27.1 C
Bhopal
May 6, 2024
ADITI NEWS
Uncategorized

बुन्‍देली मेला में खेल प्रतिभाओं ने भी दिखाया अपना जौहर अठ्ठू, चौपर, खो खो, कबड्डी, गदबद में दिखी प्रतिभाएं

बुन्‍देली मेला में खेल प्रतिभाओं ने भी दिखाया अपना जौहर

अठ्ठू, चौपर, खो खो, कबड्डी, गदबद में दिखी प्रतिभाएं

हटा दमोह।महाशिवरात्री के अवसर पर नगर में आयोजित होने वाले पांच दिवीय बुन्‍देली मेला में हर बुन्‍देली विधा में परांगत प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया जा रहा है, प्रथम दिवस से ही खेल प्रतिभाएं अपने अपने क्षेत्र का जौहर दिखा रही है, आयोजन समिति नगर पालिका परिषद के सभी पदाधिकारी उन्‍हे के मंच ही नहीं बल्कि उनका मंच से वंदन अभिनंदन भी कर रहा है।

व्‍हालीवाल प्रतियोगिता में १६ टीमों के बीच ८ मैच खेले गये, इसमे चण्‍डी चौपरा, बटियागढ, बंशोली, पिपरिया, दमोह, कनारी, पथरिया बालक, दमोह बालक, पथरिया बालिका, विलानी बालिका, खडेरी, बोतराई, बरखेरा टीम के खिलाडियों ने अपना जौहर दिखाया।

लंगडी दौड बालक में अनीष खान प्रथम, लौकिक चौबे दूसरे एवं यश सनकत तीसरे स्‍थान पर रहे, लगडी दौड बालिका में निशा अहिरवार प्रथम, चन्‍द्रवती अहिरवार दूसरे एवं नैशीन खान तीसरे स्‍थान पर रही, चम्‍मच गदबद बालक में प्रथम अंकित रैकवार, राजेन्‍द्र बंशल दूसरे एवं सुमित पटेल तीसरे स्‍थान पर रहे, चम्‍मच गदबद बालिका वर्ग में तसमिया बी प्रथम, उमा वर्मन दूसरे एवं भारती रैकवार तीसरे स्‍थान पर रही, कुर्सी दौड शिशु वर्ग में लक्ष्‍य सनकत प्रथम, पलक यादव दूसरे व ओम कुरेरिया तीसरे स्‍थान पर रहे, कुर्सी दौड मिडिल वर्ग बालक में अनीस खान प्रथम, लौकिक चौबे दूसरे एवं यश सनकत तीसरे स्‍थान पर रहे, कुर्सी दौड मिडिल बालिका वर्ग में याचना उपाध्‍याय प्रथम, श्रद्धा कुशवाहा दूसरे एवं सोनाली रैकवार तीसरे स्‍थान पर रहे, जलेबी दौड बालक वर्ग में शुभम रैकवार प्रथम, रोहित रैकवार दूसरे एवं यशवंत रैकवार तीसरे स्‍थान पर रहे, जलेबी दौड बालिका वर्ग में रानू पटैल प्रथम, भुवानी अहिरवार दूसरे स्‍थन पर रही, कुर्सी दौड किशोरी बालिका वर्ग में सिद्धी गुप्‍ता प्रथम, भूमि नायक दूसरे एवं साक्षी पटैल तीसरे स्‍थान पर रही।

खो खो बालिका वर्ग में दमोह विजेता एवं हटा उपविजेता रही, कबड्डी बालिका वर्ग में जबलपुर प्रथम एवं दमोह उपविजेता रही, कबड्डी पुरूष वर्ग में सागर विजेता एवं दमोह उपविजेता रही,

रस्‍सी दौड में ज्‍योति बंसल प्रथम, पूजा बंशल दूसरे एवं पल्‍लवी नट तीसरे स्‍थान पर रही, बोरा दौड बालिका वर्ग में मोहिनी अहिरवर प्रथम, नंदनी जोगी दूसरे एवं नीलू अहिरवार तीसरे स्‍थान पर रही, बोरा दौड बालक वर्ग में प्रथम उज्‍जवल राय, आयुष नामदेव दूसरे एवं साहिल ठाकुर तीसरे स्‍थान पर रहे, रस्‍सी कूद बालिका वर्ग में ज्‍योति बंशल प्रथम, पूजा बंशल दूसरे, पल्‍लवी नट तीसरे स्‍थान पर रही, टीपू में प्राची पटैल प्रथम, तेजस्‍वी राय दूसरे एवं निधि अहिरवार तीसरे स्‍थान पर रही।

चित्रकला प्रतियोगिता में भूपेन्‍द्र पटैल प्रथम, आयुषी चौहान दूसरे, निकिता साहू तीसरे स्‍थान पर रहे, रंगोली प्रतियोगिता में नेहा अहिरवार प्रथम, आन्‍या जैन दूसरे एवं शारदा राजपाली तीसरे स्‍थान पर रही, मेंहदी प्रतियोगिता में प्रथम खुशी जैन, श्रेया सुहाने दूसरे स्‍थान पर एवं हर्षिता नामदेव तीसरे स्‍थान पर रही।

हमाओ नाती हमाई नातिन वेशभूषा प्रतियोगिता में ख्‍याति खुराना प्रथम, यतार्थ पाठक दूसरे एवं काजल अहिरवार तीसरे स्‍थान पर रहे, महिला कुर्सी दौड में सपना अग्रवाल प्रथम, साधना दुबे दूसरे एवं शिल्‍पा खुराना तीसरे स्‍थान पर रही, कलश सजाओ में पूनम कुर्मी प्रथम, प्रतिभा कुर्मी दूसरे एवं भारती प्रजापति तीसरे स्‍थान पर रही, बंदनवार सजाओ प्रतियोगिता में आन्‍या जैन प्रथम, नजमा खान दूसरे एवं फिजा खान तीसरे स्‍थान पर रही, हमारी बहू प्रतियोगिता में मुस्‍कान प्रथम, सुकृति दूसरे एवं करूणा तीसरे स्‍थान पर रही, हमारी बिटिया में साक्षी प्रथम, जानकी दूसरे एवं रश्मि तीसरे स्‍थान पर रही, नौनी दुलैया प्रतियोगिता में संध्‍या प्रथम, अंजली दूसरे एवं संजना तीसरे स्‍थान पर रही।

सभी प्रतियोगिताओं को सम्‍पन्‍न कराने में नगर पालिका स्‍टाफ के साथ समाजसेवी, स्‍वयं सेवी, खेलप्रेमियो का विशेष सहयोग रहा, खेल प्रतियोगिताओं में राकेश तिवारी, सुशील सेलट, राजा खान, सुन्‍दर सुमन, रमजान खान,संदीप शर्मा, शिरीष पण्‍डया, राजीव दुबे, गुल्‍ले ठाकुर, अंकित निरंजन, पायल सेलट, अनु खान, अखिलेश विश्‍वकर्मा, हरिराम अहिरवार, अफजल खान, मकसूद खान, राहुल लखेरा, रजनी, सत्‍यम सरैया, जागे असाटी, प्रदीप सोनी का विशेष सहयोग रहा, वही विविध प्रतियोगिताओं में निवेदिता दुआ, वंदना बजाज, सोनिया ग्रोवर, सरोज चौबे, कुमकुम नामदेव, संगीता राजूत, उमा अग्रवाल, अर्पणा सिंघई, मधु सराफ, शुभा अग्रवाल, शिल्‍पा ग्रोवर, श्‍वेता श्रीवास्‍वत, नेहा अग्रवाल, आभा दुबे, नीरू दुबे, सपना फौजदार, शोभना मीनू जैन, रेणुका जैन, सौम्‍या जैन, सुनंदा जैन, रश्मि पाण्‍डेय का भी सहयोग रहा।

आयोजन समिति से नगर पालिका अध्‍यक्ष शैलेन्‍द्र खटीक, उपाध्‍यक्ष प्रशांत पाठक, नीरजा हरिशंकर साहू, मीरा राजेन्‍द्र सोनी, कैलाश ताम्रकार, अंजार खान, आकिब खान एवं मुख्‍य नगरपालिका अधिकारी राजेन्‍द्र खरे ने सभी के सहयोग के प्रति आभार व्‍यक्‍त किया।

Aditi News

Related posts