28.1 C
Bhopal
May 5, 2024
ADITI NEWS
शिक्षा

बरमान,एफ एल एन प्रशिक्षण दिया गया 

रिपोर्टर -भागीरथ तिवारी ,करेली

एफ एल एन प्रशिक्षण दिया गया

बरमान चावरपाठा ब्लॉक में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय चावरपाठा में पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। जिसमे प्रशिक्षण के समापन के दौरान भगवान उपाध्याय शिक्षक ने प्रकाश डाला और बताया कि एफ एन , एल प्रशिक्षण के समापन कार्यक्रम में 115 शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में उपस्थित बीआरसी सुनील श्रीवास्तव ने प्रशिक्षण में पांच दिवस की गतिविधियों के बारे में शिक्षकों को संदेश दिया कि शाला में जाकर बच्चों की बीच में गतिविधि कराएं। जिससे नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत मिशन अंकुर अभियान शिक्षण की सफल हो सके।

: प्रशिक्षण प्रभारी राजेश सेन समस्त शिक्षकों को पांच दिवस की गतिविधियों के बारे में चर्चा की प्रशिक्षण की महत्ता पर प्रकाश डाला प्रशिक्षण आयोजित कराने के उद्देश के बारे में बताया

: प्रशिक्षण में डीआरजी कमलेश श्रीवास्तव महेंद्र शर्मा राजकुमार दुबे सचिन गुप्ता लक्ष्मी नारायण दुबे नूरुद्दीन बहना सभी ने प्रशिक्षण के बारे में विषय हिंदी, गणित,अंग्रेजी, पर्यावरण के बारे में विषय वार जानकारी दी l समापन के अवसर पर पत्रकार भागीरथ तिवारी ने भी गुरुओं के प्रति आदरभाव व्यक्त करते हुए बताया कि गुरुओं से ही हमारे जीवन के मापदंड स्थापित होते, विद्यालय से ही हमारे भविष्य के मार्ग तैयार होते हैं। अब दोबारा फिर से विकासखंड में कुल 235 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाना है l यह शिक्षकों का प्रशिक्षण 17 जुलाई से 21 जुलाई को भी किया जायेगा l

Aditi News

Related posts