32.1 C
Bhopal
April 30, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर,शातिर वाहन चोर एवं चोरी के वाहन खरीदने वाले 14 गिरफ्तार जबलपुर एवं सिवनी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से चुराये हुये 24 दुपहिया वाहन कीमती लाखों रूपये के जप्त

‘‘ऑपरेशन शिकंजा ’’ जबलपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता*

शातिर वाहन चोर एवं चोरी के वाहन खरीदने वाले 14 गिरफ्तार

जबलपुर एवं सिवनी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से चुराये हुये 24 दुपहिया वाहन कीमती लाखों रूपये के जप्त

नाम पता गिरफ्तार आरोपी :-

1- सागर राजपूत पिता बलवीर राजपूत उम्र 26 वर्ष निवासी साईं नगर नयागांव गेट नंबर 5 थाना गोरखपुर

2- प्रशांत यादव उर्फ छोटू यादव पिता पिता पन्नू लाल यादव उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम छपरा थाना धूमा हाल पता साई नगर नया गांव गेट नंबर 5 थाना गोरखपुर

3- अंकित चंदेल पिता ताराचंद चंदेल उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम मेहता थाना घंसौर जिला सिवनी हाल पता शांति नगर परसवाड़ा अंबेडकर चौक के पास थाना संजीवनी नगर

4-राकेश यादव पिता रामफल यादव उम्र 20 वर्ष निवासी लाल माटी मोहल्ला थाना धूमा जिला सिवनी

5- धीरज यादव पिता गन्नू लाल यादव उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम छपरा थाना धूमा जिला सिवनी

6. प्रमोद अहिरवार पिता दशरथ अहिरवार उमर 34 वर्ष निवासी बड़ी झिरिया वार्ड नंबर 1 थाना धूमा जिला सिवनी

7. राजेंद्र यादव पिता अनु यादव उम्र 28 वर्ष निवासी खेर माई मंदिर के पास धूमा थाना धूमा जिला सिवनी

8. शाहिद खान पिता यासीन खान अमर 42 वर्ष निवासी गोहलपुर थाने के पास थाना गोहलपुर

9. रामदीन यादव पिता गेंद लाल यादव उम्र 35 वर्ष निवासी मठ देवरी थाना धूमा जिला

10. रमन परते पिता मनीराम परते उम्र 23 वर्ष निवासी हवा थाना धूमा जिला सिवनी

11. राजू परते पिता मनीराम परते उमर 23 वर्ष निवासी खेर माई मंदिर के पास धूम थाना धूमा जिला सिवनी

12. साहिल नहर पिता रवि शंकर नहर उमर 20 वर्ष निवासी कांच घर दुर्गा चौकी मंगल पराग मैदान के पास थाना घमापुर

13- 15 एवं 17 वर्षिय 2 विधि विरुद्ध अपचारी बालक

 

*जप्ती* -चुराये हुये 24 दुपहिया वाहन कीमती 16 लाख रूपये के जप्त

 

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को लूट, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गए संपत्ति संबंधी अपराधियों एवं वाहन चोरों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुए चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है।

 

आदेश के परिपालन में परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्रीमती प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) , नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री पंकज मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाइन श्री धीरज राज के नेतृत्व में थाना सिविल लाईन की टीम द्वारा चुराये हुये 24 दुपहिया वाहन कीमती लगभग 16 लाख रूपये के जप्त किये गये है।

 

थाना सिविल लाइन में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि साईं नगर थाना गोरखपुर में रहने वाले सागर राजपूत, प्रशांत यादव एवं अंकित चंदेल तथा 2 विधि विरूद्ध अपचारी बालकों द्वारा जबलपुर जिले के थाना गढा एवं विभिन्न थाना क्षेत्र से दुपहिया वाहनों को चुराया गया है और जिला सिवनी के धूमा क्षेत्र में बेचा गया है । मुखबिर की सूचना पर उक्त तीनों आरोपियों एवं दोनो विधि विरूद्ध अपचारी बालकों की तलाश पतासाजी कर अभिरक्षा मे लेते हुये सघन पूछताछ करने पर जिला जबलपुर एवं सिवनी जिले से दुपहिया वाहन चुराना स्वीकार करते हुये घूमा सिवनी में चुराये हुये वाहन बेचना स्वीकार किया,।

 

चुराये हुये वाहन खरीदने वाले राकेश यादव निवासी लाल माटी मोहल्ला थाना धूमा जिला सिवनी, धीरज यादव निवासी ग्राम छपरा थाना धूमा जिला सिवनी, प्रमोद अहिरवार निवासी बड़ी झिरिया वार्ड नंबर 1 थाना धूमा जिला सिवनी, राजेंद्र यादव निवासी खेर माई मंदिर के पास धूमा थाना धूमा जिला सिवनी, शाहिद खान निवासी गोहलपुर थाने के पास थाना गोहलपुर, रामदीन यादव निवासी मठ देवरी थाना धूमा जिला, रमन परते उम्र 23 वर्ष निवासी हवा थाना धूमा जिला सिवनी, राजू परते निवासी खेर माई मंदिर के पास धूम थाना धूमा जिला सिवनी , साहिल नहर निवासी कांच घर दुर्गा चौकी मंगल पराग मैदान के पास थाना घमापुर को अभिरक्षा मंे लेते हुये आरोपियों की निशादेही पर जिला जबलपुर से चुराये हुये 4 दुपहिया वाहन एवं धूमा जिला सिवनी से 20 दुपहिया वाहन कीमती 16 लाख रुपए के जप्त करते हुये सभी के विरूद्ध धारा 41(1- 4 )जा.फौ, 379,411 भादवि के तहत जप्त की गई है। उपरोक्त सभी को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा।

 

*तरीका अपराध -* घूम-घूम कर सूने स्थानो में खडे दुपहिया वाहनों को टारगेट करते थे। एक वाहन मालिक पर निगाह रखता था दूसरा साथी मास्टर चाबी से लॉक खोलकर वाहन चुराकर निगाह रख रहे साथी को बैठाकर भाग जाता था, तथा पारिवारिक बीमारी का हवाला देकर रूपयो की आवश्यकता बताकर बहुत ही कम कीमत में वाहन बेच देते थे।

 

*उल्लेखनीय भूमिका :-* शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चुराये हुये 24 दुपहिया वाहन जप्त करने में थाना प्रभारी सिविल लाइन श्री धीरज राज, उप निरीक्षक विनोद दुबे उप निरीक्षक यदुवंश मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक इमरान खान, प्रधान आरक्षक राजेंद्र बेन, आरक्षक प्रमोद सोनी आरक्षक बुंदेला प्रसाद, राम प्रवेश यादव की सराहनीय भूमिका रही ।

Aditi News

Related posts