32.1 C
Bhopal
April 30, 2024
ADITI NEWS
Uncategorized

मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य की कलेक्टर ने की समीक्षा कम मतदाता लिंगानुपात वाले केन्द्रों पर विशेष अभियान चलाने के निर्देश

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले में मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। 09 नवंबर को जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है और मतदाता सूची में नाम शामिल करने, नाम संशोधित करने एवं मृत या बाहर जा चुके लोगों के नाम सूची से काटने संबंधी दावे आपत्ति प्राप्त करना प्रारंभ कर दिया गया है। इसी परिप्रेक्ष्य में आज 10 नवंबर को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने वाडियो कांफ्रेस के माध्यम से अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवगोविंद मरकाम, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती आयुषी जैन, श्री राहुल नायक, निर्वाचन पर्यवेक्षक श्री सुबोध श्रीवास्तव एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।बैठक में सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि उनके क्षेत्र के जिन मतदान केन्द्रों पर महिला एवं पुरूष मतदाताओं का लिंगानुपात कम है उन केन्द्रों पर विशेष अभियान चलाया जाये। ऐसे मतदान केन्द्रों पर महिला मतदाताओं के नाम प्राथमिकता से शामिल करने के निर्देश दिये गये। गांव में विवाह के बाद आयी नई बहुओं के नाम तत्परता के साथ सूची में शामिल कराने कहा गया। इसके लिए कोटवारों को ग्राम की विवाह पंजी संधारित करने निर्देश भी दिये गये। जिससे पता चल सकेगा कि गांव में ब्याह कर आयी किन महिलाओं का नाम मतदाता सूची में शामिल करना है। बैठक में बताया गया कि बैहर विधानसभा में मलाजखंड, परसवाड़ा विधानसभा के घोड़ादेही, कुमनगांव, लिंगा, लांजी विधानसभा के 11 मतदान केन्द्र, वारासिवनी विधानसभा के घुबड़गोंदी सहित 12 मतदान केन्द्रों में महिला पुरूष मतदाता लिंगानुपात बहुत कम है। मतदाता लिंगानुपात विधानसभा क्षेत्र लांजी का 979, वारासिवनी का 996 एवं कटंगी का 982 है। इसमें मतदाता सूची के पुनरीक्षण के दौरान सुधार करने एवं जिले के औसत लिंगानुपात के बराबर लाने के निर्देश दिये गये।बैठक में निर्देशित किया गया कि मतदाताओं को मतदान के लिए अधिक दूर ना जाना पड़े इसके लिए नये मतदान केन्द्र प्रस्तावित करें । नये मतदान केन्द्र प्रस्तावित करते समय इस बात का ध्यान रखा जाये कि किसी भी मतदान केन्द्र पर 200 से कम एवं 1200 से अधिक मतदाता न हो। नये मतदान केन्द्र प्रस्तावित करते समय इस बात का ध्यान रखा जाये कि परिवार विभक्त ना हो। सभी अधिकारी अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन कर लें। सभी अधिकारी इस बात का ध्यान रखें किे मतदाता सूची के पुनरीक्षण के दौरान मृत हो चुके शत प्रतिशत मतदाताओं के नाम सूची से हट जायें। जो नये मतदाता हैं उनके नाम सूची में शामिल हो जायें।बैठक में मतदाताओं के आधार डाटा संग्रहण की समीक्षा के दौरान कम संख्या में आधार डाटा संग्रहण करने वाले विधानसभा क्षेत्र बालाघाट एवं वारासिवनी के 10-10 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। पूर्व में इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले जिन बीएलओ द्वारा कारण बताओ नोटिस का अब तक जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया है उनके विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित करने के निर्देश दिये गये। मतदाता सूची के पुनरीक्षण एवं आधार डाटा संग्रहण में अच्छा काम करने वाले बीएलओ को पुरूस्कृत करने के निर्देश दिये गये।11 नवंबर को तहसील स्तर पर होगी मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य एवं आधार डाटा संग्रहण कार्य की समीक्षा के लिए 11 नवंबर को तहसील स्तर पर बीएलओ एवं सुपरवाईजर की बैठक ली जायेगी। इसके लिए अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा प्रात: 11 बजे वारासिवनी, दोपहर 01 बजे खैरलांजी एवं अपरान्ह 03 बजे कटंगी-तिरोड़ी में बीएलओ की बैठक लेंगें। इसी प्रकार अपर कलेक्टर श्री शिवगोविंद मरकाम प्रात: 11 बजे किरनापुर एवं दोपहर 02 बजे लांजी में बीएलओ की बैठक लेंगें। डिप्टी कलेक्टर श्री राहुल नायक प्रात: 10 बजे परसवाड़ा, दोपहर 01 बजे बैहर एवं अपरान्ह 03 बजे बिरसा में बीएलओ की बैठक लेंगें। डिप्टी कलेक्टर श्रीमती आयुषी जैन प्रात: 11 बजे बालाघाट एवं दोपहर 02 बजे लालबर्रा में बीएलओ की बैठक लेंगी।

Aditi News

Related posts