नरसिंहपुर,पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में “आपरेशन प्रहार” के तहत थाना गोटेगांव पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लगभग 1 लाख रूपये कीमत की 10 किलोग्राम अवैध गांजा सहित तीन आरोपी गिरफ्त में।
उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर जिले में अवैध मादक पदार्थ के कारोबार में लिप्त सक्रीय अपराधियों के सख्ती से कार्यवाही करने हेतु *”आपरेशन प्रहार”* चलाया जाकर समस्त थाना प्रभारियों को जिले में अवैध मादक पदार्थ का विक्रय व परिवहन के कारोबार में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही कर पूर्णतः प्रतिबंधित किए जाने सख्त निर्देश दिये गये हैं।
गांजे के अवैध कारोबार में लिप्त 3 आरोपी पुलिस गिरफ्त में :- क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ के कारोबारियों की धरपकड हेतु टीम गठित द्वारा जानकारी कर दिनांक 10.10.2023 को जानकारी अनुसार गोटेगांव रेल्वे स्टेशन से तीन व्यक्ति एक मोटर सायकिल में अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर ग्राम जमुनिया की ओर जा रहे है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा जमुनिया रोड में भूलन माता मंदिर के आगे रोड, गोटेगांव में तीन व्यक्तियों को एक मोटर सहित हमराह स्टाफ व गवाहन की सहायता से घेराबंदी कर पकड़े जिनसे नाम पता पूछने पर अपना नाम (1) रामप्रसाद पिता डब्बल सिंह मल्लाह उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम जमुनिया, (2) सोहन पिता धरम सिंह राजपूत उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम जमुनिया (3) अर्जुन पिता नर्मदा प्रसाद पटैल उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम मुरदई पडरिया धाना गोटेगांव जिला नरसिहंपुर का होना बताये जिनके कब्जे से कुल 10 किलों अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल कीमत करीबन 1 लाख रूपये एवं एक काले नीले रंग की प्लेटिना बिना नंबर मोटर साइकिल जप्त किया जाकर आरोपीगण को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
तीनों आरोपियों के विरूद्ध दर्ज किया गया है, एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण :- अवैध गांजे के कारोबार में लिप्त तीनों आरोपियों के विरूद्ध थाना गोटेगांव में अपराध क्रमांक 820/223 धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट कायम किया गया है।
आरोपियों की गिरफ्तारी में मुख्य भूमिका- उक्त कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार के कुशल नेतृत्व में अति. पुलिस अधीक्षक, नागेन्द्र पटेरिया, एसडीओपी भावना मरावी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक, सुभाष बघेल उनि विजय धुर्वे, उनि दिलीप सिंह, आरक्षक चन्द्रप्रताप पटले, आरक्षक सचिन पटेल, आरक्षक विपिन पटेल, आरक्षक जीतेन्द्र राणा, आरक्षक नितिन दाहिया, आरक्षक सुमित जखमोला, आरक्षक नीरज, आरक्षक सूरज गुप्ता, आरक्षक जयनारायण सेन, महिला आरक्षक दिव्यानी राजपूत, सायबर सेल आरक्षक अभिषेक की मुख्य भूमिका रही है।