ADITI NEWS
सामाजिक

मध्यप्रदेश की दिव्यांग बेटियों ने मचाई धूम,एक स्वर्ण पदक एक रजत पदक प्राप्त किया

मध्यप्रदेश की दिव्यांग बेटियों ने मचाई धूम,एक स्वर्ण पदक एक रजत पदक प्राप्त किया

चंडीगढ़ में आयोजित नेशनल पैरा ताइक्वांडो चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश पैरा ताइक्वांडो टीम की होनहार ताइक्वांडो खिलाड़ी कु शीतल गुप्ता निवासी मंदसोर को पैरा पी 33 केटेगरी में गोल्ड मेडल,उज्जैन निवासी कुं मनस्विता तिवारी पैरा केटेगरी पी 32 में ब्रोंस मेडल प्राप्त कर मध्यप्रदेश का नाम रोशन किया है इस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश से 3 खिलाड़ियों ने भाग लिया था टीम के साथ इकराम खान, मुजीब खान, अभिषेक शर्मा, श्रीमति कल्पना तिवारी ने भाग लिया इस उपलब्धि पर मध्यप्रदेश पैरालंपिक के सभी सदस्य,खेल एवं युवा कल्याण विभाग मप्र, सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन अधिकारिता विभाग ने दी शुभकामनाएं ।

Aditi News

Related posts