29 C
Bhopal
May 6, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

नरसिंहपुर पुलिस को बडी सफलता, बैग लिफ्टिंग की वारदात को अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

नरसिंहपुर पुलिस को बडी सफलता, बैग लिफ्टिंग की वारदात को अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार, थाना कोतवाली अंतर्गत चोरी किये गये 2 लाख के सोने के आभूषण एवं थाना गाडरवारा अंतर्गत बैंक के सामने से चोरी किये गये 50 हजार रूपये वरामद, घटना में उपयोग की गयी एक मोटर साइकल जप्त।
दिनाँक- 13.04.2023 को प्रार्थी- खुमान सिंह पिता शंकर सिंह पटेल निवासी अमोदा थाना पलोहा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी ने बैंक ऑफ बड़ौदा से ₹3,20000 केसीसी में जमा करने हेतु सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया गया हुआ था उक्त बैंक पर पैसे जमा ना होने पर वह पुनः वापस बैंक ऑफ बड़ौदा पैसा अपने खाते में जमा करने आया था उसी दौरान अज्ञात आरोपी के द्वारा उसके पैसों के बैग में ब्लेड मारकर ₹50,000 नगदी एवं बैग में रखे दस्तावेज पैन कार्ड, आधार कार्ड की चोरी किया जो रिपोर्ट पर थाना गाडरवारा में अपराध क्रमांक 355/ 23 धारा 379 भा द वि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
*थाना कोतवाली अंतर्गत होटल से किये गये थे 2 लाख रूपये के सोने के आभूषण :-* इसी प्रकार थाना कोतवाली के अन्तर्गत दिनांक 14/04/2023 को प्रार्थिया मौली कामनी राम पति राजकुमार राम निवासी चर्च कंपाउण्ड नरसिहंपुर व्दारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट लेख करायी कि इसकी बडी बेटी सुप्रिता सोनाली राम की शादी का रिसेप्शन होटर सावित्री सिगनेचर में था जो दौरान रिसेप्शन के अज्ञात व्यक्ति व्दारा प्रार्थिया का बैग जिसमें सोने के जेवरात रखे हुये थे उक्त बैग को चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 248/2023 धारा 457, 380 भादवि की अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।
*बैग लिफटर सांसी/कंजर, बोड़ा जिला राजगढ़ को किया गया घेराबंदी कर गिरफ्तार :–* गठित की गयी टीम द्वारा मुखबिर तंत्र सक्रिय कर एवं तकनीकी माध्यमों का उपयोग कर आरोपियों के संबंध में जानकारी एकत्र की गई जिस पर संदेही करन पिता मुकेश सांसी उम्र 23 वर्ष निवासी कड़ियां थाना बोड़ा जिला राजगढ़ एवं रितेश पिता पर्वत सिसोदिया उम्र 19 वर्ष निवासी गुलखेड़ी थाना वोडा जिला राजगढ़ को आजाद ढाबा पिपरिया रोड गाडरवारा के पास घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया था।
*गाडरवारा बैंक के सामने से चोरी किये गये 50 हजार रूपये एवं घटना में उपयोग की जाने वाली एक एक मोटर साइकल वरामद :-* दिनाँक- 12.04.2023 को प्रार्थी खुमान सिंह पटेल के कब्जे से बैंक ऑफ बड़ौदा में पैसे जमा करने के दौरान बैग में ब्लेड मारकर ₹50,000, ₹200 की 2 गड्डी एवं ₹100 की एक गड्डी मय दस्तावेज के चोरी करने की घटना को स्वीकारने पर थाना गाडरवारा पुलिस ने घटना में चोरी की गई रकम में से नगद- 50,000/- रुपये, ₹200 की दो गड्डी एवं ₹100 की एक गड्डी, दस्तावेज पैन कार्ड एवं आधार कार्ड एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स, ब्लेड बरामद कर प्रकरण में जप्त किया गया है।
*आरोपियों द्वारा थाना कोतवाली अंतर्गत होटल से किये गये 2 लाख रूपये के सोने के आभूषण वरामद :-* इसी प्रकार थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा उक्त दोनों आरोपियों से पूछताछ पर उनके द्वारा होटल सावित्री सिगनेचर में सोने के जेवरात चोरी करना कबूल किया गया। जो उनके कब्जे से चोरी गये आभूषण सोने का हार, सोने की अंगूँठियाँ, सोने की चूँडी, सोने की झुमकी, कुल मशरूका कीमती करीबन 02 लाख रूपये की जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया
गिरफ्तार किये गये आरोपी करन सांसी एवं रितेश सिसोदिया को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय समक्ष प्रस्तुत किया गया है।
*आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु गठित की की गयी थी विशेष टीम :-* थाना गाडरवारा अंतर्गत बैग लिफि्ंटग एवं थाना कोतवाली अंतर्गत होटल से 2 लाख रूपये के सोने के आभूषण की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर सुनील कुमार शिवहरे अति.पुलिस अधीक्षक, एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, गाडरवारा सचि पाठक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक राजपाल सिंह बघेल, थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव चाटे, उनि मनीष मरावी, उनि नीलेश बडकुड, सहायक उप निरीक्षक संतोष सिंह राजपूत, वरिष्ठ आरक्षक राजेंद्र पटेल, रूपेंद्र चौबे, अनुराग दुबे, आरक्षक प्रहलाद माधवे, आरक्षक पंकज राजपूत, आरक्षक जितेन्द्र सिंह, आरक्षक रोहित चन्पुरिया, साइबर आरक्षक- अभिषेक सूर्यवंशी, कुमुद पाठक की टीम का गठन कर आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने सराहनीय भूमिका रही है।

Aditi News

Related posts