34.5 C
Bhopal
May 3, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

सांगई में फुले जयंती पर महिला शिक्षकों को किया सम्मानित 

सांगई में फुले जयंती पर महिला शिक्षकों को किया सम्मानित

गाडरवारा। गत दिवस समीपी ग्राम सांगई की एकीकृत शासकीय नवीन माध्यमिक शाला में माध्यमिक शिक्षक मधुसूदन पटैल की पहल पर देश की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर शाला के बच्चों को साउंड सिस्टम पर सावित्रीबाई फुले की जीवनी सुनाई गई। कार्यक्रम में संस्था की महिला शिक्षको श्रीमती किरणलता ठाकुर, लता कहार एवं ज्योति धानक को सम्मानित किया गया । इस मौके पर शाला के बच्चों को प्राथमिक शिक्षक सुरेश चौहान ने मूल कर्तव्य दिवस की शपथ दिलाई। कार्यक्रम को संस्था के शिक्षको ने संबोधित कर बच्चों को सावित्रीबाई फुले के जीवन से जुड़ी जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन करते हुए माध्यमिक शिक्षक मधुसूदन पटैल ने कहा कि सावित्रीबाई फुले के जीवन से हम सभी को सीखने की आवश्यकता है । उन्होंने देश मे बालिका शिक्षा के प्रोत्साहन के लिए बालिका स्कूल खुलवाए। कार्यक्रम में शिक्षक देवेंद्र ठाकुर सहित अनेक बच्चे उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts