35.1 C
Bhopal
May 1, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

मातृभाषा हिंदी में मेडिकल की पढाई से होगा लाभ: फौजदार 

मातृभाषा हिंदी में मेडिकल की पढाई से होगा लाभ: फौजदार

कल्याणपुर स्कूल की संगोष्ठी में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान प्राप्त शिक्षक ने छात्रों को दिया मार्गदर्शन

गाडरवारा। गत दिवस क्षेत्र के चीचली ब्लॉक अंतर्गत ग्राम कल्याणपुर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ” हिंदी में ज्ञान के प्रकाश” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।

उक्त कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर हिंदी के विद्वान और मध्यप्रदेश शासन द्वारा ” राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान” प्राप्त शिक्षक विपिन बिहारी फौजदार द्वारा हिन्दी भाषा के महत्त्व पर प्रकाश डाला गया । उन्होने कहा कि मातृभाषा में मेडिकल की पढ़ाई से छात्र छात्राओं को सुगमता होगी। कार्यक्रम में संस्था प्राचार्य ओमप्रकाश कौरव द्वारा बताया गया कि पूरे भारत में सिर्फ मध्यप्रदेश ही इकलौता और पहला राज्य है जहां मेडिकल की पढ़ाई अब हिंदी भाषा में भी हो सकेगी जिससे ना केवल ग्रामीण और दूरस्थ इलाकों के युवाओं को मेडिकल की पढ़ाई में सुविधा होगी वरन् हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार में अमूल्य योगदान मिलेगा । कार्यक्रम का संचालन राजेश पटेल प्राथमिक शिक्षक द्वारा किया गया । कार्यक्रम में संस्था के समस्त छात्र छात्राओं सहित धनसिंह कौरव, नितिन दुबे, नीरज कौरव एवम् सुशांत जोशी ने अपनी सहभागिता प्रदान की ।

Aditi News

Related posts