35.5 C
Bhopal
April 28, 2024
ADITI NEWS
टेक्नोलॉजीशिक्षासामाजिक

नरसिंहपुर, विधि शिक्षा समाज की महती आवश्यकता है: जस्टिस मेनन

विधि शिक्षा समाज की महती आवश्यकता है: जस्टिस मेनन

नरसिंहपुर । श्याम सुन्दर नारायण मुशरान इंस्टीट्यूट आॅफ मेनेजमेंट एण्ड टेक्नालाॅजी नरसिंहपुर का 25 वाॅ स्थापना दिवस एवं एम.आई.एम.टी. लाॅ काॅलेज नरसिंहपुर का भव्य शुभारंभ दिनांक 16 जुलाई 2023 दिन रविवार को प्रातः 11ः00 बजे आयोजित किया गया। कार्यक्रम एड. विवेक कृष्ण तन्खा, राज्य सभा सांसद की अध्यक्षता एवं जस्टिस राजेन्द्र मेनन, चेयरमेन आम्र्ड फोर्सेस ट्रिब्यूनल एवं पूर्व मुख्य न्यायधीश दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न किया गया। कार्यक्रम में एन.पी.प्रजापति, पूर्व विधान सभा अध्यक्ष एवं विधायक गोटेगांव, जालम सिंह पटेल, पूर्व मंत्री एवं विधायक नरसिंहपुर, संजय शर्मा, विधायक तेन्दूखेड़ा, गौरव तिवारी प्रतिकुलाधिपति एम.जी.यू. भोपाल एवं पं. मैथिलीशरण तिवारी, अध्यक्ष भारत कृषक समाज, नरसिंहपुर, चन्द्रेश कुमार खरे अध्यक्ष म.प्र. कोपरेटिव कमेटी विशेष आमंत्रित अतिथि एवं चेयरमेन इंजी. रूद्रेश तिवारी व महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. अशोक कुमार गर्ग की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि जस्टिस मेनन द्वारा कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए विधि एवं तकनीकि शिक्षा की महती भूमिका पर बल दिया गया। उन्होने नवीन लाॅ काॅलेज के शुभारंभ पर अपनी शुभकामनाऐं देते हुए महाविद्यालय द्वारा किये गये प्रयासों की सराहना की । कार्यक्रम अध्यक्ष एड. तन्खा ने स्व. मुशरान का स्मरण करते हुए महाविद्यालय की स्थापना एवं प्रशंसनीय कार्याे की सराहना करते हुए विधि शिक्षा की उपयोगिता के महत्व को निरूपित किया गया। एन.पी. प्रजापति, विधायक गोटेगांव एवं संजय शर्मा, विधायक तेन्दूखेड़ा ने शुभकामनाऐं देते हुये कहा कि वर्तमान आवश्यकता के अनुरूप शिक्षा के नवीन आयामों को स्थापित करना समाज के लिए अनुकरणीय पहल है। चेयरमेन इंजी. रूद्रेश तिवारी ने स्वागत भाषण में स्थापना वर्ष 1999 से 25 वर्षो की विकास यात्रा पर प्रकाश डालते हुए अतिथियों और समाज के प्रति आभार व्यक्त किया। इसके पूर्व महाविद्यालय के प्रेरणा पुरूष स्व. श्याम सुन्दर नारायण मुशरान की मुशरान पार्क स्थित प्रतिमा पर अतिथियों, एम.आई.एम.टी. स्टाॅफ मेम्बर्स एवं छात्र-छात्राओं द्वारा माल्यार्पण कर मौन श्रद्धाजंलि दी गई। एम.आई.एम.टी.एन.सी.सी. कम्पनी द्वारा जस्टिस मेनन को गार्ड आॅफ आनर दिया गया। अतिथियों को महाविद्यालय की ओर से स्मृतिचिन्ह भेंट किये गये। कार्यक्रम में अतिथियों एवं आमंत्रित जनमानस के प्रति प्राचार्य डाॅ. अशोक कुमार गर्ग द्वारा आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक प्रभारी मेजर पराग नेमा, सहा. प्रा. श्रीमती आराधना दुबे एवं सहा. प्रा. शायना फरहीन उस्मानी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। कार्यक्रम उपरान्त सहभोज का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की स्थापना दिवस के अवसर पर पत्रकारों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रधान जिला न्यायाधीश एम.के.शर्मा, वैभव सक्सेना सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रोहित कुमार जिला रजिस्ट्रार, राजेश सक्सेना जिला विधिक सेवा अधिकारी, प्रो. सी.एस. तिवारी, लखवीर सिंह छावड़ा जबलपुर, दीवन शैलेन्द्र सिंह, लाखन सिंह पटेल, सुधीर लूनावत, चन्द्रशेखर साहू, प्रदीप रघुवंशी, मनोहर साहू, विभाष जैन गोटेगांव, डाॅ. प्रकाश डोगंरे, पंकज नेमा सराफ, मनोहर ठाकुर करेली, कैलाश नेमा, आर.पी. शर्मा, राजेन्द्र मनोहर तिवारी, अरविन्द शुक्ला, राजीव सुहाने सहित गणमान्यजन, अभिभावक एवं छात्र-छात्राओं की विशेष उपस्थिति रहीं।

Aditi News

Related posts