ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर,ऑनलाईन क्रिकेट का सट्टा खिलवाने वाले 2 सटोरिये गिरफ्तार 1 लैपटाप, 1 एलसीडी, 1 आईफोन, 2 मोबाईल एवं नगद 4 हजार 155 रूपये जप्त

“ऑपरेशन शिकंजा’’ क्रिकेट के सटोरियों के खिलाफ प्रहार

ऑनलाईन क्रिकेट का सट्टा खिलवाने वाले 2 सटोरिये गिरफ्तार

1 लैपटाप, 1 एलसीडी, 1 आईफोन, 2 मोबाईल एवं नगद 4 हजार 155 रूपये जप्त

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कंात विधार्थी (भा.पु.से.) द्वारा चल रहे वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच के दौेेरान पतासाजी कर पतासाजी कर क्रिकेट का सट्टा खिलाने वाले सटोरियों की धरपकड हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण श्री कमल मौर्य तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री प्रभात शुक्ला, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री बी एस गोठरिया के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रंाच तथा थाना कोतवाली एवं माढोताल की टीम द्वारा क्रिकेट के सट्टे के अवैध कारोबार मे लिप्त 2 सटोरियों पकड़ा जाकर नगद 4 हजार 155 रूपये एवं लैपटॉप, एलसीडी टीव्ही, आईफोन एवंमोबाईल जप्त किये गये है।

थाना प्रभारी कोतवाली श्री राजेश बंजारे ने बताया कि दिनांक 8/10/23 की शाम क्राइम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि तमराहाई स्कूल के पास अपने घर में शुभम सिद्धा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे वनडे मैच पर रूपयों का दाव लगवाकर, तकनीकी संसाधनों का उपयोग करते हुये क्रिकेट का सट्टा संचालित कर रहा है सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के मांर्गदर्शन में क्राइम ब्रांच एवं थाना कोतवाली की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर दविश देते हुये मकान नंबर 4/4 तमरहाई स्कूल के पास शुभम सिद्धा के घर का दरवाजा खुलवाया गया जहां एक व्यक्ति पुलिस को देखकर लैपटॉप एवं मोबाइल छुपाकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा एवं नाम पता पूछने पर अपना नाम शुभम सिद्धा उम्र 32 वर्ष निवासी 4 /4 छोटा फुहारा तमरहाई स्कूल के पास कोतवाली बताया जिसके लैपटॉप एवं मोबाइल को चेक किया गया लैपटॉप में भारत एवं ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे वनडे क्रिकेट मैच पर dadexch.com एवम tigerexch247.vip की साइट पर क्रिकेट सट्टा खिलाये जाने की साइट खुली हुई मिली एवं सट्टा की रकम 2 हजार रूपये मिले, एलसीडी टीवी पर भारत एवं ऑस्ट्रेलिया का वनडे क्रिकेट मैच चल रहा था जिस पर हार जीत का दॉव लगवाकर क्रिकेट सट्टा खिलाया जा रहा था आरोपी ने पूछताछ पर dadexch.com एवं tigerexch247.vip की मास्टर आई डी के माध्यम से अन्य खिलाड़ियों को क्रिकेट सट्टा खेलने हेतु आईडी पासवर्ड बनाकर देना बताया एवं स्वयं लैपटॉप एवं मोबाइल के माध्यम से क्रिकेट का सट्टा खिलाना स्वीकार करते हुये उक्त क्रिकेट सट्टा खिलाने का कार्य कटनी निवासी विपिन जनकानी के कहने पर करना बताते हुये बताया कि क्रिकेट सट्टा खिलाने का कारोबार विपिन जनकानी का है उसे विपिन जनकानी क्रिकेट सट्टा खिलाने एवं आईडी पासवर्ड बनाने के बदले में 25 हजार रूपये प्रतिमाह देता है, क्रिकेट सट्टे का पूरा लेनदेन अलग-अलग बैंक अकाउंट के माध्यम से किया जाता है आरोपी शुभम सिद्धा के कब्जे से डेल कंपनी का लैपटॉप एक मोबाइल आईफोन ,रियलमी कंपनी का एंड्राइड मोबाइल, शाओमी कंपनी की एलसीडी क्रिकेट सट्टा की रकम 2 हजार रुपए जप्त करते हुए आरोपियों के विरोध धारा 3/4, 4(क) सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
उल्लेखनीय भूमिका – क्रिकेट का सट्टा खिलाने वाले सटोरियें को पकडने में उप निरीक्षक अनिल गौर, सहायक उप निरीक्षक संतराम बागरी, प्रधान आरक्षक हरिओम, आरक्षक लालजी तथा क्राइम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक अशोक मिश्रा, साइबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटेल की सराहनीय भूमिका रही।

थाना प्रभारी माढ़ोताल श्री विपिन ताम्रकार ने बताया कि दिनंाक 8-10-23 की रात क्राईम ब्र्रांच केा मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक श्रीराम कॉलेज के मेन गेट के बाजू से अपने मोबाइल पर इंडिया वर्सिस आस्टेªलिया ओडीआई क्रिकेट मैच को देखकर मैच पर रनों एवं विकटों पर रूपये पैसों का दाव लगवाकर अवैध लाभ अर्जित कर रहा है सूचना पर क्राईम बं्राच एवं थाना माढोताल की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां मुखबिर के बताये हुलिये का युवक अपने मोबाइल पर इंडिया वर्सिस आस्टेलिया का वनडे मैच देखते हुये एवं कागज मे कुछ लिखते हुये मिला जो पुलिस को देखकर घबरा गया जिसे घेराबंदी कर पकडा जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम दीपांशु मांझी उम्र 26 वर्ष निवासी कृष्णा सिटी के सामने श्रीराम परिसर माढ़ोताल बताया एवं पूछताछ पर मोबाइल पर मैच देख्कर मैच में रनों एवं विकेटों पर रूपये पैसों का दाव लगवाकर अवैध लाभ अर्जित करना बताया, आरोपी के कब्जे से एक रियलमी कम्पनी का मोबाइल, 2 सट्टा पट्टी एक पेन तथा नगदी 2 हजार 155 रूपये जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 4(क) सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय भूमिका- क्रिकेट का सट्टा खिलाने वाले सटोरियें को पकडने उप निरीक्षक नीलेश पोर्ते, आरक्षक शशिप्रकाश, नरेन्द्र तथा क्राईम ब्रंाच के प्रधान आरक्षक रामगोपाल विश्वकर्मा, राममिलन चक्रवर्ती, आरक्षक आशुतोष बघ्ेाल, राजेश मिश्रा एवं सायबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटैल, आरक्षक नवनीत की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts