30.1 C
Bhopal
May 7, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

सार्वजनिक स्थानों पर जलेंगे अलाव

कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने वर्तमान में ठंड के असर के दृष्टिगत नगर पालिका/नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को नगरीय क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने निर्देशों में कहा है कि नगरीय क्षेत्रों में दूर-दराज से आने वाले नागरिकों एवं आमजनों, रैनबसेरा में रूकने वाले व्यक्तियों का ठंड से बचाव किए जाने के लिए शहरी क्षेत्रों में बस स्टैंड, रेल्वे स्टेशन, अस्पतालों एवं अन्य आवश्यक सार्वजनिक स्थानों में, जहां लोगों को आना-जाना एवं रूकना पड़ता है, वहां पर ठंड से बचाव के लिए अलाव जलाए जाने की व्यवस्था की जाए ताकि ठंड के कारण जिले में स्वास्थ्य हानि न हो सके। जहां-जहां अलाव जलाये गए हैं, वहां पर पर्याप्त लकड़ी की व्यवस्था हो, इस संबंध में संबंधित नगरीय निकाय के सीएमओ मॉनिटरिंग करेंगे।

Aditi News

Related posts