29.5 C
Bhopal
May 5, 2024
ADITI NEWS
शिक्षा

सांईखेड़ा, सीएम राइज स्कूल में लर्निंग क्लास में हिंदी अंग्रेजी सीख रहे बच्चे

सीएम राइज स्कूल में लर्निंग क्लास में हिंदी अंग्रेजी सीख रहे बच्चे

सांईखेड़ा। नगर परिषद साईं खेड़ा के सीएम राइज स्कूल में नये शिक्षा सत्र की शुरुआत 17 अप्रैल से हो गई है.स्कूल में बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं आकर लर्निंग क्लास में हिंदी अंग्रेजी सीख रहे हैं. सीएम राइज स्कूल में 17 अप्रैल से 29 अप्रैल तक स्टुडेंट्स इंगेजमेंट प्लान के अंतर्गत लर्निंग क्लास का संचालन किया जा रहा है । सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य सी के विश्वकर्मा की पहल पर इसके लिए सीएम राइज के शिक्षकों ने हिंदी, अंग्रेजी और गणित विषय की बेसिक जानकारियों को जोड़ कर हर विषय का माड्यूल तैयार किया है। शिक्षक वेणी शंकर पटेल ने बताया कि नये शिक्षा सत्र के प्रारंभ होने पर छात्र छात्राओं को पुरानी पाठ्य पुस्तकें वितरित की गई है और बच्चों को स्कूल में हिन्दी,अंग्रेजी, गणित विषय की लर्निंग क्लास का संचालन किया किया जा रहा है। प्रातःकालीन प्रार्थना सभा में बच्चों को रोचक गतिविधियों के माध्यम से मनो रंजन किया जाता है। इसमें विद्यालय के शिक्षकों भानुप्रताप राजपूत, अखिलेश मेहरा, मोनिका राय, नेहा रावत, पूनम बसेड़िया, मनोहर सिंह पटेल, जीएस मेहरा, पुष्पा सिलावट, मनीषा चौकसे,रत्ना राजपूत, अर्चना तिवारी, दीपाली वर्मा, आदित्य द्विवेदी के निर्देशन में हर दिन मनोरंजक गतिविधियां कराई जा रही हैं। हर कालखंड के बाद संगीत शिक्षक तरूण श्रीवास्तव और रिया श्रीवास, रत्ना राजपूत, अर्चना तिवारी द्वारा संगीतमय प्रस्तुति के माध्यम से मनोरंजन कराया जाता है।अप्रैल को उपस्थित सभी विद्यार्थियों का प्री टेस्ट लिया गया, इस अवसर पर सीएम विद्यालय में नव नियुक्त शिक्षकों का परिचय सत्र भी आयोजित किया गया. विद्यालय के ऊर्जावान शिक्षक मनीष तिवारी, प्रियंका अग्रवाल, दुर्गेश शुक्ला, सरदार सिंह राजपूत, भाईजी चौधरी, हरिगोविंद पटेल,राजेंद्र चौहान , निरंजन सिंह दारिया, भवनत मेश्राम, अंशुमान सिंह,सोनल दीक्षित, सीमा कोरी, लालसिंह लोधी द्वारा प्रतिदिन बच्चों को प्रेरक उद्बोधन के साथ विषय की बारीकियां बताई जा रही है। लर्निंग कोर्स सत्र के अंतिम दिन बच्चों का पोस्ट टेस्ट लिया जाएगा. सीएम राइज स्कूल में चल रही इन गतिविधियों की सराहना की जा रही और बच्चों में भी उत्साह देखने मिल रहा है। लाइब्रेरियन रीतेश अवस्थी ने बताया कि आगामी एक म‌ई से समय केंप का आयोजन भी सीएम राइज स्कूल में किया जायेगा।

Aditi News

Related posts