29.5 C
Bhopal
May 5, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

बेलखेड़ा पुलिस की कार्यवाही, शिफ्ट कार से अवैध रूप से 20 पेटी देशी शराब परिवहन कर ले जाते आरोपी चालक गिरफ्तार

बेलखेड़ा पुलिस की कार्यवाही, शिफ्ट कार से अवैध रूप से 20 पेटी देशी शराब परिवहन कर ले जाते आरोपी चालक गिरफ्तार

1000 पाव शराब कीमती 67 हजार रूपये की एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त शिफ्ट कार जप्त

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब की तस्करी तथा नशीले इंजेक्शन के कारोबार में लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

 

आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल एवं एसडीओपी पाटन सुश्री सारिका पाण्डे के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी बेलखेडा श्री सुखदेव धुर्वे के नेतृत्व में थाना बेलखेडा की टीम द्वारा शिफ्ट कार में अवैध रूप से परिवहन कर ले जायी जा रही 1 हजार पाव देशी शरार जप्त करते हुये आरोपी को पकडा गया है।

 

थाना बेलखेडा में आज दिनॉक 17-11-22 को विश्वनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक शिफ्ट कार में अधिक मात्रा में देशी शराब लोड कर राजमार्ग से होते हुये ले जायी जा रही है। सूचना पर थाना प्रभारी बेलखेडा श्री सुखदेव धुर्वे द्वारा हमराह स्टाफ के बेलखेडा राजमार्ग तिराहे मे कमानिया के पास नाकाबंदी की गयी, कुछ देर में जबलपुर तरफ से एक सफेद रंग की सिफ्ट कार क्रमांक एमपी 20 सीई 7690 आती दिखी, जिसे रोकने का प्रयास किया किन्तु कार चालक ने कार नही रोका और तेज गति से चलाकर गुबराकला गांव की ओर भागा जिसका पीछा करते हुये बेलखेडा से गुबराकला रोड नहर पुलिया के पास घेराबंदी कर कार रोककर कार चालक को पकडा जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम रामलाल पटैल उम्र 32 वर्ष निवासी बृजमोहन नगर रामपुर गोरखपुर बताया, कार की तलाशी लेने पर कार में 20 पेटी में कुल 1000 पाव देशी शराब रखी मिली, कार चालक रामलाल पटैल से उक्त शराब परिवहन करने के के सम्बंध में पूछताछ करने पर कोई बैधानिक दस्ताबेज नहीं होना बताया । आरोपी चालक रामलाल पटैल से 20 पेटी में 1000 पाव देशी शराब कीमती 67 हजार रूपये की शराब परिवहन मे प्रयुक्त शिफ्ट कार क्रमंाक एमपी 20 सीई 7690 सहित जप्त करते हुये आरोपी चालक के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर उक्त शराब कहॉ से और कैसे प्राप्त की के सम्बंध मे पूछताछ जारी है।

 

*उल्लेखनीय भूमिका-* अवैध शराब की तस्करी में लिप्त आरोपी को शिफ्ट कार सहित रंगे हाथ पकडने में थाना प्रभारी बेलखेडा श्री सुखदेव धुर्वे के नेतृत्व में उप निरी राजेन्द्र बागरी सहायक उप निरीक्षक रामसिंह जाट, आरक्षक मनोहर , प्रताप, जाहर सिंह., कैलाश, आनंद की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts