34.5 C
Bhopal
May 3, 2024
ADITI NEWS
Uncategorized

रैगांव में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न
सायं 6 बजे तक औसत 69.21 प्रतिशत हुआ मतदान, जिला निर्वाचन अधिकारी और प्रेक्षक की पैनी निगाह रही मतदान पर


सतना |  विधानसभा क्षेत्र-62 रैगांव उप निर्वाचन 2021 में शनिवार को सभी 313 मतदान केन्द्रो पर शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ। मतदान समाप्ति के निर्धारित समय 5 बजे के बाद भी रैगांव विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रो पर पूर्व से पंक्ति में खडे़ हुये अनेक मतदाताओं द्वारा देर शाम तक मतदान किया गया।
   रैगांव विधानसभा के 313 मतदान केन्द्रो पर प्रातः 7 बजे से शुरू हुये मतदान के प्रारंभ में मतदान का प्रतिशत धीमा रहा। दोपहर पश्चात् मतदाता विशेषकर महिलाये बड़ी संख्या मे घरो से निकलकर मतदान के लिये मतकेन्द्रो पर पहुंची। मतदान केन्द्र पर प्रातः 5:30 बजे से ही मॉकपोल प्रक्रिया शुरू हुई, तत्पश्चात् 7 बजे से मतदान किये जाने का क्रम शरू हुआ। विधानसभा क्षेत्र मे प्रेक्षक और जिला निर्वाचन अधिकारी ने क्रिटिकल एवं दूरस्थ मतदान केन्द्रो का सघन भ्रमण करते हये मतदान प्रकिया पर पैनी निगाह रखी। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कटेसरिया, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही, रिटर्निग आफीसर नीरज खरे, रैगांव क्षेत्र के जोनल मजिस्ट्रेट राजेश बेक, एसडीएम धीरेन्द्र सिंह, एचके धुर्वे सहित मोबाईल पुलिस दल, सेक्टर अधिकारियो द्वारा प्रभार क्षेत्रो मे सघन भ्रमण किया गया।
    जिला निर्वाचन कार्यालय के पोल डे कन्ट्रोल रूम को प्राप्त जानकारी के अनुसार रैगांव विधानसभा क्षेत्र में सायं 6 बजे तक औसत रूप से 69.21 प्रतिशत मतदान होने की सूचना प्राप्त हुई है। इसमे पुरूष मतदाताओ का प्रतिशत 69.48 और महिला मतदाताओ का प्रतिशत 68.91 प्रतिशत है। मतदान प्रतिशत के आंकडे सेक्टर अधिकारियो द्वारा सायं 6 बजे तक कन्ट्रोल रूम को दूरभाष पर दी गई रिपोर्ट के आधार पर दिये गये है। सेक्टर अधिकारियो द्वारा अपनी अंतिम रिपोर्ट रिटर्निग ऑफीसर को सौपने के पश्चात् तथा वास्तविक आंकडे पीठासीन अधिकारियो द्वारा डायरी जमा करने के पश्चात् मतलेखा पत्र की गणना के आधार पर आंकलित किये जायेगें।
समयमतदान प्रतिशतपुरूषमहिलाकुलसमय 9 बजे प्रातः14.1813.0413.74समय 11 बजे प्रातः33.9932.2233.2समय 1 बजे दोपहर44.8244.1844.52समय 3 बजे अपरान्ह56.6354.9955.86समय 5 बजे सायं66.5566.7966.66समय 6 बजे सायं69.4868.9169.21

Aditi News

Related posts