35.1 C
Bhopal
April 27, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

नरसिंहपुर,पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार के कुशल नेतृत्व में “आपरेशन प्रहार” के तहत जिले में अवैध कारोबारियों की लगातार धरपकड जारी

रिपोर्टर संदीप राजपूत नरसिंहपुर

नरसिंहपुर,पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार के कुशल नेतृत्व में “आपरेशन प्रहार” के तहत जिले में अवैध कारोबारियों की लगातार धरपकड जारी, विगत दिवस आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत 3 प्रकरणों में तीन आरोपियों से 16 पेटी अंग्रेजी शराब, 08 पेटी देशी शराब एवं 55 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त, अवैध शराब के परिवहन में लिप्त दो चार पहिया वाहन भी जप्त।

आगामी विधानसभा चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न कराने हेतु जिले में अवैध कारोबार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु अति. पुलिस महानिदेशक, जबलपुर जोन जबलपुर श्री उमेश जोगा द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि लगातार विशेष अभियान चलाया जाकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में नाकाबंदी की जावे साथ ही सर्चिंग अभियान चलाया जाकर संदिग्ध व्यक्तियों एवं अवैध कारोबारियों की धरपकड की जावे। निर्देशों के पालन में पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार के मार्गदर्शन में जिला अंतर्गत लगातार विशेष अभियान चलाया जाकर लगातार अवैध कारोबारियों की धरपकड की जा रही है।

नाकाबंदी, चलाया गया सर्चिंग अभियान के दौरान थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अवैध शराब की तस्करी में लिप्त दो आरोपी गिरफ्त में 16 पेटी अंग्रेजी तथा 8 पेटी देशी शराब एवं अवैध शराब के परिवहन में लिप्त दो चार पहिया वाहन जप्त :-* अति. पुलिस महानिदेशक, जबलपुर जोन जबलपुर श्री उमेश जोगा के निर्देश पर विगत दिवस जिले के सभी थाना क्षेत्रों में नाकाबंदी लगायी जाकर सर्चिंग अभियान चलाया गया। अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में अति. पुलिस अधीक्षक, नागेद्र पटेरिया एवं समस्त एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों द्वारा कार्यवाही की गयी जिसके परिणाम स्वरूप थाना कोतवाली क्षेत्रों में मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब की तस्करी में लिप्त ग्राम समनापुर निवासी धनराज लोधी एवं किसानी मोहल्ला, नरसिंहपुर निवासी विवेक रजक अपनी कारों से अवैध शराब की सप्लाई करते हुए पकडे गए जिनमें एक एक्स प्रेसों कार से गोवा रम शराब की 02 पेटी, गोवा व्हिस्की की 12 पेटी एवं दूसरी कार मारूती सुजुकी अल्टो 800 कार से देशी प्लेन शराब की 03 पेटी, मसाला देशी शराब की 05 पेटी. जीनियस व्हिस्की की 02 पेंटी जप्त की गयी। इस प्रकार दोनों आरोपियों से लगभग 61000/- रूपये मूल्य की अंग्रेजी शराब 16 पेटी (800 पाव), देशी शराब 08 पेटी (400 पाव) जप्त की गयी की गयी है। अवैध शराब के परिवहन में लिप्त दो चार पहिया वाहन भी जप्त किए गए है। उक्त दोनों आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एकट की धारा 34 (2) के तहत प्रकरण पंजीवद्ध किए गए है।

कार्यवाही में इनकी रही मुख्य भूमिका :- थाना कोतवाली अंतर्गत अवैध शराब की तस्करी में लिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी एवं संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव चाटे, उनि मनीष मरावी, आरक्षक जितेन्द्र सिंह, आरक्षक प्रहलाद माधवे, आरक्षक पंकज सिंह राजपूत, आरक्षक रोहित चन्पुरिया, आरक्षक रामा राव ,म.आरक्षक योगिता यादव की सराहनीय भूमिका रही।

थाना करेली अंतर्गत एक से से 55 लीटर महुआ शराब जप्त :- अवैध शराब के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना करेली पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर आरोपी सहदेव कुचबंदिया पिता धनश्याम कुचबंदिया निवासी ग्राम जोहरिया को गिरफ्तार किया जाकर उसके कब्जे से 4 प्लास्टिक की कुप्पी एवं 4 प्लास्टिक की बाटल में भरी कुल 55 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत प्रकरण पंजीवद्ध किया गया है।

Aditi News

Related posts