22.9 C
Bhopal
May 2, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

किराये के कमरे में चल रहे सैक्स रैकिट के अड्डे पर दबिश अनैतिक देह व्यापार के कृत्य में लिप्त एक महिला सहित 6 आरोपी गिरफ्तार 5 मोबाईल, 1 शिफ्ट कार, 1 एक्सिस वाहन जप्त

जिले में अवैध कारोबार के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर “विशेष अभियान“ के तहत ताबडतोड कार्यवाही

‘‘ऑपरेशन शिकंजा’’ माढोताल पुलिस की कार्यवाही

किराये के कमरे में चल रहे सैक्स रैकिट के अड्डे पर दबिश

अनैतिक देह व्यापार के कृत्य में लिप्त एक महिला सहित 6 आरोपी गिरफ्तार

5 मोबाईल, 1 शिफ्ट कार, 1 एक्सिस वाहन जप्त

नाम पता गिरफ्तार आरोपी:-

1- निखिल पैटल पिता रविन्द्र पटैल उम्र 30 वर्ष निवासी एसबीआई कालोनी , नर्मदा नर्सरी के पास , उखरी रोड थाना कोतवाली

2-. अभय उर्फ साहिल पटैल पिता रविन्द्र पटैल उम्र 25 वर्ष निवासी एसबीआई कालोनी , नर्मदा नर्सरी के पास , उखरी रोड थाना कोतवाली

3-आजाद पटैल पिता श्री रामस्वरूप पटैल उम्र 40 वर्ष निवासी पाटन रोड ग्राम रैगवा वर्तमान पता ईडब्लूएस क्वाटर , जेडीए कालोनी थाना माढोताल

4- 30 वर्षिय महिला

5-आकाश बर्मन पिता राजेश बर्मन उम्र 24 वर्ष निवासी शांति नगर , समता कालोनी थाना गोहलपुर

6-संजय तिवारी पिता शिवकुमार तिवारी उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम अमगमा देवरी थाना मझौली

दिनॉक 6-6-23 को देर रात विश्वनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी कि थाना माढोताल अंतर्गत 41 नंबर स्कीम , प्रिंस विराज होटल के सामने, जेडीए कालोनी में एक घर में महिलाओ एवं पुरूषो द्वारा वैश्यावृति कर अनैतिक देह व्यापार किया जा रहा है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा सूचना की तस्दीक कराते हुये तत्काल कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण श्री संजय कुमार अग्रवाल एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री तुषार सिंह के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी माढेाताल श्रीमति रीना पाण्डे शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।

गठित टीम 41 नंबर स्कीम , जेडीए कालोनी के घर में दबिश देने हेतु प्रिसं विराज होटल के सामने एकत्रित हुई आरक्षक को सिविल ड्रेस में पंटर (ग्राहक) बनाकर 500-500 रुपये के दो नोट पर हस्ताक्षर कर दिये गये एवं समझाईस दी गयी कि मुखबिर द्वारा बताये घर में जाकर सूचना की तस्दीकी कर सही पाये जाने पर वैश्यावृति का सौदा करें, साथ ही सौदा होने पर अपने मोबाईल से मिस्ड काल करने हेतु बताया।

पंटर मुखबिर द्वारा बताये घऱ पहुंचा, कुछ देर बाद पंटर से मिस्ट काल प्राप्त होने पर टीम द्वारा तत्काल मुखबिर बताये घर पर दबिश दी गयी, घर की इंट्री में ही 02 व्यक्ति मिले जिन्होने पूछताछ पर अपने नाम निखिल पैटल उम्र 30 वर्ष एवं अभय उर्फ साहिल पटैल उम्र 25 वर्ष दोनो निवासी एसबीआई कालोनी , नर्मदा नर्सरी के पास , उखरी रोड थाना कोतवाली बताते हुये उक्त मकान दोनो ने अजय प्रजापति से किराये पर लेना बताया ।

जिन्हें सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेेने पर निखिल पटैल की जेब से पंटर को दिये गये 500-500 रुपये के हस्ताक्षरित दोनों नोट मिले एवं अभय उर्फ साहिल पटैल के पास 1000 रुपये नगद मिलेे जिन्हे जप्त किया गया ।

मकान के ग्राउण्ड फ्लोर पर बने कमरे में घुसते ही हाल में एक पुरूष, एक महिला व पंटर मिले पुरूष ने अपना नाम आजाद पटैल उम्र 40 वर्ष निवासी पाटन रोड ग्राम रैगवा वर्तमान पता ईडब्लूएस क्वाटर, जेडीए कालोनी थाना माढोताल तथा महिला ने अपना नाम एवं उम्र 30 वर्ष बतायी ।

पहले कमरे में एक युवक युवती आपत्तिजनक अवस्था में मिले नाम पता पूछने पर युवक ने अपना नाम आकाश बर्मन उम्र 24 वर्ष निवासी शांति नगर , समता कालोनी थाना गोहलपुर बताया कमरे में 02 पैकिटस कंडोम मिले जिन्हे जप्त किया गया ।

दूसरे कमरे में 03 महिलाए तथा एक दलाल संजय तिवारी निवासी ग्राम अमगमा देवरी थाना मझौली का मिला जो महिलाओ को होटल भेजने का काम करता है ।

उक्त महिलाओं ने पूछताछ पर बताया गया कि निखिल पटैल, अभय पटैल, 30 वर्षिय महिला, आजाद पटैल एवं संजय तिवारी द्वारा ग्राहको को मकान में लाया जाता था व अन्य स्थानो पर भी हमें वैश्वयावृति करने के लिये भेजा जाता था हमें एक पुरूष के साथ शारिरिक संबंध स्थापित करने के एवज में 1000 रुपये दिये जाते थे ।

आरोपी निखिल पटैल, अभय पटैल, 30 वर्षिय महिला, आजाद पटैल, आकाश बर्मन एवं संजय तिवारी से प्रथक प्रथक उपयोग में लाये जाने वाले मोबाईल फोन व मकान के बाहर खडी एक स्वीफट कार क्र. एमपी 20 सीएच 5184 जिससे महिलाओ को होटल व अन्य स्थानो पर पहुंचाने का कार्य किया जाता था एवं ग्राहक आकश बर्मन की मोपेड एक्सिस क्र. एपी 20 एसके 8707 को जप्त करते हुये सभी के विरूद्ध धारा 3, 4, 5, 6 अनैतिक दैह व्यापार अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुये प्रकरण विवेचना में लिया गया।

 

*उल्लेखनीय भूमिका:-* उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी माढेाताल श्रीमति रीना पाण्डे शर्मा के नेतृत्व में उप निरीक्षक यदुवंश मिश्रा, नीलेश पोर्ते, आर.पी. अहिरवार, प्रधान आरक्षक कपिल कौरव आरक्षक दिनेश दुबे, सचिन जैन , संदीप सिंह, महिला प्रधान आरक्षक पिंकी रजक की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts