24.1 C
Bhopal
May 3, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नीमच,कलेक्‍टर मंयक अग्रवाल ने किया कृषि उपज मण्‍डी का आकस्मिक निरीक्षण

नीमच। कलेक्‍टर श्री मंयक अग्रवाल ने मंगलवार को कृषि उपज मण्‍डी नीमच का आकस्मिक निरीक्षण किया और मण्‍डी प्रशासन द्वारा किसानों की सुविधा के लिए की गई व्‍यवस्‍थाओं का अवलोकन किया। उन्होने किसानो और आम नागरिको को मण्‍डी में उपज की आवक बढने पर होने वाले जाम से मुक्ति दिलाने हेतु ठोस कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए। कलेक्‍टर ने कहा, कि मण्‍डी में किसानों के साथ अच्‍छा व्‍यवहार हो, उनकी उपज समय पर नीलाम होकर तौल हो जाए और उन्हे समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जाए।
     कलेक्‍टर श्री अग्रवाल ने कृषि उपज मण्‍डी में अश्‍वगंधा नीलामी कार्य का जायजा भी लिया और किसानों से चर्चा कर अश्‍वगंधा की फसल की लागत, उपज बिक्री से होने वाली आय आदि के बारे में जानकारी ली। उन्होने मण्‍डी प्रांगण में औषधीय उपजों की नीलामी प्रांगण, दलहन, तिलहन, उपज की नीलामी की प्रक्रिया भी देखी। इस दौरान कलेक्‍टर श्री मंयक अग्रवाल ने मण्‍डी व्‍यापारी संघ कार्यालय पहुचंकर मण्‍डी व्‍यापारियों से भी चर्चा की। मण्‍डी व्‍यापारी श्री नवल मित्‍तल व अन्‍य व्‍यापारियों ने कलेक्‍टर को पुष्‍पगुच्‍छ भेंटकर स्‍वागत किया। इस मौके पर एसडीएम श्री एस.एल.शाक्‍य एवं मण्‍डी सचिव श्री सतीश पटेल भी उपस्थित थे।

Aditi News

Related posts