24.1 C
Bhopal
April 28, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

नरसिंहपुर। गाडरवारा पुलिस ने किया मोटर साईकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश, 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जप्त की,15 लाख कीमत की 20 चोरी की मोटर साईकिल

नरसिंहपुर। जिले में मोटरसाईकिल चोरी की घटनाओं को अज्ञात चोर द्वारा अंजाम दिए जाने एवं जिले में लगातार मोटरसाईकिल चोरी की रिर्पोट प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव द्वारा आरोपी की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील शिवहरे एवं एसडीओपी नरसिंहपुर, गाडरवारा, तेन्दूखेडा एवं गोटेगांव के मार्गदर्शन में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस की विशेष टीम का गठन किया जाकर आरोपी को तत्काल गिरफ्त में लेने के निर्देश दिए गए थे।
मुखबिर की सूचना पर संदेह के आधार पर आरोपियों तक पहुची थाना गाडरवारा पुलिस:-
मोटर साईकिल चोरी की घटनाओं की रोकथाम एवं आरोपियों की पतासाजी हेतु जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में विशेष पुलिस टीमों का गठन किया जाकर आरोपियों की पतसाजी हेतु मुखबिरों को सक्रीय किया गया है इसी क्रम मे थाना गाडरवारा पुलिस की गठित की गयी टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुयी कि ग्राम अजंसरा वेयर हाउस के पास 04 व्यक्ति संदिग्ध स्थिति में धूम रहे है जो मोटरसाईकिल बेचने की फिराक में है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना गाडरवारा पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर घेराबंदी की गयी घेराबंदी के दौरान 4 व्यक्ति दिखायी दिये जो पुलिस को देखकर भागने लगे आरोपियों को भागता देख पुलिस टीम द्वारा आरोपियों का पीछा कर राहगीरों की मदद से घेरांबंदी कर पकडने में सफलता प्राप्त हुयी। पकडे गये आरोपियों से बारीकी से पूछताछ पर उन्होने अपना नाम 1- पूरन किरार आ. हरिशंकर किरार उम्र 31 साल निवासी ग्राम छवारा थाना करेली, 2- दीपेश नोरिया आ. ओमकार नोरिया उम्र 19 साल निवासी गाडरवारा, 3- रामकृष्ण झारिया, आ. जालम सिंह झारिया उम्र 19 साल निवासी गाडरवारा एवं 4- आशीष सोलंकी आ. राजा सोलंकी निवासी गाडरवारा होना बताया गया। उक्त चारो व्यक्तियों से मोटरसाईकिलों के विधिवत दस्ताबेज पूछने पर उन्होने वाहन में दस्तावेज होना नही बताया गया। संदेह होने आरेपियों को गिरफ्त में लेकर एवं 4 मोटरसाईकिल जप्त कर आरोपियों को थाना लाकर बरीकी से तस्दीक की गयी जिस पर आरोपियों द्वारा उक्त मोटर साईकिलों को चोर कर लाना कबूल किया गया।
आरोपियों द्वारा अन्य जिला एवं थाना क्षेत्रों में की गयी थी मोटर साईकिल चोरी :-
गिरफ्तार किये गये आरोपियों द्वारा मोटरसाईकिल चोरी की लाना कबूल करने पर आरोपियों को गिरफ्त में लेकर गहनता से पूछताछ की जिस पर से आरोपियों द्वारा यह बताया गया कि उन्होने प्रदेश के अन्य जिले सागर, जबलपुर, रायसेन एवं जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भी चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके है एवं चारों आरोपी योजना बनाकर चोरी की घटना को अंजाम देते है।
आरोपियों द्वारा प्रदेश के अन्य जिलों एवं जिले के अन्य थाना क्षेत्रों की गयी चोरी की 20 मोटर साईकिलों को किया गया है जप्त :-
जिले में सक्रीय मोटरसाईकिल चोरी की घटनाओं में लिप्त आरोपी 1- पूरन किरार आ. हरिशंकर किरार उम्र 31 साल निवासी ग्राम छवारा थाना करेली, 2- दीपेश नोरिया आ. ओमकार नोरिया उम्र 19 साल निवासी गाडरवारा, 3- रामकृष्ण झारिया, आ. जालम सिंह झारिया उम्र 19 साल निवासी गाडरवारा एवं 4- आशीष सोलंकी आ. राजा सोलंकी निवासी गाडरवारा द्वारा चोरी की वरदातों को अंजाम देना कबूल करते हुये विभिन्न क्षेत्रों से चोरी की गयी मोटरसाईकिलों के संबंध में गिरफ्तार आरोपियों की निशादेही पर लगभग 15 लाख कीमत की कुल 20 मोटरसाईकिल एवं एक खुला इंजन जप्त की गयी है जिनका विवरण इस प्रकार है :-
आरोपी
1- पूरन किरार से 6 मोटरसाईकिल एवं एक खुला इंजन।
2- दीपेश नोरिया से 5 मोटरसाईकिल।
3- रामकृष्ण झारिया से 4 मोटरसाईकिल।
4- आशीष सोलंकी 5 मोटरसाईकिल।
मोटरसाईकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश करने में इनकी रही मुख्य भूमिका :-
मोटर साईकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले चोर गिरोह का पर्दाफाश करने में एसडीओपी गाडरवारा ओपी त्रिपाठी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गाडरवारा राजपाल बधेल, उनि यादवेन्द्र मरावी, सउनि राजेश शर्मा, प्रधान आरक्षक रूपराम इम्ने, आरक्षक राजेश गुप्ता, आरक्षक बालबिहारी, आरक्षक राजेन्द्र, सैनिक सोवरन जाटव, सैनिक सोवरन सिंह, सैनिक परषोत्तम की मुख्य भूमिका रही है।

Aditi News

Related posts