27.1 C
Bhopal
May 2, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

भोपाल,सृजन_कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षित बालिकाओं का दीवाली मिलन समारोह आयोजित कर उपहार भेंट किये गये-

भोपाल,सृजन_कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षित बालिकाओं का दीवाली मिलन समारोह आयोजित कर उपहार भेंट किये गये-

भोपाल।सृजन_कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षित 107 किशोरी बालिकाओं का नगरीय पुलिस भोपाल एवं उदय सामाजिक संस्था द्वारा सेंट रेफियल को-एड स्कूल जाटखेड़ी मिसरोद में दीवाली पूर्व मिलन समारोह का आयोजन किया गया एवं उपहार भेंट किये गये।

दीवाली मिलन समारोह के अवसर पर पुलिस उपायुक्त मुख्यालय श्री विनीत कपूर ने सभी बालिकाओं से संवाद कर उनकी समस्याएँ जानी एव्ं उनके द्वारा किये जा रहे समाज सुधार के प्रयास जाने गये एवं पुलिस से जुड़े रहने व प्रशिक्षण उपरांत किये गये समाज सुधार के प्रयासों व कार्यों की सराहना की एवं सभी बालिकाओं को नगरीय पुलिस भोपाल की ओर से उपहार भेंट कर दीवाली की अग्रिम बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की।

बालिकाओं द्वारा पुलिस प्रशिक्षण के बाद विभिन्न क्षेत्रों व बस्तियों में समाज सुधार के प्रयासों के बारें में सउदाहरण विस्तृत रूप से बताया गया एवं बताया कि वे हिंसा के खिलाफ़ आवाज उठा रही हैं और इसके सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिले हैं। बालिकाओं न बताया कि प्रशिक्षण उपरांत हमें बहुत कुछ सिखने को मिला है, जिसका समाज सुधार व घरेलु हिंसा आदि में सदुपयोगी साबित हो रहा है एवं हम एक जिम्मेदार व जागरुक नागरिक की भूमिका निभा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि नगरीय पुलिस भोपाल द्वारा #सृजन_कार्यक्रम” के तहत गरीब परिवार एवं बस्तियों की 107 बालिकाओं को दिनांक 14/06/22 से 29/06/22 तक 15 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया था, जिन्हे पुलिस के साथ जुड़े रखने हेतु प्रत्येक माह बालिकाओं से संवाद किया जाता है, ताकि उनकी समस्याओं को दूर की जा सकें एवं उनके द्वारा किये जा रहे समाज सुधार कार्यों व प्रयासों की समीक्षा कर बालिकाओं मार्गदर्शन दिया जा सकें।

Aditi News

Related posts