37.1 C
Bhopal
May 3, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

समाजसेवी मुकेश बसेड़िया ने आंगनबाड़ी केंद्र को प्रदान की सामग्री

समाजसेवी मुकेश बसेड़िया ने आंगनबाड़ी केंद्र को प्रदान की सामग्री
बच्चों के चेहरे पर मुस्कान से यज्ञानुभूति –बसेड़िया
मप्र शासन की एडॉप्ट इन आंगनवाड़ी योजना के अंतर्गत नगर के वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश बसेड़िया द्वारा आमपुरा आंगनवाड़ी को गोद लेकर बच्चों के शैक्षणिक व स्वाथ्य के प्रति बेहतर कार्य हेतु सक्रिय है।उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र जाकर बच्चों को पानी की बॉटल ,आकर्षक स्लेट, कलम , कॉपी, पहाड़े, पेन, कम्पास, स्केच, ड्राइंग कॉपी, पेन ,पेंसिल , टॉफी आदि शिक्षण उपयोगी सामग्री प्रदान की।साथ आंगनबाड़ी केंद्र को दीवाल घड़ी, पर्दा, शैक्षणिक चार्ट , चॉक बॉक्स, व अन्य उपयोगी सामग्री प्रदान कर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायक कार्यकर्ता को कलम डायरी प्रदान कर प्रोत्साहित किया।उपरोक्त अवसर पर श्री बसेड़िया ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र को गोद लेकर बच्चों की सेवा करने का सौभाग्य मिला है , इसे हर संभव अपनी सामर्थ्य अनुसार निभाउंगा ,खासकर बच्चो के शैक्षणिक व स्वाथ्य के प्रति उत्कृष्ट कार्य करने का प्रयास करूंगा जिससे बच्चो का सर्वागीण विकास हो सके।इस अवसर पर शिक्षा विभाग से बीएसी पवन राजोरिया ने स्व चित्रित बालपेन्टिंग प्रदान कर शुभकामनाएं प्रदान की
माध्यमिक शिक्षक मधुसूदन पटेल ने कहा कि शासन की यह योजना बच्चों के हितार्थ है मै भी अपने कार्यस्थल सागंई ग्राम में एक आँगनवाडी गोद लेकर बच्चो की सेवा कर रहा हूँ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सिराज अहमद सिद्दकी ने कहा कि बच्चों के विकास व शिक्षा में यह योजना मील का पत्थर होगी
कार्यक्रम में शिक्षको के साथ शिव केवट आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्री मति ज्योति कहार व सहायिका श्री मति मीरा केवट सहित अनेक बच्चों की उपस्थिति रही,कार्यक्रम के अंत मे पौधारोपण कर प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया।
उल्लेखनीय है कि मुकेश बसेड़िया विगत अनेक वर्षों से पिछड़े व वंचित बच्चो की शिक्षा के लिये सतत प्रयासरत है , जिसके तहत दूरस्थ वनग्रामो , पहाड़ी इलाकों, नर्मदा तटो, तीर्थ स्थलों पर बच्चों को स्वयं के खर्चे पर पठन लेखन सामग्री प्रदान कर उन्हें शिक्षा के प्रति जागरूक व प्रोत्साहित कर यथासंभव सहयोग करते है।

Aditi News

Related posts