30.1 C
Bhopal
May 7, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ की अहम बैठक खुलरी में संपन्न 25000 किसानों के साथ होगा सीएम हाउस का घेराव

रिपोर्टर – चितरंजन सिंह चौहान ( दीपक), खुलरी

राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ की अहम बैठक खुलरी में संपन्न 25000 किसानों के साथ होगा सीएम हाउस का घेराव

राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ की अति महत्वपूर्ण बैठक आज बाजार प्रांगण खुलरी में आयोजित हुई जिसमें खुलरी खंड एवं आस पास के गावो के किसानों की बड़ी संख्या उपस्थिति रही।

कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत मंचासीन अतिथियों द्वारा भगवान बलराम के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित एवं पूजन से हुई ।

तत्पश्चात संघ के संरक्षक बसंत के खेरॉनिया जिला उपाध्यक्ष यशवंत पटेल ,राजेश राजेश खेरोनीया राव राजेंद्र प्रताप सिंह एवं जिला अध्यक्ष एकम सिंह पटेल ने अपने अपने उद्बोधन के माध्यम से बैठक के उद्देश्य को लेकर विस्तार से प्रकाश डालते हुए निम्न मांगे जिनमें

सभी बैंक कर्ज माफ किए जाएं, मध्य प्रदेश में अन्य प्रदेश की तरह गन्ना नीति लागू की जाए ,सभी प्रकार के अनाज समर्थन मूल्य से नीचे ना खरीदे जाएं, बंद पड़ी ट्रांसफार्मर अनुदान योजना चालू की जाए एवं खेती के लिए 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जाए, किसान सम्मान राशि में संशोधन कर तेलंगाना राज्य की तर्ज पर दस हजार रूपए प्रति एकड़ प्रतिवर्ष दिया जाए, सरकारी कर्मचारियों की तरह किसान मजदूरों को 60 वर्ष की आयु से ₹10000 प्रति वर्ष प्रतिमाह पेंशन दी जाए किसी भी किसान मजदूर की कृषि कार्य करते हुए मृत्यु हो जाने पर पचास लाख की आर्थिक सहायता सरकार परिवार को दे आदि मांगों को लेकर आगामी 13 अगस्त को 25000 किसानों के साथ ककरा घाट से पैदल मार्च करते हुए भोपाल पहुंचकर सीएम हाउस का घेराव धरना प्रदर्शन कर किसानों की जायज मांगों को मनवाने की रणनीति पर विचार विमर्श करते हुए किसानों से सुझाव मांगे।बैठक में तय हुआ आगामी 13 अगस्त को 25,000 से अधिक संख्या में किसान मजदूर भोपाल पहुंचे इसके लिए अलग-अलग खंडों से टीम तैयार की गई है जोकि 20 से 30 गाड़ियों के समूह के साथ घर घर जाकर किसानों को आमंत्रित कर रैली में जाने के लिए प्रेरित करेंगे।कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों में जितेन जी दुबे छीतापार, बसंत जी खेरोनिया तेंदूखेड़ा, राव सीमेंद्र जी ,देवराज जी सडूमर,भट्ट जी रेगलिया बिलोनी, लालजी पांडे जी,दीपक जी चौहान,बालमुकुंद जी नेमा,जिला पंचायत सदस्य धनंजय जी पटेल,नरेश जी पटेल खुलरी, लक्ष्मी जी पटेल विजोरा, राम कुमार जी विष्कर्मा कशिखैरी की उपस्थिति रही वहीं दूसरी ओर संघ के पदाधिकारी जिनमें संघ के संरक्षक बसंत जी खेरो निया, जिला अध्यक्ष एकम सिंह जी पटेल, जिला उपाध्यक्ष यशवंत जी पटेल, तेंदूखेड़ा तहसील अध्यक्ष गिरधारी लाल जी पटेल ,मंत्री अध्यक्ष राजेश जी खेरॉनीया, गाडरवारा तहसील अध्यक्ष मुकेश जी पटेल, खंड अध्यक्ष रघुवर जी पटेल, गाडरवारा कार्यालय प्रभारी राव राजेंद्र प्रताप सिंह जी जिला मीडिया प्रभारी सतीश जी पटेल, रामेश्वर जी ममार, मीडिया प्रभारी तुलसीराम जी राठौर, घनश्याम जी चौहान एवं खुलरी इकाई के सदस्य उपस्थित रहे।कार्यक्रम में सफल मंच संचालन मनोज जी पटेल ने किया, कार्यक्रम के अंत में आभार बसंत जी पटेल ने किया।

Aditi News

Related posts