35.1 C
Bhopal
May 2, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

नरसिंहपुर,पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन में थाना ठेमी पुलिस को बडी सफलता। ग्राम सिमरी बडी में बंदूक से फायर कर हत्या के प्रयास के फरार आरोपी को 48 घंटे के अंदर किया गया गिरफ्तार।

पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन के निर्देशन में थाना ठेमी पुलिस को बडी सफलता। ग्राम सिमरी बडी में बंदूक से फायर कर हत्या के प्रयास के फरार आरोपी को 48 घंटे के अंदर किया गया गिरफ्तार।

दिनांक 04/03/2023 को ग्राम सिमरी बडी थाना ठेमी में पप्पु पटैल के मकान का लेन्टर डल रहा था, रात्रि करीबन 08/45 बजे के समय रामजी पटैल रास्ते से निकल रहा था, मिक्सर मशीन रास्ते पर खडी थी जो उसने उसे हटाने का बोला इसी बात को लेकर उनका आपस में विवाद हो गया। विवाद के बाद रामजी पटैल अपने घर से 12 बोर की बन्दूक लेकर अपने लडके यशपाल पटैल के साथ घर के पास बाडी से लगे गांव की रोड पर विवाद करने वाले प्रहलाद पटैल, रवि लोधी तथा नीरज पटैल के साथ मारपीट करते हुये अपनी 12 बोर बन्दूक से फायर किया जो प्रहलाद पटैल के बाये हाथ में एवं रवि लोधी के सीने में लगी। यशपाल पटैल ने राड से नीरज पटैल को मारा जो उसके सिर में चोंट लगी। घटना को अन्जाम देने के बाद दोनों आरोपी रामजी पटैल तथा यशपाल पटैल फरार हो गयो थे।
*फरार आरोपियों की पतासाजी हेतु पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन द्वारा गठित की गयी थी विशेष टीमें :-*
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील शिवहरे, एसडीओपी गोटेगांव श्री पुरषोत्तम मरावी एवं अन्य पुलिस बल के साथ तत्काल घटना स्थल पर पहुचकर घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की गयी एवं आरोपियों के विरूद्ध तत्काल अपराध पंजीवद्ध करने हेतु निर्देश दिए गए एवं आरोपियों द्वारा घटना घटित कर फरार होने की जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा विशेष पुलिस टीमों का गठन कर तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। थाना ठेमी पुलिस सउनि पाल के द्वारा मेट्रो हास्पिटल जबलपुर पहुंच घायल रवि लोधी पिता धीरज लोधी उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम सिमरी बडी की तरफ से आरोपी रामजी पटैल तथा यशपाल पटैल के विरूद्ध धारा 307, 294, 323, 324, 34 भादवि का अपराध जीरो पर पंजीबद्ध कर थाना ठेमी में असल अपराध क्रं. 71/2023 धारा 307, 294, 323, 324, 34 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
घटना को अंजाम देने वाले आरोपी रामजी पटैल एवं यशपाल पटैल की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु गठित की गयी टीमों द्वारा स्थानीय मुखबिरों एवं अन्य श्रोतों से जानकारी एकत्रित की गयी जिसके परिणाम स्वरूप जानकारी प्राप्त हुयी कि आरोपी यशपाल पटैल ग्रेनेड चौक रामपुर, जबलपुर क्षेत्र में है जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस टीम को जबलपुर रवाना किया जिसके द्वारा रामपुर ग्रेनेड चौक के पास आरोपी यशपाल पटेल पिता रामजी पटेल उम्र 21 साल निवासी सिमरी बड़ी को गिरफ्त में लेने में सफलता प्राप्त हुयी।
पूछताछ पर यशपाल पटैल के द्वारा बताया कि रामजी पटैल ग्राम सास बहु, थाना करेली क्षेत्र में हो सकता है। जानकारी प्राप्त होने पर टीम के द्वारा ग्राम सासबहृ पहुंचकर दबिश दी गई जिसके परिणाम स्वरूप आरोपी रामजी पटैल को भी गिरफ्त में लेने में सफलता प्राप्त हुयी। आरोपियों की गिरफ्तारी उपरान्त पूछताछ कर आरोपी यशपाल पटैल एवं रामजी पटैल के मेमोरण्डम कथन लेकर घटना में प्रयुक्त 12 बोर की एक बन्दूक साक्षियों की निशादेही पर जप्त किया गया। आरोपी रामजी पटैल तथा यशपाल पटैल को उक्त घटना कारित करना पाये जाने पर गिरफ्तार किया जाकर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।
*आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी में इनकी रही मुख्य भूमिका :-*
ग्राम सिमरी बडी, थाना ठेमी अंतर्गत घटना को अंजाम देने वाले फरार आरोपियों की पतसाजी कर गिरफ्तारी करने में एसडीओपी गोटेगांव श्री पुरषोत्तम मरावी के मार्गदर्शन में थाना गोटेगांव प्रभारी निरीक्षक हिमलेन्द्र पटेल एवं उनि विजय द्विवेदी, दिलीप सिंह, विजय धुर्वे, प्र. आर. धनीराम, चन्द्रप्रकाश, प्र.आर. महेन्द्र शुक्ला, आरक्षक चन्द्रिका प्रसाद, थाना ठेमी से निरीक्षक शंकर सिंह, उनि विजयपाल सिंह, सउनि देवीसिंह, पाल, आरक्षक चन्द्रप्रताप, आरक्षक् दीपक, सैनिक शंकर तथा नरसिंहपुर सायवर सेल आरक्षक अभिषेक सूर्यवंशी मुख्य भूमिका रही है।

Aditi News

Related posts