40.1 C
Bhopal
May 4, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

मध्यप्रदेश किसान सभा द्वारा अपर कलेक्टर राजेश शाह को सौपा ज्ञापन,जनसमस्याओं का निराकरण न होने पर15दिन बाद होगा आंदोलन।

मध्यप्रदेश किसान सभा द्वारा अपर कलेक्टर राजेश शाह को सौपा ज्ञापन,जनसमस्याओं का निराकरण न होने पर15दिन बाद होगा आंदोलन।

मध्यप्रदेश किसान सभा गाडरवारा द्वारा 18 /10/2022को कलेक्ट्रेट आफिस पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम एवं कलेक्टर महोदय के नाम 18 सूत्रीय मांगो पर कार्यवाही कर निराकरण करने प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन सौंपा,

ज्ञापन में मुख्य रूप से अनुबिभागो द्वारा धरने प्रदर्शन की अनुमति, मूंग के शेष रहे किसानों को तत्काल भुगतान करने, किसानों के कर्जे माफ करने,सभी प्रकार के रासायनिकखाद की सोसायटियों में हमेशा उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए कालाबाजारी पर रोक लगाने, व्यापारियों द्वारा खाद के साथ जबरन अन्य सामग्री दिये जाने पर तत्काल कार्यवाही कर लायसेंस निरस्त करने, किसानों को 10घण्टे बिजली सप्लाई सुनिश्चित करने, अतिवृष्टि से नुकसान हुई फसलों का सर्वे कर मुआवजा देने, धान फसल में अतिवृष्टि से दाने में डामच की स्थिति में समर्थन मूल्य पर खरीदा जाय या मंडी रेट में जाने पर भावन्तर की राशि सरकार द्वारा प्रदान की जाय, ज्ञापन में दर्शित9 कच्ची सड़कों पर शीघ्र स्वीकृति प्रदान कर निर्माण कराया जावे, कलेक्टर सी बी एम चक्रवर्ती के समय स्वीकृत पलेरा बारछी रोड एवं पुलिया का तत्काल कार्य शुरू किया जाए, बैरागढ़ पौड़ी रोड स्वीकृत है तत्काल कार्य आरंभ किया जाय, घुतंगो से पचामा,भतरा, आमादा बारछी होते हुए मुख्य बारहा रोड रहमा तक बिगत दिनों मशीन से नाप हो गया है कार्य आरंभ कराया जाय।बसूरिया ग्राम के हाईस्कूल के आसपास का अतिक्रमण सहित अन्य अतिक्रमण जो तहसीलदार और sdm मेडम के संज्ञान में हैं तत्काल हटाये जावें, पँचायत स्तर पर हर3माह में आधार कार्ड हेतु शिविर लगाए जावें, ग्राम पंचायत पचामा की जांच पत्र क्रमांक1609/2019-20चीचली दिनांक 14/2/2020के अनुसार, जांच दल प्रभारीसहायक यंत्री ए के शुक्ला का ट्रांसफर हो जाने से14/2/2020से अधूरी पड़ी है तत्काल नया जांच दल बनाकर शुरू की जावे।गौशालाओं के अधूरे निर्माण कार्य की जांच कर तत्काल पूर्ण कराई जाकर संचालित की जावे, आवारा पशुओं की तत्काल व्यवस्था की जावे, शासकीय भूमियों पर निवासरत परिवारों को वहीं के पट्टे दिये जावें, 171 दिन चले रहमा धरनेकी शेष मांग आवासों की जांच तत्काल की जावे,चीचली थाने में रमेश उर्फ पप्पू वल्द यदुराज लोधी बारहा बड़ा निवासी एवं साईंखेड़ा थाने द्वारा गोपाल चौधरी वल्द तखत सिंह किरार मुआर निवासी के खिलाफ बनाए गए झूठे प्रकरण की जांच कर कार्यवाही की जावे।

किसान सभा द्वारा दिये गए ज्ञापन में चेतावनी दी है यदि शासन प्रशासन15दिन में उक्त मांगो पर आगे कार्यवाही करते हुए निराकरण की ओर नही बढ़ता है तो गाँव गाँव रास्ते रास्ते जिला ब्लाक तहसीलों पर धरना प्रदर्शन आंदोलन चक्काजाम, आमरण अनशन करने मजबूर होगा जिसकी जबाबदारी शासन प्रशासन की होगी।

ज्ञापन देने बालों में किसान सभा के तहसील अध्यक्ष एवं प्रदेश सँयुक्त सचिव जगदीश पटेल, उपाध्यक्ष लीलाधर वर्मा, देवेंद्र वर्मा, विश्राम वर्मा, भेरोपरसाद वर्मा, यदुराज वर्मा ,अशोक चौधरी, मनीराम वर्मा के अलावा अन्य प्रतिनिधि मौजूद थे।

Aditi News

Related posts