34.5 C
Bhopal
May 3, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

साईंखेड़ा, आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत शा. महाविद्यालय में विचार गोष्ठी आयोजित

शासकीय महाविद्यालय साईंखेड़ा, जिला नरसिंहपुर (म. प्र.) में आज दिनांक 21 अप्रैल 2023 को आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वाधीनता के अंतर्गत भारत में सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक आयाम कैसा हो ? महाविद्यालय के प्राचार्य श्री अभिषेक ऐड के निर्देशन तथा आज़ादी के अमृत महोत्सव के संयोजक डॉ हर्षित द्विवेदी के द्वारा इस कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के पूजन के साथ हुआ। आज के कार्यक्रम की मुख्य अतिथि स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ की संयोजिका एवं इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ संगीता यादव ने अपने उद्बोधन में सभी आयामों के बारे में विस्तृत रूप से बताया तथा यह भी बताया कि 1857 की क्रांति के पहले एवं बाद में तथा 1947 के पश्चात भारत की क्या स्थिति क्या रही। इसी तारतम्य में अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष श्रीमती शशिलता नीखरा ने अपने वक्तव्य में आजादी के अमृत महोत्सव के तीन नियमों के बारे में विस्तार से बताया तथा रसायन शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने अपने वक्तव्य में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आजादी को कई पर्यायवाची शब्दों से परिभाषित किया जैसे स्वाधीनता, आजादी, स्वतंत्रता एवं स्वश्छंदता। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए आजादी के अमृत महोत्सव के संयोजक डॉ हर्षित द्विवेदी ने नौजवान आओ रे नौजवान गाओ रे लो कदम मिलाओ रि लो कदम बढ़ाओ री गीत के साथ आजादी के वीर सपूतों को याद किया एवं युवाओं के अंदर जोश जगाया तथा मंच संचालन के साथ सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में डॉ भावना यादव, डॉ बी एन मिश्रा एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक पराग श्रीवास्तव, मनीष अहिरवार, अरविंद अहिरवार, प्रशांत शर्मा, हरीश अहिरवार एवं विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।

Aditi News

Related posts