27.9 C
Bhopal
May 8, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

राष्ट्रसेवा में लगी है होमगार्ड -संभागायुक्त श्री यादव

उज्जैन 06 दिसम्बर। जिला होमगार्ड कार्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में संभागायुक्त श्री संदीप यादव ने होमगार्ड जवानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी हो या भीषण जल आपदा या अन्य कोई प्राकृतिक आपदा, कानून व्यवस्था का निर्माण एवं अतिमहत्वपूर्ण चुनाव ड्यूटियों जैसे अनेकों महत्वपूर्ण कार्यों में होमगार्ड के सैनिक दिन-रात मेहनत व तपस्या करते हैं। इनके द्वारा दी जा रही सेवाओं का लाभ सम्पूर्ण समाज को प्राप्त होता है। 75 वर्ष पुराना यह गौरवशाली संगठन अपनी निष्काम सेवा के लिये जाना जाता है। सिंहस्थ को सफल बनाने के लिये होमगार्ड द्वारा दिये गये योगदान की सर्वत्र सराहना मिली थी। लोग आज भी तपती दोपहरी में रामघाट व अन्य स्थानों पर की गई होमगार्ड जवानों की ड्यूटियों को याद करते हैं।

ज्ञात हो कि आज होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा संगठन ने अपना 76वा स्थापना दिवस हर्ष उल्लास से मनाया, जिसमें मुख्य अतिथि संभागायुक्त श्री संदीप यादव और विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, पुलिस महानिरीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह एवं श्री महाकालेश्वर मंदिर महंत श्री विनीत गिरी उपस्थित रहे। स्वागत डिवीजनल कमाण्डेन्ट होमगार्ड श्रीमती प्रीतिबाला सिंह एवं जिला सेनानी श्री संतोष कुमार जाट ने पुष्पगुच्छ भेंटकर किया। इस अवसर पर सेरेमोनियल ड्रेस में सुसज्जित आर्कषक परेड के द्वारा मार्चपास्ट करते हुए मुख्य अतिथि को सलामी दी गई। इसके उपरांत राष्ट्रपति व गृहमंत्री का होमगार्ड स्थापना दिवस के अवसर पर संदेश का वाचन मुख्य अतिथि द्वारा किया गया।

निरीक्षण वाहन में सवार होकर संभागायुक्त ने परेड के सभी प्लाटूनों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में आर्म्स प्लाटून, महिला प्लाटून, यातायात प्लाटून व आधुनिक बचाव उपकरणों से लेस एसडीईआरएफ एवं रेस्क्यू वाहनों के प्लाटून भी सम्मिलित रहे। परेड का नेतृत्व प्लाटून कमाण्डर श्रीमती रूबी यादव व टूआईसी श्री दिलीप बामानिया के द्वारा किया गया। आर्म्स प्लाटूनों में प्रथम प्लाटून पी.सी. श्री पुष्पेन्द्र त्यागी, द्वितीय प्लाटून पी.सी. सुश्री गायत्री वर्मा, तृतीय प्लाटून पी.सी सुश्री हेमलता पाटीदार, चतुर्थ प्लाटून ए.एस.आई. श्री भैरूलाल सारेल तथा यातायात प्लाटून हवलदार श्री भीम सोलंकी के साथ ही एसडीईआरएफ वाहन प्लाटून परेड में सम्मिलित रहे। परेड के उपरांत उत्कृष्ट ड्यूटी सम्पादित करने वाले अधिकारी/जवानों को अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके उपरांत मनमोहक एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होमगार्ड जवानों द्वारा दी गई एवं एसडीईआरएफ यूनिट द्वारा आपदा प्रबंधन उपकरणों के डेमोन्स्ट्रेशन का कार्यक्रम किया गया। साथ ही सेजस्वी फाउंडेशन द्वारा जवानों के लिये स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी लाईन परिसर में किया गया। उक्त कार्यक्रम में जिला एवं संभागीय कार्यालय का समस्त स्टाफ, जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, एनसीसी केडेट्स, एक्सीलेंस स्कूल के विद्यार्थी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

15 जून 2013 में केदारनाथ में भयानक आपदा आने के उपरांत गठित हुई एसडीईआरएफ टीम के पास उपलब्ध अत्याधुनिक बचाव उपकरणों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर श्री आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल द्वारा प्रत्येक उपकरणों की कार्यविधि व उपयोगिता के बारे में विशेषज्ञ टीम से जानकारी ली गई। साथ ही उन्होंने होमगार्ड के द्वारा सम्पादित किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। जानकारी दी गई कि उज्जैन जिला अनेक नदियों से घिरा हुआ है, कालीसिंध, चंबल, गंभीर क्षिप्रा आदि नदियों में अक्सर बाढ़ के हालात उत्पन्न होते हैं, ऐसे में उज्जैन होमगार्ड और एसडीईआरएफ टीम के पास पुणे महाराष्ट्र से डीप डायविंग का अतिमहत्वपूर्ण प्रशिक्षण प्राप्त कर कुशल प्रशिक्षित गोताखोरों की टीम तैयार की है, जो कि जलजनित आपदा के समय डीपडायविंग सूट पहनकर गहरे पानी में आसानी से जा सकते हैं।

 

Aditi News

Related posts