36.1 C
Bhopal
May 5, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

“अभियान शिकंजा’’ अवैध शराब की तस्करी में लिप्त 1 आरोपी गिरफ्तार, 18 पेटी में 216 बॉटल अंग्रेजी शराब कीमती 1 लाख 58 हजार रूपये, 3 मोबाईल एवं नगद 19 हजार 800 रूपये तथा कार जप्त

“‘अभियान शिकंजा’’ अवैध शराब की तस्करी में लिप्त 1 आरोपी गिरफ्तार, 18 पेटी में 216 बॉटल अंग्रेजी शराब कीमती 1 लाख 58 हजार रूपये, 3 मोबाईल एवं नगद 19 हजार 800 रूपये तथा कार जप्त

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब की तस्करी मंे लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

 

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर श्री प्रदीप कुमार शेण्डे, नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री विवेक गौतम के मार्गनिर्देशन मे थाना प्रभारी रांझी श्री नीलेश दोहरे के नेतृत्व में थाना रांझी की टीम द्वारा कार में ले जायी रही 18 पेटी में 216 बॉटल अंग्रेजी शराब जप्त की गयी है।

 

थाना प्रभारी रांझी में दिनांक 09/10/23 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी की एक एक्स यू व्ही 300 महिन्द्रा सफेद रंग की कार क्रमांक एम पी 28 सी बी 1321 से एक व्यक्ति वेस्टलैंड तरफ से रांझी की ओर आने वाला है, जो कार में अधिक मात्रा अवैध शराब रखे हुये है, सूचना पर वेस्टलैेंड रांझी रोड में नाकाबंदी करते हुये चेैकिंग चालू की गई, कुछ देर बाद वेस्टलैंड तरफ से एक्स यू व्ही 300 महिन्दा सफेद रंग की कार क्रमांक एम पी 28 सी बी 1321 आती दिखाई दी, जिसे रोकने पर कार चालक कार रिवर्स कर भागने का प्रयास करने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा गया, कार चालक को कार से नीचे उतरवाकर नाम पता पूछने पर कार चालक ने अपना नाम अजय सिंह बघेल उम्र 35 साल निवासी कृष्णा होम्स बिलहेरी थाना गोराबाजार बताया, कार क्रमांक एम पी 28 सी बी 1321 की तलाशी लेने पर कार की पीछे की सीट में 12 खाकी रंग के कार्टून में से 10 पेटी बेगपाईपर विस्की , 02 पेटी 8 पी एम की, कार की डिग्गी में 04 पेटी रायल स्टेज क्लासिक विस्की, 02 पेटी ऐट पी एम विस्की की होना पायी गयी तथा कार में डेस्क बोर्ड में रखे एक काले रंग के पर्स में रखे नगदी 19 हजार 800 रुपये तथा 1 वीवो कम्पनी का मोबाईल , 2 नोकिया कम्पनी के कीपैड मोबाईल रखे मिले। उक्त शराब के संबध मे पूछताछ पर अजय सिंह बघेल ने अंग्रेजी शराब दुकान शहपुरा जिला डिंडोरी से खरीदना बताया जिसकी नजदीक की जा रही है।

18 कार्टून में रखी 216 बॉटल अंग्रेजी शराब कीमती 1 लाख 58 हजार रुपये की एवं पर्स में रखे नगदी 19 हजार 800 रुपये, 3 मोबाईल तथा एक्स यू.व्ही 300 महिन्द्रा सफेद रंग की कार एम पी 28 सी बी 1321 जप्त करते हुये आरोपी अजय सिंह बघेल के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

 

*उल्लखेनीय भूमिका:-* आरोपी को अधिक मात्रा में अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकडने में थाना प्रभारी रांझी श्री नीलेश दोहरे के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक मनोज गोस्वामी, प्रधान आरक्षक प्रदीप तिवारी, आरक्षक मनीष पटेल की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts