36.1 C
Bhopal
May 4, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नर्मदा नदी के किनारे बने सुलभ शौचालयों का उपयोग प्रारंभ कराने की मांग

नर्मदा नदी के किनारे बने सुलभ शौचालयों का उपयोग प्रारंभ कराने की मांग

गाडरवारा। स्वच्छ भारत अभियान के जिले भर में लाखों रूपये की लागत से सुलभ शौचालयों का निर्माण कराया गया है किंतु कई स्थानों पर निर्माण के बाद से ही सुलभ शौचालयों का उपयोग नहीं हो पा रहा है। स्थानीय नेता पवन पटैल ने ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल, परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह को पत्र लिखकर बंद पड़े सुलभ शौचालयों के ताले खुलवाने की मांग की है।

पत्र में लेख किया है कि मप्र के सभी जिले एवं नरसिंहपुर जिले में मां नर्मदा के किनारे उत्तर तट एवं दक्षिण तट पर अधीनस्थ ग्राम पंचायत में बने सुलभ शौचालय को सुचारू रूप से संचालित करने की महती आवश्यकता है। नर्मदा किनारे की सभी ग्राम पंचायत के द्वारा पूर्व में सुलभ शौचालय निर्मित किए गए थे। देखने में आ रहा है कि अमावस पूर्णिमा एवं मेलों के अवसर पर ककरा घाट साईखेड़ा ब्लॉक की ग्राम पंचायत खकारिया एवं भटेरा सभी ग्राम पंचायत के सुलभ शौचालय बंद पड़े हुए हैं। सभी ग्राम पंचायत की यही स्थिति है। जिसके कारण परिक्रमा वासियों एवं श्रद्धालुओं को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा हैं और मजबूरन लोग निस्तार शौच के लिए भटकना पड़ता है जिससे पवित्र नदी मां नर्मदा के आसपास सभी घाटों पर गंदगी हो रही है। जिससे आसपास के निवासियों और राहगीरों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मां नर्मदा नदी के किनारे सभी ग्राम पंचायतों को निर्देश कर सभी सुलभ शौचालय को सुचारू रूप से संचालित किये जाने की मांग की है।

Aditi News

Related posts