35.1 C
Bhopal
May 5, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

भोपाल,अवधपुरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता सूने घरो से चोरी के आरोपियों को किया गिरफ्तार,सूने घरो से ताला तोड़कर चोरी करने वाले आरोपीयो को किया गिरफ्तार

भोपाल,अवधपुरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता सूने घरो से चोरी के आरोपियों को किया गिरफ्तार,सूने घरो से ताला तोड़कर चोरी करने वाले आरोपीयो को किया गिरफ्तार

सोने एवं चाँदी के जेवरात (पाँच लाख से अधिक) का मशरूका किया बरामद,पुलिस पार्टिया बनाकर अलग- अलग स्थानो पर की गयी धड़पकड़

थाना-क्षेत्र की नकबजनी के कई अपराधो का किया खुलासा,अन्य थाना क्षेत्र की घटना का भी किया खुलासा

थाना अवधपुरी मे चोरी की घटनाओ को रोकने एवं आरोपियो की धरपकड़ हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन मे थाना प्रभारी श्री एस. एस. चौहान के द्वारा थाना क्षेत्र मे घटित संपत्ति संबंधी अपराधो की पतारसी की कड़ी मे निम्न शातिर अपराधी पकड़े गये।

घटना विवरणः- दिनांक 07.07.2023 को संदिग्ध व्यक्तियो पर कार्यवाही करने एवं दबिश देने के लिए पुलिस पार्टिया तैयार की गयी । पार्टी क्रमांक 01- सउनि प्रेम सिंह ठाकुर, प्रआर 2689 जितेन्द्र भैसांरे , प्रआर 2238 नंदकिशोर, प्रआर.1404 वाचस्पति शुक्ला तथा पार्टी क्रमांक 02-उनि नरेन्द्र बेलवंशी , उनि रामकुमार प्रजापति , प्र आर 540 आशीष भार्गव ,प्र आर 2647 विनय शर्मा, प्रआर.2704 चन्द्रशेखऱ को लगाया गया ।

पार्टी क्रमांक-01व्दारा बीडीए कालोनी अवधपुरी भ्रमण के दौरान वेदवती कालोनी पहुँचने पर रोड के किनारे तीन लड़के काले कलर की बिना नंबर पल्सर के साथ संदिग्ध रूप से खड़े है दिखे जो पुलिस को आता देखकर भागने का प्रयास किये जिन्हे हमराह स्टाफ की मदद से घेरा बन्दी कर पकडा नाम पता पूछा तो अपना अपना नाम 1. अनुराग सुन्दरे पिता अशोक कुमार सुन्दरे उम्र 20 साल निवासी ग्राम पापडा थाना गैहरतगंज जिला रायसेन हाल पता – छावनी पठार बिलखिरिया भोपाल का बताया तथा दो विधि का उल्लंघन करने वाले बालक निकले जिनके पास रखे हुए चांदी के जेबरात के संबंध में पूछताछ करने पर करीबन एक माह पहले तुलसी परिसर फेस 1 अवधपुरी भोपाल का रात्रि में मकान का ताला तोडकर चोरी करना कबूल किया गया जिनके पास से 15 जोड चांदी के बिछिया, एक चांदी की सिंदूर की डिब्बी व दो चांदी के कंगन , तीन जोड चांदी के पायल बरामद कर मय मुल्जिम एवं विधि का उल्लंघन करने वाले बालको के साथ बरामद मशरूका थाना लाया गया ।

आरोपी अनुराग सुन्दरे तथा विधि का उल्लंघन करने वाले बालको से पूछताछ कर मेमोरेण्डम तैयार करने पर सौम्या विहार फेस-4, अनुपम नगर बिजली आफिस के पास, तुलसी परिसर फेस-1 , अवन्तिका एवेन्यु फेस-3 से भी मकान का ताला तोड़कर चोरी करना कबूल किया गया एवं अपने कब्जे से प्रथक-प्रथक चोरी गया एक सोने जैसी धातु का मंगलसुत्र , चांदी जैसी धातु के दो सिक्के , चांदी जैसी धातु के चार जोड बच्चो के कडे , दो जोड विछिया ,एक सोने जैसी धातु की चैन ,एक सोने जैसी धातु का गले का हार, दो सोने जैसी धातु की अंगूठी, एक सोने जैसी धातु का कंगन, एक सोने जैसी धातु का ओम का लोकेट , एक जोड सोने जैसी धातु कान के लटकन , चांदी जैसी धातु की तीन जोड पायल, एक सोने जैसी धातु का कंगन, एक जोड चांदी के पायल व एक जोड कान के सोने के कुण्डल बरामद किया गया तथा पार्टी क्रमांक 02- व्दारा भ्रमण के दौरान सौम्यापार्क लैण्ड कालोनी के पास पहुँचने पर बिजली के खंबे की रोशनी के नीचे दो लडके खडे दिखे जो पुलिस को आता देखकर भागने लगे जिन्हे हमराह स्टाफ की मदद से घेराबन्दी कर पकडा नाम पता पूछने पर अपना अपना नाम 1- भूपेन्द्र नामदेव पिता रघुवीर नामदेव उम्र 22 साल निवासी हाईवे रोड पेट्रोल पंप के पास बिलखिरिया भोपाल 2. पवन मीना पिता स्व. अशोक कुमार मीणा उम्र 19 साल निवासी गुप्ता कालोनी आनंद नगर पिपलानी भोपाल का बताये जिनसे आने का कारण पूछने पर दोनो ने करीबन तीन दिन पहले रात्रि के समय अवन्तिका एवन्यु फेस 3 अवधपुरी भोपाल में एक मकान का ताला तोडकर 10 मोती सोने के व दो चांदी के दीपक चोरी किया जाना कबूल किया तथा मेमोरेण्डम तैयार करने पर सोने व चांदी का सामान बरामद किया गया ।

पुलिस पार्टियो व्दारा संदेहीयो की धरपकड़ एवं दबिश के माध्यम से थाना अवधपुरी एवं थाना पिपलानी के (अपराध क्रमांक 105/2023 धारा 457,380 भादवि , अपराध क्रमांक 112/2023 धारा 457,380 भादवि , अपराध क्रमांक 115/2023 धारा 457,380 भादवि , अपराध क्रमांक 123/2023 धारा 457,380 भादवि, अपराध क्रमांक 131/2023 धारा 457,380 भादवि (थाना पिपलानी- के अपराध क्रमांक 418/23 धारा 457,380 भादवि) नकबजनी के अपराधो मे चोरी गये सोने चाँदी के जेवरात (कीमत-करीबन पाँच लाख रूपये से अधिक का) बरामद किया गया है ।

(बरामद सोने चाँदी के जेवरात) (आरोपी अनुराग सुन्दरे, भूपेन्द्र नामदेव, पवन मीना) (घटना मे प्रयुक्त पल्सर मो.सा.)

आरोपीगणः-

1. अनुराग सुन्दरे पिता अशोक कुमार सुन्दरे उम्र 20 साल निवासी ग्राम पापडा थाना गैहरतगंज जिला रायसेन हाल पता – छावनी पठार बिलखिरिया भोपाल
(अपराध क्रमांक 105/2023 धारा 457,380 भादवि , अपराध क्रमांक 112/2023 धारा 457,380 भादवि , अपराध क्रमांक 115/2023 धारा 457,380 भादवि , अपराध क्रमांक 123/2023 धारा 457,380 भादवि)
2. भूपेन्द्र नामदेव पिता रघुवीर नामदेव उम्र 22 साल निवासी हाईवे रोड पेट्रोल पंप के पास बिलखिरिया भोपाल
(अपराध क्रमांक 131/2023 धारा 457,380 भादवि)
3. पवन मीना पिता स्व. अशोक कुमार मीणा उम्र 19 साल निवासी गुप्ता कालोनी आनंद नगर पिपलानी भोपाल
(अपराध क्रमांक 131/2023 धारा 457,380 भादवि)

विधि का उल्लंघन करने वाले बालक-
1- विधि का उल्लंघन करने वाले बालक
(अपराध क्रमांक 105/2023 धारा 457,380 भादवि , अपराध क्रमांक 112/2023 धारा 457,380 भादवि , अपराध क्रमांक 115/2023 धारा 457,380 भादवि , अपराध क्रमांक 123/2023 धारा 457,380 भादवि, (थाना पिपलानी- के अपराध क्रमांक 418/23 धारा 457,380 भादवि)
2- विधि का उल्लंघन करने वाले बालक
(अपराध क्रमांक 105/2023 धारा 457,380 भादवि , अपराध क्रमांक 112/2023 धारा 457,380 भादवि , अपराध क्रमांक 115/2023 धारा 457,380 भादवि , अपराध क्रमांक 123/2023 धारा 457,380 भादवि, (थाना पिपलानी- के अपराध क्रमांक 418/23 धारा 457,380 भादवि)

विशेष भूमिका-
सहायक पुलिस आयुक्त श्री आदित्य तिवारी नगरीय पुलिस गोविन्दपुरा संभाग भोपाल, थाना प्रभारी निरी.एस.एस.चौहान , उनि नरेन्द्र बेलवंशी , उनि रामकुमार प्रजापति ,सउनि प्रेम सिंह ठाकुर, प्र आर 2689 जितेन्द्र भैसांरे , प्रआर 2238 नंदकिशोर, प्रआर.1404 वाचस्पति शुक्ला, प्र आर 540 आशीष भार्गव ,प्र आर 2647 विनय शर्मा, प्रआर.2704 चन्द्रशेखऱ।

Aditi News

Related posts