27.9 C
Bhopal
May 8, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

प्रथम प्रदेश समन्वयक बने हितेश साहू उदयपुरा महासंगठन की ताकत देखते हुए*कांग्रेस ने बनाया तैलिक साहू राठौर समन्वय प्रकोष्ठ

प्रथम प्रदेश समन्वयक बने हितेश साहू उदयपुरा
महासंगठन की ताकत देखते हुए,कांग्रेस ने बनाया तैलिक साहू राठौर समन्वय प्रकोष्ठ
नरसिंहपुर।  जंबूरी मैदान में हुए साहू समाज के महा संगठन की दिखने लगी है ताकत पार्टी संगठनों ने अपनी नियुक्तियां करना प्रारंभ की जिसके तहत अब हितेश साहू उदयपुरा होंगे प्रथम प्रदेश समन्वयक भोपाल। सभी सामाजिक संगठनों ने मिलकर जनजागरण यात्रा के विराम के अवसर पर भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित किए गए सामाजिक महाकुंभ में पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने समाज की 13 मांगों पर अपनी सहमति जताई थी । जिसमे प्रथम चरण में महासंगठन की सातवीं मांग की पूर्ति के लिए प्रदेश कांग्रेस के इतिहास में पहली बार कमलनाथ ने तैलिक साहू राठौर समन्वय प्रकोष्ठ का गठन किया और आपने 21 अप्रैल को प्रथम प्रदेश समन्वयक के रूप में उदयपुरा के हितेश साहू अतिरिक्त महासचिव मध्य प्रदेश तैलिक साहू सभा को प्रभार सौंपा। हितेश को नियुक्ति पत्र सोपने के लिए अपने निवास पर प्रकोष्ठ के प्रभारी वरिष्ट कांग्रेस नेता जेपी धनोपिया की उपस्थिति में सौंपा।उक्त अवसर पर विशेष रूप से मध्य प्रदेश तैलिक साहू सभा के अध्यक्ष ताराचंद साहू महासंगठन के सभापति एवं तैलिक सभा के मुख्य सलाहकार एडवोकेट रमेश के साहू इटारसी, प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष ओम प्रकाश साहू भोपाल, संरक्षक डॉ हेमराज साहू,उपाध्यक्ष महेश साहू सुल्तानपुर,कोषाध्यक्ष विनोद साहू,कार्यालय सचिव शिव प्रसाद साहू,संभागीय अध्यक्ष हरप्रसाद साहू ,हीरा साहू किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष,प्रदेश युवा उपाध्यक्ष लोकेश साहू तेली महासंगठन के जिलाध्यक्ष गिरीश बंटी साहू विशेष रूप से मौजूद रहे। अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के मध्य प्रदेश एवं हिमाचल प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष मनोहरलाल साहू सहित ,नरसिंहपुर के समस्त साहू समाज संगठनों ने मध्य प्रदेश तैलिक साहू सभा के अतिरिक्त महासचिव हितेश साहू को कांग्रेस के साहू राठौर समन्वयक प्रकोष्ठ के प्रथम समन्वयक बनाए जाने पर बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

Aditi News

Related posts