35.1 C
Bhopal
April 27, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नर्मदापुरम, सौहार्दपूर्ण वातावरण में कर्मचारियों के हित की मांगों को लेकर सीएमओ साहब से हुई परिचर्चा मुलाकात 

सौहार्दपूर्ण वातावरण में कर्मचारियों के हित की मांगों को लेकर सीएमओ साहब से हुई परिचर्चा मुलाकात

नर्मदापुरम – भा.म.सं. से संबध्द न.पा.कर्म.मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष महेश वर्मा ने बताया हैं कि मजदूर संघ के अध्यक्ष राजेश अत्रे के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने कर्मचारियों के हित की मांगों को लेकर आज नगरपालिका कार्यालय में सीएमओ साहब नवनीत पांडे जी से मुलाकात परिचर्चा की

बैठक के दौरान समयमान वेतनमान की फाईल सीएमओ साहब की टेबल पर ही रखी थी जिसका निराकरण आज ही हो जायेगा, सांतवे वेतनमान की बकाया अंतरराशि का भुगतान प्रति माह निचले स्तर से कर्मचारियों को भुगतान किया जावेगा जल प्रदाय में कुछ कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश नहीं मिल रहे हैं कौन कर्मचारी कितने घंटे पंप चला रहे हैं उनकी सूची तैयार करके आठ घंटे ड्यूटी करने वाले पंप चालक को प्राथमिकता देकर साप्ताहिक अवकाश का लाभ दिया जावेगा नवीन पद स्रजन की कार्यवाही को लेकर सहमति नहीं बन पाई जबकि माननीय सुप्रीम कोर्ट दिल्ली ने दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी व विनियमित जिनकी सेवायें दस वर्ष से अधिक हो गई है कर्मचारियों के पक्ष में दिशा निर्देश दिये गये है कि छानबीन समिति, आरक्षण के तहत आवश्यकता अनुसार नवीन पद स्रजन कर नियमितीकरण का लाभ दिया जावे यह कानूनी मसला है माननीय न्यायालय के आदेश के क्रियान्वयन को लेकर न्यायालय की शरण में जाना पड़ेगा मजदूर संघ और सीएमओ साहब के बीच व्यवहार को लेकर जो गलत फ़हमी थी आज सब दूर हो गई है मजदूर संघ के द्वारा कर्मचारियों के हित में जो आवेदन मांग पत्र नगरपालिका कार्यालय में दिये जाते है उन पर क्या कार्यवाही की गई है की गई कार्यवाही से लिखित रूप में अवगत कराया जावेगा ।

मजदूर संघ की तरफ से संकटमोचन सदस्य परशुराम सूर्यवंशी, ओपी रावत, मनोहर सराठे, दाताराम सगर, सुनील अवस्थी, शैलेन्दर साहू, सुखदेव भार्गव, मूरतीसिंह राजपूत, प्रशांत जैन, हरीश गोस्वामी, इत्यादि सदस्य गण बैठक में उपस्थित थे सभी ने सीएमओ साहब से अपेक्षा कि है की जिन मांगो को लेकर आज परिचर्चा की गई है उनका निराकरण यथा शीघ्र कर दिया जावेगा।

Aditi News

Related posts