34.1 C
Bhopal
April 30, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

दुष्कृत्य के मामले 6 माह से फरार 10 हजार रूपये के इनामी आरोपी को जिला भिण्ड से किया गया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में नरसिंहपुर पुलिस को बडी सफलता, दुष्कृत्य के मामले 6 माह से फरार 10 हजार रूपये के इनामी आरोपी को जिला भिण्ड से किया गया गिरफ्तार।

उल्लेखनीय है कि जिला अंतर्गत लंबे समय से फरार चल रहे स्थायी वारंटियों की धरपकड हेतु पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार फरार आरोपियों की धरपकड की जा रही है।

दिनांक 09.10.2022 को थाना स्टेशनगंज क्षेत्र निवासी 19 वर्षीय प्रार्थिया द्वारा एक लिखित शिकायत पत्र प्रस्तुत किया गया कि कुलदीप लोधी द्वारा दिनांक 12.08.2019 को प्रार्थिया के साथ दो बार जबरदस्ती गलत काम किया तथा वीडियो और फोटो अपने मोबाईल में बना कर रख लिया था। अब वह फोटो एवं वीडियों वायरल करने की धमकी देकर शादी करने का दबाव डाल रहा है। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर महिला थाना नरसिंहपुर में अपराध क्रमांक 64/2022 धारा 376, 376 (2-एन), भादवि तथा धारा 3 (1-W-i), 3 (1-W-ii), 3(2-V) एससीएसटी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण का आरोपी अपराध कायमी दिनांक से ही फरार हो गया था।

दुष्कृत्य के प्रकरण के फरार आरोपी की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु 10 हजार के नगद इनाम की की गयी थी घोषणा :-प्रकरण का आरोपी कुलदीप लोधी जो की अपराध कायमी दिनांक से ही फरार हो गया था। आरोपी की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा 10 हजार रूपये के नगद इनाम की घोषणा की गयी थी।

आरोपी को जिला भिण्ड से किया गया गिरफ्तार :- दुष्कृत्य के मामले में फरार चल रहे आरोपी कुलदीप लोधी पिता यघवीर लोधी निवासी ग्वालियर की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया था। गठित टीम द्वारा पतासाजी हेतु तकनीकी माध्यमों एवं मुखबिर सक्रीय कर जानकारियां एकत्रित की गयी से सूचना प्राप्त हयी कि उक्त फरार आरोपी कृलदीप लोधी वर्तमान में भिण्ड में है। सूचना प्राप्त होते पुलिस टीम को जिला भिण्ड रवाना किया गया जिसके द्वारा हिकमत अमली के साथ घेराबंदी कर द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुयी है।

पतासाजी एवं गिरफ्तारी में इनकी रही मुख्य भूमिका :-फारार आरोपी कुलदीप लोधी की पतासाजी एवं गिरफ्तारी में थाना प्रभारी स्टेशनगंज कमलेश चोरिया, प्रधान आरक्षक यशवंत सिंह, आरक्षक स्वप्निल सिंह ठाकुर, आरक्षक ब्रजपाल वमा,र् आरक्षक प्रशांत बहादुर, महिला आरक्षक कुमुद पाठक सायबर शाखा की सराहनीय भूमिका रही है।

Aditi News

Related posts