30.2 C
Bhopal
May 15, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

नरसिंहपुर पुलिस की बडी कार्यवाही, थाना ठेमी अंतर्गत 3 पेटी बियर, 17 पेटी 9 पाव अलग-अलग ब्रांड की अंग्रेजी शराब एवं 33 पाव देशी मसाला शराब एक मार्शल वाहन सहित जप्त, एक को आरोपी किया गया गिरफ्तार।

’’आपेशन प्रहार’’ के तहत अवैध शराब के विरूद्ध नरसिंहपुर पुलिस की बडी कार्यवाही, थाना ठेमी अंतर्गत 3 पेटी बियर, 17 पेटी 9 पाव अलग-अलग ब्रांड की अंग्रेजी शराब एवं 33 पाव देशी मसाला शराब एक मार्शल वाहन सहित जप्त, एक को आरोपी किया गया गिरफ्तार।

 

उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा जिला अंतर्गत अवैध शराब के कारोबार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु ’’आपरेशन प्रहार’’ चलाया जाकर असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। जिला अंतर्गत अवैध शराब की तस्करी/व्यापार में लिप्त व्यक्तियों की सूचना प्राप्त करने हेतु विभिन्न माध्यमों का उपयोग कर जानकारियां एकत्रित कर लगातार कार्यवाही की जा रही है।

*आपरेशन प्रहार के तहत नरसिंहपुर पुलिस की ताबडतोड कार्यवाही, थाना ठेमी अंतर्गत बडी मात्रा में पकडी गयी अवैध शराब :-* दिनांक 20.04.2023 को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुयी कि ग्राम डुगरिया में विश्राम पटेल के घर के सामने पोनीया रोड पर देवेन्द्र पटेल नाम का व्यक्ति मार्शल गाडी मे अवैध शराब बेचने की नीयत से रखा हुआ है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना ठेमी की पुलिस टीम द्वारा आरोपी को गिरफ्त में लेने हेतु घेराबंदी की गयी घेरांबदी के दौरान एक मार्शल वाहन दिखाई दिया जिसमें बैठे व्यक्ति द्वारा पुलिस टीम को देख भागने का प्रयास किया गया संदेही को भागता देख पुलिस टीम द्वारा हिकमत अमली के साथ उसे गिरफ्त में लिया गया एवं उससे पूछताछ की गयी जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम देवेन्द्र पटेल पिता हलकई पटेल उम्र 48 साल निवासी बैलहाई, थाना गोटेगाव का होना बताया जिसकी मार्शल की तलाशी लेने पर मार्शल गाडी मे से पीछे व बीच वाली सीट में खाकी रंग के 20 कार्टून रखे थे। देवेन्द्र पटेल से बरामद कुल कार्टून को समक्ष गवाहो के खोलकर चेक किया, जिसमे 3 पेटी पावर कम्पनी की बीयर एवं 17 पेटी 9 पाव में अलग अलग ब्रान्ड की अंग्रेजी शराब एवं एक थैले में 33 पाव देशी मसाला रखी मिली जो लीटर मे कुल 127 लीटर जिसकी कुल कीमती 1,38,970 रुपये है जप्त की गयी है।

अवैध शराब की तस्करी में लिप्त आरोपी देवेन्द्र पटेल पिता हलकई पटेल उम्र 48 साल निवासी बैलहाई, थाना गोटेगाव के विरूद्ध थाना ठेमी में अपराध क्रमांक 159 /2023 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीवद्ध किया गया है। अवैध शराब के परिवहन में लिप्त जप्त मार्शल वाहन को राजसात कराने की भी कार्यवाही की जा रही है।

*अवैध शराब की तस्करी में लिप्त आरोपी की गिरफ्तारी में इनकी रही मुख्य भूमिका :-* थाना ठेमी अंतर्गत अवैध शराब की तस्करी में लिप्त आरोपी की गिरफ्तारी में अनु. अधकारी पुलिस, गोटेगांव परषोत्तम मरावी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ठेमी शंकर सिंह ठाकुर, उनि विजय पाल, प्रधान आरक्षक चंद्रकांत, आरक्षक दीपक राय एवं सैनिक शंकर लाल पटैल की मुख्य भूमिका रही है।

Aditi News

Related posts