34.5 C
Bhopal
May 2, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

नरसिंहपुर, जिले के विभिन्न थाना अंतर्गत 18 आरोपियों से कुल 118 पाव अंग्रेजी शराब, 338 पाव देशी शराब, एक पेटी बियर एवं 54 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त

जिले में अवैध कारोबार के विरूद्ध “आपरेशन प्रहार“ के तहत नरसिंहपुर पुलिस की पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में ताबडतोड कार्यवाही

जिले के विभिन्न थाना अंतर्गत 18 आरोपियों से कुल 118 पाव अंग्रेजी शराब, 338 पाव देशी शराब, एक पेटी बियर एवं 54 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त।

उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार द्वारा जिला अंतर्गत अवैध नशे के कारोबार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु “आपरेशन प्रहार” लाया जाकर असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। जिला अंतर्गत अवैध मादक पदार्थ की तस्करी/व्यापार में लिप्त व्यक्तियों की सूचना प्राप्त करने हेतु विभिन्न माध्यमों का उपयोग कर जानकारियां एकत्रित की जा रही है साथ ही “नारकोटिक्स हेल्पलाईन मोबाईल नम्बर “9479688455“ भी नशे के कारेबार में लिप्त व्यक्तियों से संबंधित सूचनाएं प्राप्त हो रही है।

👉 *थाना गोटेगांव अंतर्गत 02 आरोपियों से जप्त की गयी बड़ी मात्रा में अवैध शराब :-* थाना गोटेगांव अंतर्गत मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुयी कि दो व्यक्ति एक मोटरसाईकिल से शराब की बोरी रखकर बगासपुर से श्रीनगर तरफ जा रहे है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी की गयी। धेराबंदी के दौरान पुलिस टीम द्वारा हिकमत अमली के साथ गिरफ्त में लेकर लेकर पूछताछ की गयी जिन्होने अपना नाम रेजीत ठाकुर उम्र 30 साल एवं छोटू उर्फ अखिलेश यादव उम्र 24 साल बताया गया। आरोपियों की विधिवत तलाशी लेने पर एक बोरी में कुल 08 कारटून की पेटियों में 02 पेटी गोवा अंग्रेजी शराब कुल 100 पाव, 04 पेटी देशी मसाला शराब कुल 200 पाव, 01 पेटी देशी प्लेन शराब कुल 50 पाव, एवं एक पेटी बियर कुल 12 बाटल अवैध रूप से पायी गयी। उक्त दोनो आरोपियों द्वारा अवैध रूप से शराब का परिवहन करने पर उनके विरूद्ध थाना गोटेगांव में अपराध क्रमांक 396/2023 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट पंजीवद्ध किया गया है।

👉 *जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में की जा रही अवैध शराब के विरूद्ध ताबडतोड कार्यवाही :-*

➡️थाना ठेमी अंर्तगत आरोपी लेखराम पिता छिदामी लोधी 40 साल नि0 खापा से 14 पाव देशी शराब, आरोपी गोलू उर्फ लालसिंह पिता सुमेर उईके 28 साल नि0 मेख से 14 पाव देशी शराब, आरोपी पप्पू उर्फ खुमान पिता अच्छेलाल सेन 53 साल नि0 तिंदनी से 13 पाव देशी शराब, आरोपी लालसिंह पिता रोशन लाल लोधी 30 साल नि0 नयागांव से 15 पाव देशी शराब, आरोपी पवन पिता छोटेलाल यादव 22 साल नि0 मलउआ से 13 पाव देशी शराब, एवं आरोपी जया आई पति छोटू नोरिया 30 साल नि0 मेहका से 04 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जप्त की जाकर कार्यवाही की गयी है।

➡️थाना डोंगरगांव अंर्तगत आरोपी मुनिया बाई पति रामसिंह कीर 60 साल नि0 कुडारी से 10 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जप्त की जाकर कार्यवाही की गयी है।

➡️थाना चीचली अंर्तगत आरोपी पूजा पति राजा परधान 28 साल नि0 बारहा बडा से 07 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जप्त की जाकर कार्यवाही की गयी है।

➡️थाना सांईखेडा अंर्तगत आरोपी देवराज पिता यशवंत राजपूत 39 साल नि0 तूमडा से 19 पाव देशी शराब जप्त की जाकर कार्यवाही की गयी है।

➡️थाना करेली अंर्तगत आरोपी से रधुवर पिता श्यामलाल ठाकुर नि0 बधुवार करेली से 05 लीटर अवैध कच्ची महुआ, आरोपी चंचल पति रितिक कुचबंदीया नि0 करेली से 05 लीटर अवैध कच्ची महुआ, आरोपी लक्ष्मीबाई पति संजय कुचबंदीया 30 साल नि0 जोहरिया से 04 लीटर अवैध कच्ची महुआ जप्त की जाकर कार्यवाही की गयी है।

➡️थाना गाडरवारा अंर्तगत आरोपी सितारा बाई पति जागीराम कुचबंधिया 65 साल नि0 गाडरवारा से 04 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जप्त की जाकर कार्यवाही की गयी है।

➡️थाना कोतवाली अंर्तगत आरोपी संदीप पिता सुरेश यादव 33 साल नि0 कठौतिया से 18 पाव अंग्रेजी शराब जप्त की जाकर कार्यवाही की गयी है।

➡️थाना मुगवानी अंर्तगत आरोपी पूना पिता हिरालाल यादव 40 साल नि0 मेहगाव से 10 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब, आरोपी भोलाराम पिता प्रभू गाड 56 साल नि0 पाठा 05 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जप्त की जाकर कार्यवाही की गयी है।

इस प्रकार कुल 118 पाव अंग्रेजी शराब, 338 पाव देशी शराब, एक पेटी बियर एवं 54 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त कर 18 आरोपियो के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है।

Aditi News

Related posts