36.1 C
Bhopal
May 5, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर पुलिस का जुए के फडों पर छापा, 129 जुआड़ी गिरफ्तार, नगद 69 हजार 425 रूपये जप्त

जबलपुर पुलिस का जुए के फडों पर छापा, 129 जुआड़ी गिरफ्तार, नगद 69 हजार 425 रूपये जप्त

थाना प्रभारी गोसलपुर सुश्री प्रियंका केवट ने बताया कि आज दिनंाक 13-11-23 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि फाटक के उस पार सोनी के खेत ग्राम खजरी में कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे हैं सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां जुआरी ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेलते दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकडा गया नाम पता पूछने पर सभी ने अपने नाम क्रमशः नरेन्द्र शुक्ला निवासी ग्राम मोहतरा, वीरेन्द्र पटैल निवासी शांतिनगर जुझारी, संजय पटैल निवासी कछपुरा, महेन्द्र पटैल निवासी कछुपरा, बताये जुआरियों के पास एवं फड़ से ताश के 52 पत्ते एवं 10 हजार 400 रूपये जप्त करते हुये धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय भूमिका- जुआरियों केा पकड़ने मे प्रधान आरक्षक रश्मी बाजपेयी, आरक्षक सतेन्द्र, अवधेश, तरूण, दूधनाथ, अमन की सराहनीय भ्ूामिका रही।

थाना प्रभारी कटंगी श्रीमति पूजा उपाध्याय ने बताया कि दिनांक 12-11-23 की रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि बस स्टेण्ड कटंगी के पास कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे हैं सूचना पर दबिश देते हुये जुआडियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर सभी ने अपने नाम क्रमशः मोह. मुबीन निवासी देवगवा मोहल्ला कटंगी, अरबाज निवासी ईदगाह मोहल्ला कटंगी , सचिन राजपूत निवासी लोधी मोहल्ला कटंगी, मुकीम निवासी रंगरेज मोहल्ला कटंगी, मुकेश नामदेव निवासी बजरिया मोहल्ला कटंगी, श्रृजन साहू निवासी अस्पताल के पास कटंगी बताये जुआरी ताश के 52 पत्ते एवं नगदी 10 हजार 110 रूपये जप्त किये गये।
इसी प्रकार दिनंाक 12-11-23 की रात ग्राम पौड़ी मेनरोड के बाजू में ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे जुआरी यशपाल सिंह ठाकुर, राजेन्द्र सिंह दोनों निवासी पौड़ी, बलराम सिंह लोधी निवासी बेलखेड़ा तथा बलराम यादव , भूरा यादव , लखन यादव, गोलू उर्फ जितेन्द्र पटैल , हरिशंकर यादव सभी निवासी ग्राम पौड़ी को पकड़ा गया जुआरियों के पास एवं फड़ से ताश के 52 पत्ते एवं नगद 3095 रूपये जप्त किये गये।
सभी जुआरियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय भूमिका- जुआरियों को पकड़ने में उप निरीक्षक कमलेश मेश्राम, लवकेश साकेत, सहायक उप निरीक्षक करन सिंह चौधरी, आरक्षक विजय, विश्वजीत, सैनिक राघवेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।

थाना शहपुरा में आज दिनंाक 13-11-23 को मुखबिर से सूचना मिली कि देशी शराब दुकान के पास शमसान घाट शहपुरा में कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे हैं सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां जुआरी ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेलते दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकडा गया नाम पता पूछने पर सभी ने अपने नाम क्रमशः रामू बाल्मीक निवासी बिलखरवा, राहुल कुशवाहा निवासी कैथरा मोहल्ला शहपुरा, संतोष कुशवाहा निवासी शहपुरा, दीनदयाल चौधरी निवासी कैथरा मोहल्ला , अवधेश सिंह निवासी कैथरा मोहल्ला, सत्यप्रकाश रजक निवासी ओमशांति कालोनी शहुपरा, विकास कुमार कुशवाहा निवासी कैथरा मोहल्ला शहपुरा बताये जुआरियों के पास एवं फड़ से ताश के 52 पत्ते एवं 6580 रूपये जप्त किये गये जुआडियो से जुआ खेलने के संबंध मे पूछताछ करने पर शहपुरा निवासी जित्तू सिंह, पंकज सिंह तथा चंदू रजक के द्वारा जुआ खिलाना एवं जुआ खिलाने के एवज में नाल काटने के रूपये लेना बताये सभी जुआरियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट एंव 109 भादवि के तहत कार्यवाही की गई।
इसी प्रकार मुखबिर की सूचना पर मरघटाई के पीछे वार्ड नम्बर 1 में पीपल के पेड़ के नीचे दबिश देते हुये जुआ मन्ना खेल रहे जुआरी अभिषेक रैकवार, सुमित झारिया , रमेश केवट, अनिल गोटिया सभी निवासी वार्ड नम्बर 1 शहपुरा, को पकड़ा गया जुआरियों के पास से ताश के 52 पत्ते एवं 470 रूपये जप्त किये गये।
इसी प्रकार थाना शहपुरा मे आज दिनंाक 13-11-23 की रात मुखबिर से सूचना मिली कि विराट कालोनी शहपुरा में कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे हैं सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहंा कुछ जुआरी बिजली पोल के नीचे लाईट में ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेलते दिखे जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर सभी ने अपने नाम क्रमशः संतोष विश्वकर्मा निवासी वार्ड नम्बर 8 शहपुरा, गोविन्द मल्लाह निवासी वार्ड नम्बर 9 शहपुरा, चरन मल्लाह, उमाशंकर बाल्मीक बसोरी लोधी तीनों निवासी विराट कालोनी, जीतू सिंह राजपूत निवासी कमलेश सिंह गोंड दोनों निवासी कैथरा मोहल्ला शहपुरा बताये जुआरियों के पास एवं फड़ से ताश के 52 पत्ते एवं 2 हजार 410 रूपये जप्त किये गये।

इसी प्रकार दिनंाक 13-11-23 की रात मुखबिर की सूचना पर विराट कालोनी में दबिश देते हुये जुआरी संजय सिंह गो़ंड , मोहन सिंह लोधी, शिवम शर्मा, रितिक काछी, शुभोद कुमार चौहान, पप्पू बर्मन सभी निवासी विराट कालोनी, टावल सिंह गोंड़ निवासी वार्ड नम्बर 13 पड़ाव मोहल्ला शहपुरा, केा ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेलते हुये पकडा गया जुआरियों के पास एवं फड़ से ताश के 52 पत्ते एवं 2 हजार 520 रूपये जप्त किये गये।

थाना ग्वारीघाट में आज दिनंाक 13-11-23 को मुखबिर से सूचना मिली कि रेतनाका आम रोड बिजली के खम्बे के पास कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे हैं सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां जुआरी ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेलते दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकडा गया नाम पता पूछने पर सभी ने अपने नाम क्रमशः दीपांशु तिवारी निवासी ग्वारीघाट, अजय विश्वकर्मा निवासी रेतनाका, अंकित बेन निवासी रेतनाका , छुट्टू उर्फ लक्ष्मण यादव निवासी रेतनाका, सेवाराम काछी निवासी रेतनाका, दीपक यादव निवासी रेतनाका बताये जुआरियों के पास एवं फड़ से ताश के 52 पत्ते एवं नगद 2630 रूपये जप्त करते हुये धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
थाना लार्डगंज में आज दिनंाक 13-11-23 को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ जुआरी सब्जी मंडी लटकारी के पड़ाव में ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे हैं सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां जुआरी ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेलते दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकडा गया नाम पता पूछने पर सभी ने अपने नाम क्रमशःअमित गुप्ता निवासी लटकारी का पड़ाव, पप्पू उर्फ उत्तम सोनी निवासी पड़ाव, राजू उर्फ राजेश मराठा निवासी दीक्षितपुरा छोटी देवन, कोतवाली, राजदीप श्रीवास्तव निवासी सब्जी मंडी पड़ाव राठी कालोनी बताये जुआरियों के पास एवं फड़ से ताश के 52 पत्ते एवं नगदी 2780 रूपये जप्त करते हुये धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
थाना बेलबाग में आज दिनंाक 13-11-23 को मुखबिर से सूचना मिली कि नाले के किनारे ब्यौहारबाग में कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे हैं सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां जुआरी ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेलते दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकडा गया नाम पता पूछने पर दोनेां ने अपने नाम क्रमशः विवेक नाहर निवासी कंजड़ मोहल्ला बेलबाग, राजेन्द्र मलिक निवासी घोड़ा अस्पताल के सामने व्यौहारबाग बताये जुआरियेां के पास एवं फड़ से ताश के 52 पत्ते एवं 4220 रूपये जप्त करते हुये धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
थाना प्रभारी रंाझी श्री नीलेश दोहरे ने बताया कि आज दिनांक 13-11-23 की सुवह मुखबिर से सूचना मिली कि पुरानी मोहनिया में कुछ जुआरी ताश पत्तो पर रूपये की हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपये की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेलते दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर सभी ने अपने नाम क्रमशः द्वारिका केवट, आकाश सिंह, नरेन्द्र यादव, धरमू केवट सभी निवासी पुरानी मोहनिया रंाझी बताये जुआरियों के पास एवं फड से ताश के 52 पत्ते एवं नगद 1 हजार 60 रूपये जप्त किये गये।
इसी प्रकार मुखबिर की सूचना पर पुरानी बस्ती सामुदायिक भवन के पास रोड़ पर ताश पत्तों पर रूपये की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेलते हुये जुआरी विकाश चौहान निवासी होमगार्ड आफिस के पास सिविल लाईन, युवराज मार्वेकर निवासी पुरानीबस्ती सुदर्शन वार्ड , उदेश विरहा निवासी रक्षानगर , प्रतीक पटैल निवासी गंगामैया विकास कश्यप निवासी सुभाषनगर रांझी बताये जुआरियों के पास एवं फड़ से ताश के 52 पत्ते एवं 1540 रूपये जप्त किये गये।
इसी प्रकार सैट मदर टेरेसा स्कूल के पास मैदान मे दबिश देते हुये लल्लू उर्फ सुरेश कुश्वाहा, बाबू उर्फ अभिषेक पिल्ले, मोनू उर्फ रितुराज डेहरिया, मनीष गौड एवं धर्मेन्द्र को जुआ खेलते हुये रंगे हाथ पकडते हुये 1520 रूपये जप्त किये गये ।
सभी जुआरियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय भूमिका- जुआरियों केा पकड़ने में प्रधान आरक्षक रविन्द्र सोनी, जितेन्द्र तिवारी, आरक्षक अर्पित , सैनिक महेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।
थाना खमरिया में आज दिनंाक 13-11-23 को मुखबिर से सूचना मिली कि प्रेमनगर के आगे खुला मैदान में में कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे हैं सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां जुआरी ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेलते दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकडा गया नाम पता पूछने पर सभी ने अपने नाम क्रमशः राजा चौधरी निवासी प्रेमनगर , सुभाष गोटिया निवासी भट्टा मोहल्ला पिपरिया, रमन राव निवासी भट्टा मोहल्ला बताये जुआरियों के पास एवं फड़ से ताश के 52 पत्ते एवं नगद 1260 रूपये जप्त करते हुये धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
इसी प्रकार थाना खमरिया में आज दिनॉक 13-11-23 को विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर कालीबाडी मंदिर के सामने पीटाईप खमरिया दबिश देते हुये दिलीप उर्फ बोरा ठाकुर एवं अन्य 2 जुआरियो को जुआ खेलते हुये रंगे हाथ पकडते हुये 1080 रूपये जप्त कर जुआरियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

थाना गढा में दिनॉक 12-11-2023 को नेहरू नगर में दबिश देते हुये हेमंत झारिया एंव विनोद बाल्मीक को तथा झण्डा चौक पुरवा मे दबिश देते हुये रूपचंद बर्मन, राम बर्मन एवं विकास बर्मन को जुआ खेलते हुये रंगे हाथ पकडते हुये 2070 रूपये जप्त कर जुआरियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
थाना चरगवॉ में आज दिनॉक 13-11-2023 को सुबह विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर ग्राम गगंई पंचायत भवन के सामने दबिश देते हुये जगदीश पटेल, शैलेश चढार को जुआ खेलते हुये रंगे हाथ पकडते हुये 2700 रूपये जप्त कर जुआरियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

थाना संजीवनी नगर में आज दिनॉक 13-11-2023 को विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर चौधरी मोहल्ला में दबिश देते हुये सचिन, भगवानदास झारिया, योगेन्द्र तिवारी, अंशुल सेन को एवं शाही नाका फूलसागर में दबिश देते हुये सफरत अली खान, प्रमोद विश्वकर्मा, राकेश सिंह ठाकुर, को जुआ खेलते हुये पकडते हुये 1020 रूपये जप्त कर जुआरियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
थाना बेलखेडा में दिनॉक 12-11-2023 को सुबह विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर किसानी मोहल्ला बेलखेडा में दबिश देते हुये महेन्द्र बर्मन एवं अन्य 3 जुआडियों को जुआ खेलते हुये रंगे हाथ पकडते हुये 820 रूपये जप्त कर जुआरियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

थाना पनागर में आज दिनांक 13-11-23 को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम तिवारी खेड़ा में कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे हैं सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहंा कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेलते दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपने नाम विपिन पटैल, प्रिंस सिंघई, मोहनलाल पटैल, आकाश पटैल, कमलेश पटैल बताये जुआरियों के पास एवं फड़ से ताश के 52 पत्ते एवं 1320 रूपये जप्त किये गये।
इसी प्रकार ग्राम रैपुरा मे दबिश देते हुये ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेलते हुये जुआ मन्ना खेल रहे शुभम केवट केवट, हेमराज केवट दोनों निवासी रैपुरा को पकड़ा गया जुआरियों के पास एवं फड़ से ताश के 52 पत्ते 500 रूपये का जप्त किये गये।
इसी प्रकार ग्राम लमती मे दबिश देते हुये ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेलते हुये जुआ मन्ना खेल रहे अजय कोल, देवेन्द कुशवाहा, पवन बाल्मीक, अतुल गोटिया सभी निवासी ग्राम लमती को पकड़ा गया जुआरियों के पास एवं फड़ से ताश के 52 पत्ते 580 रूपये का जप्त किये गये।
इसी प्रकार अभिमन्यू चौक पनागर मे दबिश देते हुये ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेलते हुये जुआ मन्ना खेल रहे वीरेन्द्र पटैल, विपिन पटैल, राकेश पटैल, रंजीत पटैल सभी निवासी अभिमन्यू चोक पनागर को पकड़ा गया जुआरियों के पास एवं फड़ से ताश के 52 पत्ते 850 रूपये का जप्त किये गये।
इसी प्रकार थाना पनागर में दिनॉक 12-11-2023 को सुबह विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर ग्राम तिवारीखेडा में दबिश देते हुये अर्जुन पटेल, एवं अन्य 3 को जुआ खेलते हुये रंगे हाथ पकडते हुये 1150 रूपये जप्त किये गये।
सभी जुआरियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
थाना कोतवाली में आज दिनंाक 13-11-23 को मुखबिर से सूचना मिली कि एसबीआई कालोनी में मालती बाई के खाली प्लाट में कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे हैं सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां जुआरी ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेलते दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकडा गया नाम पता पूछने पर सभी ने अपने नाम क्रमशः अनिल सिंह चौहान निवासी एसबीआई कालोनी , यशवंत सिंह ठाकुर , सुमित सिंह ठाकुर, दीपांशु सिंह चौहान उर्फ दीपू, दिनेश सिंह ठाकुर , हिमांशु चोहान , इंद्रजीत चोहान सभ्ीा निवासी एसबीआई कालोनी कोतवाली बताये जुआरियों के पास एवं फड़ से ताश के 52 पत्ते एवं नगदी 1770 रूपये जप्त करते हुये धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
थाना बरगी में आज दिनंाक 13-11-23 की रात मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम पिपरिया खुर्द नल के पास बिजली के खम्बे के नीचे कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपये की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे हैं सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां जुआरी ताश पत्तों पर रूपये की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेलते दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर सभी ने अपने नाम मुन्नालाल गोंड़, अनिल कुमार, अंकित उइके सभी निवासी पिपरिया खुर्द, गोविन्द कुमार झारिया, कृष्णकुमार मरदरिया दोनों निवासी नई बस्ती पिपरियाखुर्द, बताये जुआरियों के पास एवं फड़ सेे ताश के 52 पत्ते एवं 1 हजार 380 रूपये जप्त करते हुये जुआरियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
थाना माढोताल में आज दिनंाक 13-11-23 को विश्वनीय मुखबिर की सूचना पर पुरानी बस्ती माढोताल में दबिश देते हुये जुआ खेलते हुये राकेश पटैल उर्फ गब्बर निवासी पुरानी बस्ती बंुदेला बाबा के पास, जीवन पटैल निवासी आईटीआई बुंदेला बाबा के पास, केशव रैकवार निवासी एसबीआई जगदम्बा कालोनी विजयनगर को तथा ग्राम आगासौद में घनश्याम दुबे के खेत में दबिश देेते हुये जुआ मन्ना खेल रहे जुआरी अभय साहू निवासी ग्राम टिमरी, बसंत पटैल, मुकेश चौधरी, विनय सिंह, अरविन्द तिवारी चारों निवासी ग्राम आगासौद को पकड़ा गया जुआरियोें के पास एवं फड़ों से ताश के 52-52 पत्ते एवं 3 हजार 990 रूपये जप्त करते हुये सभी जुआरियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

Aditi News

Related posts