25.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

नरसिंहपुर,पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के कुशल नेतृत्व में थाना स्टेशनगंज पुलिस को बडी सफलता, चोरी की 06 मोटर साईकिल जप्त एक आरोपी गिरफ्तार

नरसिंहपुर,पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के कुशल नेतृत्व में थाना स्टेशनगंज पुलिस को बडी सफलता, चोरी की 06 मोटर साईकिल जप्त एक आरोपी गिरफ्तार।
उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में द्वारा गुन्डे बदमाशों, संपत्ति संबंधी मामलों के अपराधियों की धरपकड एवं अपराधियो पर नियत्रंण हेतु जिले मे अभियान चलाया जा रहा है।
वाहन चेकिंग के दौरान आरोपी आया गिरफ्त में :- जिले में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनांक 02.08.23 को थाना स्टेशनगंज पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान रविशंकर पिता रघुवीर लोधी उम्र 26 वर्ष निवासी बरपटी, थाना बेलखेडा, जिला जबलपुर का एक एच.एफ.डीलक्स को चलाते मिला जिसे रोककर पूछताछ करने पर वाहन के संबंध में कोई दस्तावेज पेश नहीं किया। संदिग्ध होने से पूछताछ किया जिसने पूछताछ में वाहन जबलपुर से अपने साथी रवि पटेल निवासी रोंसरा, स्टेशनगंज, नरसिंहपुर, पवन पटेल निवासी बहोरीपार, स्टेशनगंज, नरसिंहपुर के साथ मिलकर चोरी करना बताया। आरोपी रविशंकर पिता रघुवीर लोधी उम्र 26 वर्ष निवासी बरपटी, थाना बेलखेडा, जिला जबलपुर को गिरफ्तार कर सघन पूछताछ करने पर एक होंडा साईंन, एक स्पेलेंडर प्रो.,एक एक्सिस ब्लैक कलर की थाना ओमती के पास, एक हीरो स्पेलेंडर चोरी करना बताया। जिन्हे ग्राम रहली गोटेगांव में छिपाकर रखना बताया।
आरोपी द्वारा चोरी की गयी 6 मोटर साईकिल जप्त :– गिरफ्तार आरोपी रविशंकर लोधी द्वारा बताए अनुसार ग्राम रहली, गोटेगांव से होंडा साईन MP 20 NN 4855, स्पेलेंडर प्रो. MP 20 MN 4831, एक्सिस नं. MP 20 VA 6115, हीरो स्पेलेंडर MP 04 VC 7628, एच.एफ.डीलक्स बिना नंबर चेचिस नं. MBLHARO59H9110090 उक्त मोटर साईकिल इस्तगासा क्रमांक 04/23 धारा 41 (1-4) जा.फौ. 379 भादवि. में एवं एक मोटर साईकिल बिना नंबर की धारा 406 जा.फौ. में जप्ती की गई है । जप्त 06 मोटर साईकिल कीमती लगभग 535000 रूपये है।
आरोपी की गिरफ्तारी एवं चोरी की मोटर साईकिल जप्त करने में इनकी रही मुख्य भूमिका :- थाना स्टेशनगंज अंतर्गत मोटर साईकिल चोर को गिरफ्तार करने एवं चोरी की मोटर साईकिल जप्त करने में निरीक्षक कमलेश चौरिया, उनि. एम.डी.यादव, प्रधान आरक्षक चन्द्रिका डेहरिया, आरक्षक लक्ष्मी नागपुरे, आरक्षक प्रशांत राजपूत की मुख्य भूमिका रही है।

Aditi News

Related posts