35.1 C
Bhopal
May 2, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

बीटीआई स्कूल के शिक्षकों ने किया शालाओ का भ्रमण अन्य स्कूलों में हुए नवाचारों की सीखने एवं संकुल की शालाओ की हकीकत जानने की दिशा में सार्थक पहल

बीटीआई स्कूल के शिक्षकों ने किया शालाओ का भ्रमण

अन्य स्कूलों में हुए नवाचारों की सीखने एवं संकुल की शालाओ की हकीकत जानने की दिशा में सार्थक पहल

गाडरवारा। बीते शनिवार को स्थानीय बीटीआई स्कूल के शिक्षकों ने प्राचार्य जयमोहन शर्मा के नेतृत्व में ग्राम रायपुर के शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल का भ्रमण कर वहाँ हुए नवाचारों को देखा। रायपुर में प्राचार्य गजेंद्र कौरव ने शिक्षको को भव्य आकर्षक पेड़ पौधों से सुसज्जित परिसर को दिखाया एवं विद्यालय परिसर में बने भव्य मंदिरों एवं प्रार्थना कक्ष को दिखाया। उंन्होने विद्यालय में बनी प्रयोगशालाओ एवं कक्षाओं को भी दिखाया। उन्होंने शिक्षको को बताया कि विद्यालय में सभी छात्र छात्राएँ निजी विद्यालयों के छात्र छात्राओं के जैसे गणवेश पहनकर एवं परिचय पत्र लगाकर आते है। रायपुर में भव्य एवं आकर्षक नवाचारों से युक्त विद्यालय को देखकर शिक्षको ने प्रसन्नता जताई। उल्लेखनीय है कि शिक्षको ने भ्रमण कार्यक्रम के तहत अपने संकुल के अधीनस्थ आने वाले विद्यालयों शासकीय हाईस्कूल बरहटा एवं प्राथमिक शाला केंकरा की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।।इस अवसर पर प्राचार्य जयमोहन शर्मा ने अधिक से अधिक नामांकन करने, शाला परिसर की समय समय पर सफाई करने एवं बेहतर पढ़ाई करवाने के निर्देश दिए। केंकरा में शिक्षको ने छात्र आनंद कौरव के आवास पर पालकों से भेंट की। भ्रमण में शामिल नवाचारी शिक्षक के के राजौरिया ने बताया कि नए सत्र में हम लोग दूसरे स्कूल में हुए नवाचारों को सीखने एवं अपने संकुल की अधीनस्थ शालाओ में व्यवस्थाओं का जायजा लेकर वहाँ आवश्यक सुधार कराने के उद्देश्य से भ्रमण पर आए है। भ्रमण के समय विनयशंकर शर्मा, राजेश दुबे, जी के कोरी, अलका कोरी, सुनीता मेहरबान, अर्पणा ब्राउन, मनमोहन शर्मा, अनुज जैन, विनोद तिवारी, अंशुमान दुबे, सुनीता शर्मा, संगीता गोल्हानी, सविता मिश्रा,के के दुबे के अलावा बरहटा में सोमनाथ मेहरा, सचिन नेमा, केकरा में डी एस साहू, मधुसूदन पटैल आदि उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts