27.1 C
Bhopal
May 6, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर,अवैध रूप से शराब एवं पैट्रोल बेचने के कारोबार में लिप्त आरोपी गिरफ्तार, फरार 1 आरोपी की तलाश, 16 बॉटल बियर, 277 पाव देशी एवं 19 पाव अंग्रेजी शराब तथा शराब बिक्री के 3 हजार 700 रूपये एवं 15 लीटर पैट्रोल जप्त

अवैध रूप से शराब एवं पैट्रोल बेचने के कारोबार में लिप्त आरोपी गिरफ्तार, फरार 1 आरोपी की तलाश, 16 बॉटल बियर, 277 पाव देशी एवं 19 पाव अंग्रेजी शराब तथा शराब बिक्री के 3 हजार 700 रूपये एवं 15 लीटर पैट्रोल जप्त।

             *पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ एवं शराब के कारोबार में लिप्त आरोपियों को चिन्हित करते हुए सभी के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

               थाना प्रभारी बेलखेडा श्री विजय अम्भोरे ने बताया कि आज दिनांक 20-10-22 की दोपहर में क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि पिपरिया कला में देवी सिंह लोधी और अजय ठाकुर एक कमरे में अवैध शराब और पेट्रोल विक्रय कर रहे हैं सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना बेलखेडा की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां एक कमरे में 2 व्यक्ति बैठे मिले जिनसे नाम पता पूछने पर एक ने अपना नाम देवी सिंह लोधी उम्र 29 वर्ष निवासी पिपरिया कला तथा दूसरे ने अपना नाम अजय ठाकुर बताया एवं दौड़ लगाकर भाग गया जिसकी तलाश की गई जो नहीं मिला। कमरे की तलाशी लेने पर 5 कार्टून में 250 पाव देशी तथा एक अलग कार्टून में 27 पाव देशी शराब, 10 पाव एमडी रम , एमडी व्हिस्की के 2 पाव, टेंगो व्हिस्की के 7 पाव , (कुल 296 पाव) तथा 12 बाटल गोल्ड वियर के , 4 बाटल किंग फिसर वियर के तथा एक प्लास्टिक की केन में लगभग 15 लीटर पेट्रोल उपेक्षापूर्ण एवं लापरवाही पूर्वक रखा मिला मौके पर आरोपी देवी सिंह लोधी से शराब एवं पेट्रोल तथा शराब बिक्री के 3 हजार 700 रूपये जप्त करते हुये आरोपी देवी सिंह लोधी उम्र 29 वर्ष निवासी पिपरियाकला एवं फरार आरोपी अजय ंिसंह ठाकुर के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट एवं 285 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर फरार आरोपी अजय सिंह ठाकुर निवासी पिपरिया कला की तलाश जारी है।

 *उल्लेखनीय भूमिका* -अवैध रूप से शराब एवं पैट्रोल का विक्रय करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक राजेन्द्र बागरी, सहायक उप निरीक्षक रामसिंह जाट, आरक्षक प्रताप पन्द्रे एवं क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक रामसनेही शर्मा, अजय पाण्डे, प्रधान आरक्षक ब्रम्हप्रकाश, संतोष दीक्षित, अरविन्द श्रीवास्तव, आरक्षक राजेश केवट, रंजीत यादव की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts