35.1 C
Bhopal
May 6, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, मादक पदार्थ गांजा एवं अवैध शराब की तस्करी में लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार

‘‘ऑपरेशन शिकंजा’’ मादक पदार्थ के कारोबार में लिप्त आरोपियों के खिलाफ प्रहार

विधान सभा चुनाव के पहले जबलपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, मादक पदार्थ गांजा एवं अवैध शराब की तस्करी में लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार

16 किलो गांजा तथा 2150 पाव देशी शराब एवं 75 बॉटल अंग्रेजी शराब कीमती लगभग 6 लाख रूपये तथा परिवहन में प्रयुक्त पिकअप वाहन एवं एक्टीवा जप्त

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को आगामी विधान सभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये मादक पदार्थ स्मैग, गांजा आदि एवं अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त आरेापियों को चिन्हित करते हुये पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है ।

 

आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सूर्यकांत शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति सोनाली दुबे तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री प्रभात शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक बरगी श्री सुनील नेमा, एसडीओपी पाटन श्री लाकेश डाबर के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना बरगी की टीम द्वारा थाना बरगी अंतर्गत 16 किलो 40 ग्राम गांजा तथा थाना बेलखेडा एवं थाना मदनमहल अंतर्गत 2150 पाव देशी शराब एवं 75 बॉटल अंग्रेजी शराब कीमती लगभग 6 लाख रूपये तथा परिवहन में प्रयुक्त पिकअप वाहन एवं एक्टीवा जप्त की गयी है।

 

*1-थाना बरगी में पकडा गया 16 किलो गांजा कीमती 3 लाख 20 हजार रूपये का:-*

 

आज दिनंाक 20-9-23 को क्राईम विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक लङका जो लाल काली रंग की चैक शर्ट पहने हुये 2 ट्राली बैग जिसमें एक लालं रग एवं दूसरा ग्रे कलर का हैं मंे काफी मात्रा मे अवैध रूप से मादक प्रदार्थ गांजा रखे हुये है जो ग्राहक के इन्तजार में बरगी बायपास में खङा हैं यदि तत्काल दबिश दी जाये तो गांजा सहित रंगे हाथों पकडा जायेगा। सूचना पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये तत्काल योजनाबद्ध तरीके से क्रा्रईम ब्रांच एवं थाना बरगी की संयुक्त टीम द्वारा बरगी बायपास बस स्टाप के पास दबिश दी जहॉ एक एक युवक 2 ट्राली बैग लिये हुये खडा दिखा जिसे घेराबंदी कर पकडा गया नाम पता पूछा जिसने अपना नाम अभिषेक दहारे उम्र 25 वर्ष .भगवान दत्त शर्मा स्कूल के सामने कांचघर थाना घमापुर बताया, सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर लाल रंग के ट्राली बैग में 08 पैकेट एवं ग्रे कलर के ट्राली बैग में 08 पैकेट भूरे रंग के टेप से पैक किये हुये मिले सभी पैकटो को खोलकर चैक करने पर सभी पैकटो में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा मिला, तौल करने पर 16 किलो 40 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती लगभग 3 लाख 20 हजार रूपये का होना पाया गया जिसे जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहॉ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है।

 

*2-थाना बेलखेडा में पिकअप वाहन में पकड़ी गयी 2150 पाव देशी शराब कीमती 2 लाख रूपये की:-*

 

थाना बेलखेडा में आज दिनांक 20/09/23 को विश्वनीय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग की बोलेरो पिकअप एमपी 20 जीबी 6693 है में अधिक मात्रा में अवैध शराब जबलपुर तरफ से लायी जा रही है। सूचना पर शिव शक्ति ढाबा के पास दबिश देते हुये मुखबिर के बताये नम्बर के वाहन के आने पर रोकने का प्रयास किया गया, पुलिस को देखकर वाहन का चालक द्वारा वाहन न रोककर वाहन को तेजी से चलाकर बेलखेड़ा तरफ भागने लगा तथा मातनपुर रोड़ तरफ मोड़ दिया जिसका पीछ करने पर मातनपुर बिहारीपुरा तिराहा के पास पीपल के वृक्ष के नीचे वाहन को रोककर वाहन चालक एवं वाहन से सवार अन्य व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाये हुये खेतो भाग गये वाहन में देखा तो 43 पेटी खाकी रंग के कार्टून में 2150 पाव देशी शराब कीमती 02 लाख रूपये की होना पाई गयी जिसे पिकअप वाहन सहित जप्त करते हुये धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये आरोपी की तलाश जारी है।

 

*3-थाना मदनमहल में पकड़ी गयी 75 बॉटल अंग्रेजी शराब कीमती 67 हजार रूपये की:-*

 

दिनांक 19-9-23 की रात्रि मे क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि अग्रवाल कॉलोनी सुप्रीम ट्रेलर के पीछे गली में छोटी ओमती निवासी कुंवर राज नाम का व्यक्ति अपनी एक्टिवा एमपी 20 एस व्ही 0334 से अवैध रूप से अधिक मात्रा में शराब लेकर आया है खपरेल वाले मकान में रखकर विक्री कर रहा है, सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना मदनमहल की टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश देते हुये मुखबिर के बताये हुलिये के व्यक्ति को पकडा जिसने अपना नाम पता पूछने पर अपना नाम कुंवर राज उम्र 32 वर्ष निवासी छोटी ओमती बताया जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर कमरे में 12 बाटल बैगपाइपर , 9 बाटल ब्लैडर , 8 पीएम की 2 कार्टून में 12-12 बाटल तथा आर एस की 2 कार्टूनों में 30 बाटल इस प्रकार 75 बॉटल अंग्रेजी शराब कीमती 67 हजार रूपये की रखी मिली जिसने पूछताछ पर उक्त शराब एक्टीवा से लाकर बेचने हेतु कमरे मे रखना स्वीकार किया, आरोपी के कब्जे से 75 बॉटल अग्रेजी शराब एवं एक्टीवा एमपी 20 एसव्ही 0334 जप्त करते हुये थान मदनमहल में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।

 

*उल्लेखनीय भूमिका-* थाना प्रभारी बरगी श्री मंगल सिंह धुर्वे, थाना प्रभारी बेलखेडा श्री संजीव कुमार त्रिपाठी, थाना प्रभारी मदन महल श्री ओ.पी. तिवारी क्राईम ब्रंाचं के सहायक उप निरीक्षक अजय पाण्डे, सहायक उप निरीक्षक मृदुलेश शर्मा, प्रधान आरक्षक संजय मिश्रा, शेष नारायण, आरक्षक मोह. इस्माईल, प्रदीप तेकाम, रंजीत यादव, अनूप सिंह, सतीष दुबे, मुकेश एवं थाना बरगी के उप निरीक्षक एन.आर. सिन्हा, प्रधान आरक्षक सत्य नारायण दुबे, आरक्षक राहुल भारती, बसंत मेहरा, थाना बेलखेडा के सउनि महेश, रामसिंह जाट, प्रधान आरक्षक पंचम सिंह, आरक्षक मनोहर, जाहर, प्रताप, सुनील तथा थाना मदनमहल के उप निरीक्षक केसरीनंदन, आरक्षक हेमराज की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts