27.1 C
Bhopal
May 2, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

गाडरवारा पुलिस द्वारा 7 लाख 61 हजार 600 रूपये की फर्जी लूट का पर्दाफाश

पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार के निर्देशन में थाना गाडरवारा पुलिस द्वारा 7 लाख 61 हजार 600 रूपये की फर्जी लूट का पर्दाफाश, बेईमानीपूर्वक राशि हड़पने वाले तीन आरोपीगण गिरफ्तार,संपूर्ण राशि एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकलें व मोबाईल जब्त

उल्लेखनीय है कि दिनांक 29/05/2023 की देर रात प्रार्थी चंद्रशेखर धाकड़ पिता श्री रामचरण धाकड़ निवासी उदयपुरा ने अपने दुकान में काम करने वाले कर्मचारी दीपक लोधी द्वारा दिनांक 29/05/2023 को गाडरवारा स्थित किराना सामग्री बिक्री के 07 लाख 61 हजार 600 रूपये का पैमेंट प्राप्त कर गाडरवारा से उदयपुरा जाते समय हनुमान मढ़िया के सामने पेट्रोल पंप के पास खुरसीपार में शाम करीबन साढ़े 6 बजे अज्ञात व्यक्ति द्वारा मारपीट कर पैमेंट राशि छुड़ा लेने की झूठी घटना बताकर उक्त राशि को बेईमानीपूर्वक हड़पने के संबंध में एक लिखित आवेदन प्रस्तुत किया । जिसके आवेदन पत्र विवरण से प्रथम दृष्टया अपराध घटित होना पाये जाने से थाना गाडरवारा में आरोपी दीपक लोधी पिता इमरत लोधी निवासी ग्राम सिलारी थाना उदयपुरा जिला रायसेन के विरूद्ध अपराध क्र.484/2023 धारा 408,201 भा.द.वि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

*तकनीकी साक्ष्य एवं स्थानीय मुखबिर सूचना पर आरोपी को किया गिरफ्तार*:- अपराध की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील शिवहरे एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) गाडरवारा सचि पाठक के मार्गदर्शन में घटना की तस्दीक एवं आरोपी की गिरफ्तारी हेतु तत्काल टीम गठित की गई । पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये घटनास्थल पहुँचकर घटनास्थल का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया गया एवं आरोपी दीपक लोधी के संबंध में जानकारी एकत्र की गई । तकनीकी साक्ष्यों एवं प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी दीपक लोधी का ग्राम सिलारी जिला रायसेन में होना ज्ञात हुआ । सूचना प्राप्त होते ही पुलिस टीम को तत्काल रवाना किया गया । पुलिस टीम द्वारा दिनांक 30/05/2023 को आरोपी दीपक लोधी एवं उसके साथियों को घेराबंदी कर गिरफ्त में लिया गया । जिनसे हिकमत अमली से तरतीबवार पूछताछ करने पर आरोपीगण दीपक पिता इमरत लोधी उम्र 23 वर्ष,शिवकुमार पिता रम्मू गौड़ उम्र 22 वर्ष एवं देवेन्द्र पिता रामदास गौड़ उम्र 23 वर्ष तीनो निवासी ग्राम सिलारी थाना उदयपुरा जिला रायसने ने बताया कि घटना दिनांक 29/05/2023 को सेठ चंद्रशेखर ने दोपहर करीबन 12 बजे उमेश ट्रेडर्स गाडरवारा से किराना सामग्री बिक्री की राशि लेकर आना है । तब आरोपी ने अपने गाँव के दोस्त देवेन्द्र गौड़ एवं शिवकुमार गौड़ के साथ मिलकर गाडरवारा से उधारी वसूली की राशि प्राप्त कर सेठ से लूट हो जाने की झूठी घटना बताकर उक्त राशि आपस में बाँट लेने की योजना बनाकार गाडरवारा पहुँचे । उमेश ट्रेडर्स गाडरवारा से 07 लाख 61 हजार 600 रूपये प्राप्त कर वापस उदयपुरा जाते समय नांदनेर तलैया मंदिर के सामने सूनसान जगह पर रूपयों का बँटवारा कर लूट की घटना बताने के लिये मोटरसाईकल क्र.MP38MM6577 को हैंडपंप के पास तलैया के गड्डे में फेंककर,मोबाईल एवं चश्मा तोड़ दिये और आरोपी दीपक लोधी ने अपने हिस्से की राशि देवेन्द्र और शिवकुमार को देकर उदयपुरा रवाना कर रास्ते में जा रहे एक राहगीर को रोककर उसके मोबाईल फोन से अपने सेठ चंद्रशेखर धाकड़ को लूट की कहानी बताया । बाद में उदयपुरा वापस आकर अपने हिस्से की राशि लेकर रूपये,मोबाईल एवं मोटरसाईकल की चाबी अपने घर में जाकर छिपा दिया । तीनो आरोपीगणों द्वारा उक्त अपराध घटित करना स्वीकार किया । जिनके मेमोरेंडम के आधार पर आरोपी दीपक लोधी के कब्जे से नगदी 5,61,600 रूपये,घटना में प्रयुक्त VIVO कंपनी का मोबाईल एवं मोटरसाईकल क्र.MP38MM6577 की चाबी, आरोपी देवेन्द्र गौड़ के कब्जे से 1,00,000 रूपये नगदी एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकल क्र.MP38MQ6699 एवं आरोपी शिवकुमार गौड़ से 1,00,000 रूपये समक्ष गवाहन मौके पर जब्त कर आरोपीगण को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।

*आरोपीगण की गिरफ्तारी एवं मशरूका जब्ती में इनकी रही सराहनीय भूमिका*:- प्रकरण के आरोपीगण की गिरफ्तारी एवं मशरूका जब्त करने में थाना प्रभारी निरीक्षक गाडरवारा राजपाल बघेल,उप निरीक्षक पन्नालाल पाल,उप निरीक्षक अर्जुन सिंह बघेल,सहायक उपनिरीक्षक पुनीत कटारे, संतोष सिंह राजपूत,राकेश दीक्षित, प्रधान आरक्षक आशीष मिश्रा,भास्कर पटेल, वरिष्ठ आरक्षक संजय पांडे, आरक्षक दिनेश पटेल,ऐश्वर्य वेंकट की सराहनीय भूमिका रही ।

Aditi News

Related posts