30.1 C
Bhopal
May 9, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

नरसिंहपुर, थाना कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता, एक शातिर मोटर साईकल चोर पुलिस गिरफ्त में चोरी की गयी 5 मोटर साइकिल वरामाद।

रिपोर्टर -संदीप राजपूत, नरसिंहपुर

नरसिंहपुर,पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता, एक शातिर मोटर साईकल चोर पुलिस गिरफ्त में चोरी की गयी 5 मोटर साइकिल वरामाद।

उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर जिले में संपत्ति संबंधी अपराधियों के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही करने हेतु अभियान चलाया जाकर समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही कर घटनाओं को पूर्णतः प्रतिबंधित किए जाने सख्त निर्देश दिये गये हैं।

शातिर चोर से वरामद की गयी है 5 चोरी की मोटर साईकल :- पुलिस थाना कोतवाली अन्तर्गत दिनांक 13.07.2023 को मुखबिर के व्दारा सूचना प्राप्त हुयी कि तिंदनी रोड नहर के पास में एक संदिग्ध व्यक्ति बिना नंबर की मोटर साइकिल लिये हुये घूम रहा है जो अपने पास रखी मोटर साइकिल को बेचने की फिराक में है। उक्त सूचना पर थाना कोतवली टीम व्दारा मुखबिर के बताये स्थान दबिश दी गयी जो तिंदनी रोड नहर के पास मे एक व्यक्ति दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर मोटर साइकिल लेकर भागने लगा जिसे उक्त टीम के व्दारा घेराबंदी कर पकडा गया पकडे गये नाम पता पूछने पर अपना नाम सोनू अहिरवार पिता सीताराम अहिरवार उम्र 24 साल निवासी नयाबाजार, थाना गोटेगांव, जिला नरसिहंपुर का होना बताया आरोपी द्वारा पूछताछ पर कोई संतोष्प्रद जबाव न देने पर उसे थाने लाया जाकर। हिकमत अमली के साथ पूछताछ की गयी जिसके परिणाम स्वरूप उसके द्वारा जून माह में जनपद मैदान, महाकौशल नगर से एवं पालनखेत, मिशन स्कूल के पास चर्च ग्राउण्ड जैसे अन्य स्थानों से मोटर सायकलें चोरी कर खैरी नाका सोयाबीन प्लांट के खण्डहर में तिरपाल से ढाँककर छिपाना बताया जो उक्त आरोपी की निशादेही पर उक्त स्थान से कुल 05 मोटर सायकलें कीमती करीबन 03 लाख 70 हजार रूपये की जप्त कर कब्जा की गयी एवं आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है ।

आरोपी की गिरफ्तारी में इनकी रही मुख्य भूमिका :-मोटर साइकिल चोर की पतारसी एवं मशरूका बरामदगी में थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव चाटे, उनि मनीष मरावी, उनि अनिल तिवारी, उनि मूलचंद यादव, सउनि रमेश निवारे, प्रधान आरक्षक सुनील, आरक्षक जितेन्द्र सिंह, आरक्षक प्रहलाद माधवे, आरक्षक पंकज सिंह राजपूत, आरक्षक रोहित चन्पुरिया, नगर रक्षा समिति सदस्य शुभम मालवीय की सराहनीय भूमिका रही। उक्त सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी कर्मचारियो को पुलिस अधिक्षक द्वारा पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है।

Aditi News

Related posts