30.9 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर,राजनैतिक दलों की बैठक सम्पन्न,अभ्यर्थी सुविधा एप के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे ऑनलाइन अनुमति

राजनैतिक दलों की बैठक सम्पन्न,अभ्यर्थी सुविधा एप के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे ऑनलाइन अनुमति

नरसिंपहुर,। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा- 2023 के निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा 9 अक्टूबर को कर दी गई है। इसी के साथ ही जिले में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है। चुनाव की अधिसूचना 21 अक्टूबर को जारी होगी और 30 अक्टूबर तक नाम निर्देशन की अंतिम तारीख होगी। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 31 अक्टूबर और 2 नवम्बर को नाम वापसी होगी। मतदान 17 नवम्बर और मतगणना 3 दिसम्बर को होगी। यह जानकारी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋजु बाफ़ना एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार ने विधानसभा निर्वाचन 2023 के संबंध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को दी।

बैठक में उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी रोड शो, सार्वजनिक सभा, रैली, जुलूस, वाहन परमिट आदि की ऑनलाइन अनुमति सुविधा कैंडिडेट एप्लीकेशन के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें https://suvidha.eci.gov.in/login द्वारा अभ्यर्थी अपनी जानकारी दर्ज कर सकेंगे। मतदान दलों को सामग्री का वितरण एवं मतदान पश्चात सामग्री की वापसी की जाएगी। मतगणना मंडी परिसर नरसिंहपुर में संपन्न होगी। आदर्श आचरण संहिता लागू होने की घोषणा उपरांत संपत्ति विरूपण के संबंध में शासकीय संपत्ति से विरूपण हटाने की कार्यवाही की जा रही है। आरपी एक्ट 1951 की धारा 127 ए के अनुसार पम्पलेट, पोस्टर, हेण्ड बिल आदि में प्रकाशक एवं मुद्रक के नाम एवं पता लिखा जाना अनिवार्य है।

जिले के चारों विधानसभा में कुल 8 लाख 50 हजार 7 सौ 76 मतदाता है जिनमें से पुरूष मतदाता 4 लाख 38 हजार 6 सौ 66 पुरूष मतदाता, 4 लाख 12 हजार 94 महिला मतदाता एवं 16 अन्य मतदाता है। विधानसभा गोटेगांव में 1 लाख 11 हजार 2 सौ 44 पुरूष मतदाता, 1 लाख 5 हजार 4 सौ 67 महिला मतादाता एवं 4 अन्य मतदाता है। विधानसभा नरसिंहपुर में 1 लाख 18 हजार 8 सौ 91 पुरूष मतदाता, 1 लाख 13 हजार 4 सौ 28 महिला मतदाता एवं 5 अन्य मतदाता है। विधानसभा तेन्दूखेड़ा में 97 हजार 8 सौ 70 पुरूष मतदाता, 91 हजार 8 महिला मतदाता एवं 3 अन्य मतदाता है। विधानसभा गाडरवारा में 1 लाख 10 हजार 6 सौ 61 पुरूष मतदाता, 1 लाख 2 हजार 191 महिला मतदाता एवं 4 अन्य मतदाता है।

चारों विधानसभाओं में बनेंगे 125 पिंक बूथ

बैठक में बताया गया कि विधानसभा गोटेगांव में 35, नरसिंहपुर में 30, तेंदूखेड़ा में 30 एवं गाडरवारा में 30 पिंक मतदान केन्द्र बनाये जायेंगे। गोटेगांव विधानसभा में कुल 254, नरसिंहपुर में 258, तेंदूखेड़ा में 222, गाडरवारा में 228 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं।

एफएसटी, एसएसटी एवं व्हीएसटी की जानकारी

जिले की सभी विधानसभाओं में कुल 12 एफएसटी बनाई गई है, जिसमें प्रत्येक विधानसभा में 3- 3 दल गठित किये गये हैं। गोटेगांव विधानसभा में 6 एसएसटी, नरसिंहपुर में 5, तेंदूखेड़ा में 9, गाडरवारा में 3 एसएसटी टीम तैयार की गई है। वहीं कुल 12 व्हीएसटी जिले की चारों विधानसभाओं में तैनात है। प्रत्येक विधानसभा में 3- 3 व्हीएसटी कार्य आचार संहिता लागू होते ही प्रारंभ हो चुकी है।

एमसीएमसी गठित, कार्य प्रारंभ

बैठक में उन्होंने अवगत कराया कि जिले में जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनीटरिंग कमेटी गठित की जा चुकी है। एमसीएमसी कक्ष नरसिंह भवन कलेक्ट्रेट में बनाया गया है। समिति द्वारा निर्वाचन के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पेड न्यूज, प्रिंट मीडिया (ई- न्यूज पेपर), इलेक्ट्रॉनिक मीडिया (टीव्ही, केबल नेटवर्क, सिनेमा हॉल, रेडियो), सोशल मीडिया (इंटरनेट वेबसाइट सहित) आदि में अभ्यर्थी को राजनैतिक विज्ञापन देने से पूर्व उक्त समिति द्वारा पूर्व प्रमाणन देना आवश्यक होगा। समिति निर्वाचन की अवधि में मीडिया उल्लंघन के मामलों पर नजर रखेगी। प्रमाणीकरण के समय अभ्यर्थी को आदर्श आचरण संहिता का पालन करना होगा। अभ्यर्थी को उसके सोशल मीडिया अकाउंट की जानकारी नाम निर्देशन पत्र के साथ फार्म 26 में देनी होगी।

Aditi News

Related posts