22.9 C
Bhopal
May 2, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

नरसिंहपुर पुलिस को बड़ी सफलता, धोखाधडी कर चोरी करने वाले गिरोह के 07 आरोपी थाना करेली पुलिस की गिरफ्त में, जेवर व पैसे दोगुने करने के बहाने लोगों को झांसा देकर देते थे घटना को अंजाम

नरसिंहपुर पुलिस को बड़ी सफलता, धोखाधडी कर चोरी करने वाले गिरोह के 07 आरोपी थाना करेली पुलिस की गिरफ्त में, जेवर व पैसे दोगुने करने के बहाने लोगों को झांसा देकर देते थे घटना को अंजाम।

दिनाँक- 17.03.2023 को प्रार्थी कांजी परमार पिता रामजी परमार उम्र 46 साल निवासी रामनाका, थाना उमरानाला, जिला भावनगर (गुजरात) ने लिखित आवेदन पत्र थाना करेली में प्रस्तुत किया कि दो माह पूर्व शीतल परमार के साथ भूराभगत, पचमढ़ी घूमने के लिये आया था घर एवं काम की समस्या के कारण रुद्राक्ष की माला बेचने वाले बाबा कथित नाम नंदा नगाड़े को अपनी समस्या बताने पर पूजा पाठ कर रुपये/ जेवर दोगुने कर आर्थिक समस्या दूर करने के बहाने विश्वास में लेकर पूजा के बहाने रेतघाट बरमान बुलाकर प्रार्थी कांजी परमार के नगदी-20 हजार रुपये व जेवर अंगूठी व पैर पट्टी लेकर लेकर भाग जाने की रिपोर्ट पर थाना करेली में अपराध क्रमांक 337 /2023 धारा 406.379,37 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

इसी प्रकार दिनाँक 22.04.2023 को प्रार्थी विजय कुमार पिता श्याम संजीव सविता जाति नाई निवासी ग्राम कसराव थाना हथगांव जिला फतेहपुर (उ.प्र.) ने थाना करेली उपस्थित आकर रिपोर्ट लेख कराया कि कथित गुरूजी विन्दू उर्फ विनोद नाथ के द्वारा उसके मोबाइल नंबर पर फोन कर बताया कि वह रुपये पैसे दोगुना करता है, दिनाँक समय घटना को सूचनाकर्ता अपने साथियों के साथ बरमान रेतघाट पूजा करवाने के लिये विन्दू नाथ के यहां आया था विन्दू बाबा ने अपनी बातों से विश्वास में लेकर नगदी 48000/- रुपये, तीन नग मोबाइल कुल जुमला कीमत 74700/- रुपये बैग में रखे थे जो उसके साथी तीन लड़को द्वारा चोरी कर ले गये हैं कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 345/2023 धारा 420, 379, 34 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

*आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु गठित की गयी थी विशेष टीम :-* धोखाधडी कर चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा सुनील कुमार शिवहरे अति.पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, नरसिंहपुर श्रीमति राजेश्वरी कौरव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी करेली, निरीक्षक अखिलेश मिश्रा, उप निरी. ओ.पी.शर्मा, सउनि. संतलाल मरकाम, प्र.आर. कुलदीप सोमकुंवर, आरक्षक- राजेश बागरी, सुशील बागरी, पुष्पेन्द्र सेन की विशेष टीमों का गठन कर आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु निर्देश दिए गए थे।

गठित की गयी टीमों द्वारा स्थानीय लोगों से घटना के संबंध में गहनता सू पूछाताछ की गयी एवं आरोपियों की पतासाजी हेतु मुखबिरों को सक्रीय किया साथ ही तकनीकी माध्यमों से जानकारियां एकत्रित की गयी जिसके परिणाम स्वरूप संदेही राजू नाथ, हल्कोरी नाथ, दामोदर नाथ, विनोद नाथ उर्फ विन्दू बाबा, परसराम नाथ, मुकेश नाथ, बालाराम नाथ के संबंध में मुखबिर की सूचना पर अभिरक्षा में लेकर सख्ती से पूछताछ करने पर स्वयं को गुरूजी व बाबा बताकर रुपये व जेवर दोगुने करने का लालच देकर धोखाधड़ी कर चोरी करना स्वीकार किये। साथ ही राजू नाथ, हल्कोरी नाथ, दामोदर नाथ द्वारा प्रार्थी कांजी परमार के साथ एवं इसी प्रकार विनोद नाथ उर्फ विन्दू बाबा, परसराम नाथ, मुकेश नाथ, बालाराम नाथ द्वारा प्रार्थी विजय कुमार जाति नाई के साथ धोखाधड़ी कर चोरी करना स्वीकार किया गया है।

*आरोपियों से जप्त किया गया है धोखाधडी कर चोरी किया गया मशरूका :-* आरोपियों से निम्नानुसार प्रार्थी- कांजी परमार द्वारा दर्ज शिकायत मामले में राजू नाथ पिता साधू नाथ उम्र 40 साल निवासी जमुनिया से एक सोने की अंगूठी नगदी 11500/- रुपये, हल्कोरी नाथ पिता गोपी नाथ उम्र 35 साल निवासी पुरगवां हाल जमुनिया एक विवो कंपनी मोबाइल नगदी 3500/- रुपये, दामोदर नाथ पिता नारायण नाथ उम्र 38 साल निवासी ग्राम बिलोनी हाल जमुनिया से नगदी 5000/- रुपये, पायल- 01 जोड़, एक मोबाइल जिओ कंपनी का जप्तकर कब्जा पुलिस लिया गया।

इसी प्रकार अन्य दूसरे मामले प्रार्थी- विजय कुमार पिता श्याम संजीव सविता जाति नाई की में विनोद नाथ उर्फ विन्दू बाबा पिता हल्का नाथ उम्र 50 साल निवासी जमुनिया से काला बैग नगदी 48000/- रुपये, परसराम पिता विनोद नाथ उम्र 23 साल निवासी जमुनिया से तीन नग मोबाइल सैमसंग/ वीवो/ ओप्पो, मुकेश पिता सुरेश नाथ उम्र 22 साल निवासी रानी पिपरिया थाना सोहगपुर जिला नर्मदापुरम हाल जमुनिया, बालाराम पिता प्रकाश नाथ उम्र 40 साल निवासी ग्राम अंडिया थाना करेली के घर से घटना में प्रयुक्त दो मोटर साइकिल एक बजाज प्लेटीना एम.पी. 49 एम.टी. 9133, एक बिना नंबर होण्डा कंपनी की साइन जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिन्हें न्यायिक अभिरक्षा में माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जावेगा।

*जेवर व पैसे दोगुने करने के बहाने लोगों को झांसा देकर देते थे घटना को अंजाम। :-* आरोपियों ने पूछतांछ पर बताया कि वह घूम फिरकर लोगों से बातों के दौरान उनकी परेशानी की जानकारी प्राप्त कर लेते और रुपये एवं जेवर दोगुने कर उनकी आर्थिक तंगी से मुक्ति दिलाने का लोभ लालच देकर अपने विश्वास में लेते हैं जब व्यक्ति इनके विश्वास में आ जाता है तब पूजापाठ के बहाने अपने साथियों की मदद से घटना कारित करते हैं।

Aditi News

Related posts