25.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

विश्व उद्यमिता दिवस पर महाविद्यालय में कार्यक्रमों का आयोजन

विश्व उद्यमिता दिवस पर महाविद्यालय में कार्यक्रमों का आयोजन

आज दिनांक 21 अगस्त 2023 को शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बरेली जिला रायसेन, में विश्व उद्यमिता दिवस पर व्याख्यान और कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष श्री संदीप सिंह चौहान द्वारा विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर एवं स्वाबलंबी‌ बनने संबंधी व्याख्यान दिया। रोजगार को प्रारंभ करने के विभिन्न तरीके बताएं। संदीप चौहान द्वारा महाविद्यालय में चल रहे तीन दिवसीय योग शिविर का उद्घाटन किया एवं योग के लाभ विद्याथियों के बताए।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ नीरज दुबे द्वारा विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनने लिए प्रेरित किया, अपना रोजगार, व्यवसाय प्रारंभ करने में आ रही चुनौतियों सामना करनें के तरीके बताए। नगर के स्वावलंबी भारत अभियान के सदस्य श्री अमन जैन द्वारा स्वाबलंबी एवं आत्मनिर्भर भारत पर विभिन्न जानकारी दी, एवं स्वावलंबी भारत अभियान के अंतर्गत चलाई जा रही योजनाओं विस्तृत जानकारी दी गई। इसके साथ ही शासकीय एवं विभिन्न संगठनों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की योजनाओं पर प्रकाश डाला। अजय चौहान संस्थापक, टफ टू इजी एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड भोपाल के द्वारा व्याख्यान में बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में ट्यूशन एवं फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम उपरांत प्रशिक्षित शिक्षक तैयार कर उन्हे रोजगार दिया जाता है। शिक्षा के नए आयामों को जानकारी दी। इस अवसर पर अजय चौहान को महाविद्यालय द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

ट्रेनिंग से संबंधित रोजगार स्थापित करने की जानकारी दी गई एवं व्याख्यान दिया। पत्रिका, दैनिक समाचार के पत्रकार अनिल वर्मा के द्वारा स्वरोजगार स्थापित कैसे करें विषय पर व्याख्यान दिया गया। इस कार्यक्रम में डॉ जयंती सोनवानी, प्रॉफ एस के बक्शी, क्रीड़ा अधिकारी संतोष कुमार वर्मा, रा से यों कार्यक्रम अधिकारी एवं संचालक डॉ देवेंद्र अहिरवार द्वारा किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को वक्ताओं द्वारा उधमिता के क्षेत्र में कैसे रोजगार प्राप्त करें? और खुद को रोजगार स्थापित कर प्रदाता बने, इस संबंधी व्याख्यान दीया। दिनांक 21 अगस्त 2023 से 23 अगस्त 2030 तक महाविद्यालय परिसर में योग प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है जो कि महाविद्यालय अधिकारी श्री संतोष कुमार वर्मा द्वारा महाविद्यालय छात्र छात्राओं को योग प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।

Aditi News

Related posts