35.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

बोर्ड परीक्षा परिणामो में छात्राओं ने फहराया परचम 

गाडरवारा। शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित 10 वी एवं 12 वी वार्षिक परीक्षा के नतीजों में नगर सहित क्षेत्र की छात्राओं ने बाजी मारते हुए जिले सहित प्रदेश में परचम फहराया है। 10 वी के नतीजों में राहुल मिश्रा की बेटी एवं नगर के एकलव्य इंग्लिश मीडियम स्कूल की छात्रा कु दिव्यांशी मिश्रा ने 500 में से 494 अंक प्राप्त कर प्रदेश की प्रावीण्य सूची में तृतीय, शिक्षक सतीश नाईक की बेटी एवं न्यू एरा पब्लिक स्कूल गाडरवारा की छात्रा साई शुभ्रवल्ली नाईक ने 492 अंक हासिल कर पांचवा एवं ग्राम सिंहपुर छोटा में लालसाहब साहू की बेटी एवं शासकीय हाईस्कूल की छात्रा सोनम साहू ने 489 अंक हासिल कर प्रदेश की प्रावीण्य सूची में आठवां स्थान प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया है।इसके अलावा नगर गाडरवारा निवासी दिनैश मालपानी की बेटी एवं टीवीएन स्कूल की छात्रा अदिति मालपानी ने 483 अंक प्राप्त कर जिले की मेरिट सूची में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार 12 वी की परीक्षा के अंतर्गत प्रदेश की प्रावीण्य सूची में वाणिज्य संकाय से मनीष गुर्जर की बेटी नूपुर कान्वेंट स्कूल की छात्रा रमा गुर्जर ने 477 अंक प्राप्त कर चौथा स्थान, गणित-विज्ञान समूह से रमाकांत दुबे की बेटी एवं टीवीएन स्कूल की छात्रा वेदांशी दुबे ने 488 अंक हासिल कर पांचवा स्थान, राजेश कौरव के पुत्र एवं आदित्य पब्लिक स्कूल के छात्र साकेत कौरव ने 483 अंक हासिल कर नौवा स्थान एवं आत्माराम राय की बेटी एवं आदित्य पब्लिक स्कूल की छात्रा दीप्ति राय ने 478 अंक हासिल कर जीव विज्ञान समूह में दसवां स्थान हासिल कर क्षेत्र व जिले का नाम रोशन किया है। इनके अलावा जिला स्तर की प्रावीण्य सूची में स्थानीय कन्या नवीन स्कूल की छात्रा जया अवस्थी ने कला संकाय से 451 अंक हासिल कर दूसरा स्थान, प्रशान्त कौरव की बेटी एवं टीवीएन स्कूल गाडरवारा की छात्रा प्राप्ति कौरव ने गणित-विज्ञान समुह से 479 अंक हासिल कर प्रथम स्थान , ललित जैन की पुत्री व टीवीएन स्कूल की छात्रा व हितांशी जैन ने गणित- विज्ञान समूह से 476 अंक हासिल कर तीसरा एवं कृषि संकाय से साईंखेड़ा के चैतन्य विद्यापीठ के छात्र शरद राठौर ने 438 अंक हासिल कर जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है। प्रदेश एवं जिले की प्रावीण्य सूची में जगह बनाने वाले छात्र छात्राओं को जिले के कलेक्टर रोहित सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जे एस विल्सन, बीईओ प्रतापनारायण, एएस मसराम सहित प्राचार्यो एवं शिक्षाको ने शुभकामनाएं देते हुए इसे छात्र छात्राओं की शानदार पढ़ाई का प्रतिफल बताया है।

Aditi News

Related posts