37.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर,वृ़द्ध दम्पत्ति के सूने मकान मकान में हुई चोरी सहित अन्य 3 चोरियों का खुलासा  3 शातिर नकबजन एवं चुराये हुये जेवर गलाने वाला गिरफ्तार

वृ़द्ध दम्पत्ति के सूने मकान मकान में हुई चोरी सहित अन्य 3 चोरियों का खुलासा

3 शातिर नकबजन एवं चुराये हुये जेवर गलाने वाला गिरफ्तार

चुराये हुये पुष्तैनी सोने के जेवर वजनी 9 तोला एवं लेपटाप, 1 मोटर सायकिल , मोबाईल कीमती 6 लाख रुपये के जप्त

*नाम पता गिरफ्तार आरोपी: -*

01-अमन बिरहा पिता विनोद बिरहा 24 साल निवासी कटनी दफाई थाना रांझी

02-पंकज समुद्रे पिता धनीराम समुद्रे 23 साल निवासी कटनी दफाई थाना रांझी

03-राकेश उर्फ आर्यन मार्वे पिता रमेश मार्वे 25 साल निवासी सिंधी केंप फकीर चंद अखाड़ा के पीछे थाना हनुमानताल

04-राजा पटवा पिता बेड़ी लाल पटवा 24 साल निवासी मिलोनीगंज थाना कोतवाली (चोरी के जेवर गलाने वाला)

 

*जप्ती-* चुराये हुये सोने के जेवर वजनी 9 तोला एवं लेपटाप, मोटर सायकिल, मोबाईल कीमती 6 लाख रुपये के

 

थाना रांझी में दिनंाक 30-8-23 को निर्मल कुमार भट्टाचार्या 78 वर्ष निवासी संजय नगर आजाद वार्ड रांझी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 27/08/2023 को पत्नी मीरा भट्टाचार्या का अचानक स्वास्थ खराब हो जाने के कारण शाम लगभग 5-30 बजे जबलपुर हास्पिटल ले जाकर भर्ती करा दिया था तथा पत्नी की देखरेख में लगा रहा दूसरे दिन दिनांक 28/08/2023 को 11 बजे लगभग घर वापस आकर अपने कपड़े बदला और जरूरत का सामान लेकर दोपहर लगभग 2 बजे पत्नी के पास जबलपुर हास्पिटल चला गया था रात में वहीं में रुका था। दिनांक 29/08/2023 को लगभग 11 बजे गीता बाई चौधरी जो उसके घर में लगभग 9 साल से झाड़ू पोछा एवं साफ सफाई का काम करती है ने मोबाईल से पत्नी के मोबाईल पर जानकारी दी कीं ं सामने का दरवाजा खोलकर अंदर घुसी तो देखी कि पीछे का दरवाजे का ताला टूटा है। सूचना मिलने पर घर पहुंचा, पीछे के दरवाजे का ताला टूटा पड़ा था फस्ट फ्लोर एवं सैकेन्ड फ्लोर पर जाकर देखे दोनो कमरों की अलमारी खुली थी चाबी लटकी हुई थी अलमारी का सारा सामान फैला हुआ था जिस डब्बे में जेवरात थे, खुला हुआ था और भगवान के कमरे के सभी ड्राज खुले थे कांच का दरवाजा टूटा खुला था अलमारी में रखा हुआ एक सोने का कंगन, दो छोटी बड़ी चूड़ी, एक ब्रांच का 1 जोडी कंगन , 1 अंगूठी डायमण्ड जड़ी, कान के सफेद लाल पत्थर जड़े सोने के टाप्स, एच.पी. कम्पनी का लैपटाप कोई अज्ञात चोर रात में सूने मकान का ताला तोडकर चोरी कर ले गया है । रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 591/23 धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपी की पतासजी कर चोरी गये मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर श्री प्रदीप कुमार शेण्डे एवं नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री विवेक कुमार गौतम के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी रांझी श्री नीलेश दोहरे के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।

 

गठित टीम के द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये , मिले सीसीटीव्ही फुटेज एवं विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर अमन बिरहा निवासी कटनी दफाई थाना रांझी एवं पंकज समुद्रे निवासी कटनी दफाई थाना रांझी जबलपुर तथा रोकेश उर्फ आर्यन मार्वे निवासी सिंधी केंप फकीर चंद अखाड़ा के पीछे थाना हनुमानताल को अभिरक्षा में लेते हुये सघन पूछताछ की गयी, तीनों ने संजय नगर रांझी स्थित सूने मकान से चोरी करना स्वीकर किया चोरी किये हुये सोने के जेवर में से 4 तोला सोने के जेवर तीनो आरोपीयो से जप्त किये गये शेष 5 तोला सोना सराफा जबलपुर में राजा पटवा निवासी मिलोनीगंज थाना कोतवाली को गलाई हेतु देना बताये, राजा पटवा से गले हुये 5 तोला सोने का टुकडा जप्त कर चारों को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार किया गया है।

 

उल्लेखनीय है कि पकडा गया आरोपी अमन बिरहा शातिर बदमाश एवं नकबजन है जिससे सघन पूछताछ करते हुये थाना रांझी के अप क्रमांक-643/23 धारा 379 भादवि में एक चोरी की गयी बजाज मोटर साईकल व थाना रांझी के अपराध क्रमांक-530/23 धारा-457,380 में चोरी गया एक मोबाईल भी जप्त किया गया है। इसके साथ ही अमन बिरहा थाना गोहलपुर के अप.क्रमांक 309/23 धारा-386,34 भादवि ,3/5 विस्पोटक पदार्थ अधिनियम में लंबे समय से फरार था जिस पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर द्वारा 2 हजार रुपये के नगद ईनाम की उद्घोषणा की गयी थी ,उक्त अपराधों में भी अमन बिरहा की गिरफ्तारी की गयी है।

 

चोरी गये जेवरों के मिलने सूचना प्राप्त होने पर रिपोर्टकर्ता निर्मल कुमार भट्टाचार्य उम्र 78 वर्ष निवासी संजय नगर चंद्रशेखर आजाद वार्ड रांझी अपनी पत्नि के साथ थाने पहुंचे, एवं पुलिस को धन्यवाद देते हुये बताये कि चोरी गये जेवर पुष्तैनी थे, जिनसे काफी लगाव था, जिनके मिलने से वृद्ध दम्पत्ति के आंखो में खुशी के आंसू आ गये ।

 

*उलेखनीय भूमिका:-* शातिर नकबजनों केा गिरफ्तार कर चुराये हुये जेवर जप्त करने में थाना प्रभारी रांझी श्री नीलेश दोहरे, उप निरी.एम एल बहुनिया ,सउनि मनोज गोस्वामी प्रधान आरक्षक प्रदीप तिवारी, आरक्षक मनीष पटेल, अर्पित की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts