30.9 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा “अंकुर अभियान” के तहत रक्षित केन्द्र में किया गया वृक्षारोपण। पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के बच्चों हेतु आयोजित ‘‘समर कैंप’’ में वितरित की खेल सामग्री।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा “अंकुर अभियान” के तहत रक्षित केन्द्र में किया गया वृक्षारोपण। पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के बच्चों हेतु आयोजित ‘‘समर कैंप’’ में वितरित की खेल सामग्री।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने किया वृक्षरोपण :- हरित क्षेत्र में वृद्धि कर पर्यावरण को स्वच्छ और प्रकृति को प्राणवायु से समृद्ध करने के उद्देश्य से वृक्षारोपण के लिए जन-सामान्य को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार द्वारा रक्षित केन्द्र में वृक्षारोपण किया गया एवं आमजनों से अपील की गयी कि आपस सभी अधिक से वृक्षरोपण कर पर्यावरण के प्रति आपने कर्तव्यों का निर्वाहन करें।

उल्लेखनीय है कि पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश श्री सुधीर कुमार सक्सेना (भा.पु.से.) द्वारा पहल करते हुये पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के 6 से 16 साल तक के बच्चों हेतु मध्य प्रदेश की समस्त पुलिस इकाईयों में समर कैंप किया जा रहा है।
पुलिस लाईन नरसिंहपुर में आयोजित ‘‘समर कैंप’’ के दौरान बच्चों को नृत्य, आर्ट एण्ड क्राफ्ट, मेंहदी, बेटमिंटन, टेबिल टैनिस, अर्चरी, स्कैटिंग, हार्स राईडिंग, बाक्सिंग, साईकिलिंग एवं अन्य खेलों का दिया जा रहा प्रशिक्षण।
समर कैंप में सम्मिलित बच्चों को पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने वितरित की खेल समाग्री :-* रक्षित में चल रहे समर कैंप में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा समर कैंप में सम्मिलित बच्चों को खेल समग्री, टी-शर्ट आदि का वितरण किया गया एवं बच्चों से रूबरू होकर उनसे चर्चा भी की गयी साथ ही बच्चों को प्रोत्साहित किया गया है।

Aditi News

Related posts