36.1 C
Bhopal
April 27, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

नरसिंहपुर जिले में अवैध कारोबार के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर “विशेष अभियान“ के तहत ताबडतोड कार्यवाही

जिले में अवैध कारोबार के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर “विशेष अभियान“ के तहत ताबडतोड कार्यवाही।

➡️ 33 आरोपियों से 351 पाव देशी एवं 120 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त।

➡️ अवैध रूप से शराब रखकर पीने एवं पिलाने वालें 41 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही।

➡️ अवैध हथियार लेकर घूमने वाले 07 असमाजिक तत्वों के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही।

➡️ फाडु सायलेंसर लगे पाए जाने पर 04 वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही।

➡️ शराब पीकर वाहन चलाने पर 05 वाहन मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत जप्त।

उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा जिला अंतर्गत अवैध नशे के कारोबार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु विशेष अभियान चलाया जाकर असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में जिला अंतर्गत विशेष अभियान चलाया के तहत विगत तीन दिवस में अवैध शराब की बिक्री, अवैध रूप से शराब रखकर पीने एवं पिलाने वालें एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध ताबडतोड कार्यवाही की गयी है।

विशेष अभियान के तहत 33 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही कर जप्त की बड़ी मात्रा में अवैध शराब :-* जिला अंतर्गत चलाए गए विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए नरसिंहपुर द्वारा अवैध शराब के कारोबार मे लिप्त 33 व्यक्तियों के विरूद्ध ताबडतोड कार्यवाही करते हुए थाना मुगवानी पुलिस द्वारा 116 पाव देशी शराब, थाना सुआतला पुलिस द्वारा 29 पाव देशी शराब एवं 10 लीटर कच्ची शराब, थाना सांईखेडा पुलिस द्वारा 59 पाव देशी शराब, थाना करेली पुलिस द्वारा 41 लीटर कच्ची शराब, थाना ठेमी पुलिस द्वारा 15 लीटर कच्ची शराब, थाना तेन्दूखेडा पुलिस द्वारा 37 पाव देशी शराब, थाना चीचली पुलिस द्वारा 06 पाव एवं 12 लीटर कच्ची शराब, थाना गाडरवारा पुलिस द्वारा 63 पाव देशी शराब एवं 23 लीटर कच्ची शराब, थाना पलोहा पुलिस द्वारा 09 लीटर कच्ची शराब, थाना डोंगरगांव पुलिस द्वारा 10 लीटर कच्ची शराब, थाना गोटेगांव पुलिस द्वारा 41 पाव देशी शराब *इस प्रकार कुल 351 पाव देशी एवं 120 लीटर अवैध कच्ची शरा जप्त कर 33 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है।

अवैध रूप से शराब रखकर पीने एवं पिलाने वालें 41 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही :-अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर कार्यवाही करते हुए जिले के थाना करेली पुलिस द्वारा 11 प्रकरण, थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 11 प्रकरण, थाना गाडरवारा पुलिस द्वारा 03 प्रकरण, थाना गोटेगांव पुलिस द्वारा 02 प्रकरण, थाना चीचली पुलिस द्वारा 01 प्रकरण, थाना ठेमी पुलिस द्वारा 09 प्रकरण, थाना पलोहा पुलिस द्वारा 01 प्रकरण, थाना सांईखेडा पुलिस द्वारा 01 प्रकरण एवं थाना स्टेशनगंज पुलिस द्वारा 02 प्रकरण पंजीवद्ध किया गया है। *इस प्रकार कुल 41 प्रकरण पंजीवद्ध कर 41 व्यक्तियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार लेकर घूमने वाले असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही :-अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए थाना करेली पुलिस द्वारा आरोपी रामप्रसाद पिता नारायण ठाकुर 24 साल नि0 जोवा से 01 देशी कट्टा 03 जिंदा कारतूस जप्त किए गए है, थाना चीचली पुलिस द्वारा आरोपी संतोष पिता बुद्धू कौरव 27 साल नि0 एमपीईबी कालोनी गाडरवारा से 01 लोहे का चाकूनुमा धारदार हथियार जप्त किया गया है, थाना गाडरवारा पुलिस द्वारा मनोज पिता परषोत्तम ठाकुर 30 साल नि0 मारेगांव से 01 लोहे की तलवार जप्त की गयी है, थाना ठेमी पुलिस द्वारा आरोपी रामचरण पिता सीताराम लोधी 40 साल नि0 धमना से 01 लोहे का बका जप्त किया गया है, थाना कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी योगेश पिता रामरतन महारिया 20 साल नि0 सिविल लाईन सागर से 01 लोहे का बकानुमा चाकू, आरोपी भोलेशंकर पिता रामकिशन लोधी 37 साल नि0 सांकल रोड से 01 लोहे का बकानुमा चाकू एवं आरोपी अमन उर्फ बड्डू पिता अंजू डागिर 20 साल नि0 कसाई मण्डी नर0पुर से 01 लोहे का बकानुमा चाकू जप्त किया गया है। इस प्रकार कुल 07 आरोपियों के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है।

कान फाडु तेज आवाज वाले 04 बाइक्स (बुलट) चालकों एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले 05 चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही कर जप्त किए गए वाहन :- जिले में चलाए गए तीन दिवसीय अभियान के तहत कान फाडु तेज आवाज वाले (साइलेंसर) दो पहिया वाहन के खिलाफ कार्यवाही करते हुये 04 बाइक्स (बुलेट) में कान फाडु सायलेंसर लगे पाए जाने पर उनके विरूद्ध 1000-1000 रूपये की चालानी कार्यवाही करते हुए उनके सायलेंसर जप्त किए गए है एवं इसी प्रकार जिला अंतर्गत शराब पीकर वाहन चलाने वले 05 वाहन चालकों के विरूद्ध का मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत कार्यवाही करते हुए वाहन जप्त किए गए है।

Aditi News

Related posts