29 C
Bhopal
May 4, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर, गाडरवारा शासकीय महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. रामकुमार चौकसे की सुपुत्री कु: रिया (तनु) चौकस का चयन सिविल जज पर शुभचिंतकों ने की बधाइयां प्रेषित

नरसिंहपुर । गाडरवारा शासकीय महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ रामकुमार चौकसे की सुपुत्री कु: रिया (तनु) चौकसे का चयन सिविल जज के लिए (जनरल केटेंगरी ALL INDIA रैंक 32) चयन हुआ है।
गौरतलब है कि रिया ने क्लेट परीक्षा देकर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी पटना से 8 gold medal प्राप्त कर BA LLB किया और उसके बाद LLM भी किया।बिटिया रिया (तनु) चौकसे ने इस उपलब्धि प्राप्त कर परिवार एवं पूरी समाज को गौरवान्वित किया है। बिटिया रिया (तनु) चौकसे सिविल जज का चयन होने पर सिविल जज का चयन होने पर प्रोफेसर डॉ रामकुमार चौकसे एवं उनकी सुपुत्री को क्षेत्रवासियों एवं शुभचिंतकों ने उन्हें अनंत आत्मीय बधाई व मंगलमय शुभकामनाए प्रेषित की हैं।

 

Aditi News

Related posts