34.5 C
Bhopal
May 3, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

भगवान परशुराम प्राकट्योत्सव पर विप्र वाहन रैली/शोभा यात्रा/जुलुस के दौरान इस तरह रहेगी मार्ग व्यवस्था। सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए सी.सी.टी.व्ही. एवं ड्रोन केमरों का किया जावेगा उपयोग, सुरक्षा व्यवस्था रहेगी चाक-चौबंद।

जिले के मुख्य नगरीय क्षेत्रों में भगवान परशुराम प्राकट्योत्सव पर विप्र वाहन रैली/शोभा यात्रा/जुलुस के दौरान इस तरह रहेगी मार्ग व्यवस्था। सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए सी.सी.टी.व्ही. एवं ड्रोन केमरों का किया जावेगा उपयोग, सुरक्षा व्यवस्था रहेगी चाक-चौबंद।

उल्लेखनीय है कि दिनांक 22.04.2023 को भगवान परशुराम प्राकट्योत्सव पर जिले के मुख्य नगरीय क्षेत्रों में विप्र वाहन रैली का आयोजन किया जाता है। विप्र वाहन रैली के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा उत्पन्न न हो इस हेतु किसी भी प्रकार के भारी वाहन नगरीय क्षेत्र में निषेध रहेगें एवं नागरिकों की सुगम यातायात व्यवस्था हेतु विभिन्न मार्गो को डायवर्सन भी किया गया है। जिले में नगरीय क्षेत्रों में जुलूस का रूट इस प्रकार रहेगा :-

*थाना कोतवाली, नरसिंहपुर नगरीय क्षेत्र विप्र वाहन रूट व्यवस्था :-* थाना कोतवाली, स्टेशनगंज, नरसिंहपुर नगरीय क्षेत्र दिनांक 22.04.2023 को भगवान परशुराम प्राकट्योत्सव के उपलक्ष्य में जुलूस/वाहन रैली शाम 04 बजे नरसिंहपुर मंदिर से प्रारंभ होकर, गुमाब चौराहा, गांधी चौक, नगरपालिका चौक, सुभाष पार्क चौराहा, शनीचरा चौक, सिंहपुर चौराहा, राम मंदिर, पुत्री शाला, मुशरान पार्क, जेल तिराहा, रेल्वे स्टेशन मुख्य गेट के सामने से होते हुए मंडी चौराहा स्टेशनगंज में समाप्त होगा।

*थाना गाडरवारा नगरीय क्षेत्र विप्र वाहन रूट व्यवस्था :-* थाना गाडरवारा नगरीय क्षेत्र दिनांक 22.04.2023 को भगवान परशुराम प्राकट्योत्सव के उपलक्ष्य में सुवह 11 बजे से विप्र वाहन रैली बजे नई गल्ला मंडी, हॉस्पिटल रोड, पलोटनगंज, स्टेशन से वापसी पलोटनगंज, पानी की टंकी, महावीर भवन, चावडी, चौकी, झण्डा चौक, बडा सराफा रोड, पुरानी गल्ला मंडी, पुराना बस स्टेण्ड होते हुए दोपहर 1 बजे नई गल्ला मंडी में समापन होगा।

*थाना गोटेगांव नगरीय क्षेत्र विप्र वाहन रूट व्यवस्था :-* थाना गोटेगांव नगरीय क्षेत्र दिनांक 22.04.2023 को भगवान परशुराम प्राकट्योत्सव के उपलक्ष्य में शाम 4 बजे से शोभयात्रा का आयोजन किया गया है इस दौरान शोभयात्रा का रूट इस प्रकार रहेगा ठाकुरबाबा मंदिर से प्रारंभ होकर, भगतराम चौक, पेट्रोल पंप चौक, फुहारा चौक, रिप्टा रोड से होते हुए राम मंदिर में समापन होगा।

*थाना चीचली नगरीय क्षेत्र जुलूस व्यवस्था :-* थाना चीचली नगरीय क्षेत्र दिनांक 22.04.2023 को भगवान परशुराम प्राकट्योत्सव के उपलक्ष्य में शाम 4 बजे से जुलूस का आयोजन किया गया है, इस दौरान जुलूस का रूट इस प्रकार रहेगा गणेश मंदिर से प्रारंभ होकर खिरका मोहल्ला, दुर्गा चौक, विवेकानंद मार्केट, बस स्टेण्ड से होते हुए शाम 7 बजे पटेल काम्पलेक्स में समापन होगा।

*जिले वासियों से अपील की जाती है कि उक्त विप्र वाहन रैली/ शोभयात्रा/ जुलूस के दौरान निर्घारित रूट को छोडकर अन्य मार्गो से आवागमन करें ताकि सुगम यातायात व्यवस्था बनी रहे।*

भगवान परशुराम प्राकट्योत्सव के दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों में विप्र वाहन रैली/शोभयात्रा/जुलूस के दौरान कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा ड्यूटी के मद्देनजर शहर में जगह-जगह फिक्स पिकेट्स पाईटों कार्यक्रम स्थल आदि पर पुलिस बल लगाया है। जगह-जगह होने वाले कार्यक्रमों की निगरानी, पेट्रोलिंग के लिए पुलिस मोबाइल भी लगाई गई है। सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए असमाजिक तत्वों पर पुलिस के द्वारा ड्रोन कैमरा एवं सीसीटीव्ही कैमरे की मदद से सतत् निगरानी रखी जावेगी।

Aditi News

Related posts